RPSC Lecturer Recruitment 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती 2020 के तहत तकनीकी शिक्षा विभाग (Technical education department) में Lecturer के 39 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर आवेदन 28 नवम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसमें आवेदन की अंतिम दिनाकं 27 दिसम्बर 2020 है । इसके तहत आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या B.E./ B.Tech. या पीजी डिग्री सम्बन्धित विषय से की हुई होनी चाहिए ।
RPSC Technical Lecturer Vacancy 2020 तहत अप्लाई करने के लिए आयुसीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in है ।
इस भर्ती में चयन के एक लिखित परीक्षा आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जायेगा । चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान ग्रेड पेय-5400 के तहत 15600-39100/- रूपये देय होगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण ,RPSC Lecturer Qualification ,आयुसीमा ,आवेदन प्रक्रिया ,आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई जो की निम्नानुसार है-
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2020:पद 368
पद विवरण आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती 2020
इस भर्ती में Rajasthan Public Service Commission ने तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर के 39 पदों पर भर्ती जारी की है जिनका विषयवार विवरण तथा रिक्तियों की संख्या की जानकारी निम्नानुसार है-
पदनाम | पदों की संख्या |
लेक्चरर सिविल इंजीनियरिंग | 12 |
मैकेनिकल इंजीनियरिंग | 08 |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | 05 |
फिजिक्स | 03 |
इंग्लिश | 02 |
केमेस्ट्री | 05 |
मैथमेटिक्स | 04 |
कुल पद | 39 |

RPSC School Lecturer Vacancy 2020 Educational Qualifications (शैक्षणिक योग्यता)
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग या प्रोद्योगिकी में प्रथम श्रेणी के साथ स्नातक की डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
अगर आवेदक के पास इंजीनियरिंग और प्रोद्योगिकी में मास्टर की डिग्री है तो स्नातक अथवा मास्टर स्तर पर प्रथम श्रेणी हासिल होनी आवश्यक है ।
अथवा प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री के साथ आवेदित विषय में प्रथम श्रेणी के साथ मानविकी और विज्ञान में शिक्षण पदों के लिए मास्टर लेवल की डिग्री होनी आवश्यक है ।
अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान होना जरूरी है तथा राजस्थानी संस्कृति की समझ होनी चाहिए ।
यदि ग्रेड प्वाइंट सिस्टम को अपनाया जाता है तो सीजीपीए को नीचे के बराबर अंकों में बदल दिया जाएगा
मूल्यांकन (Grade point) | बराबर (Equivalent) |
6.25 | 55% |
6.75 | 60% |
7.25 | 65% |
7.75 | 70% |
8.25 | 75% |
आरपीएससी व्याख्याता भर्ती 2020 में आयुसीमा
इन पदों के तहत आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 21 जनवरी 2020 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-
आरक्षित वर्ग | आयुसीमा में देय छुट |
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी | 5 वर्ष |
सामान्य वर्ग तथा राजस्थान की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थी | 5 वर्ष |
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के महिला अभ्यर्थी | 10 वर्ष |
विधवा व परित्यक्ता महिला | अधिकतम आयु सीमा नही |
RPSC School Lecturer Recruitment 2020 Selection Process (चयन प्रक्रिया)
- इन पदों पर चयन के लिए एक लिखित परीक्षा (Written exam) आयोजित की जायेगी ।
- लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक साक्षात्कार (interview) का आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित उमीदवारों की एक फ़ाइनल सलेक्शन मेरिट लिस्ट बनेगी व नियुक्तियां दी जाएगी ।
आवेदन शुल्क-
आरक्षित वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 350/- रूपये |
ओबीसी / बीसी वर्ग | 250/- रूपये |
एससी / एसटी वर्ग | 150/- रूपये |
त्रुटी सुधार शुल्क | 300/- रूपये |
RPSC Lecturer Recruitment 2020 official Notification PDF File Download Here
आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।

यहाँ आपको इसका होम पेज मिलेगा जिसमें एक कॉलम होगा RPSC Online इस पर क्लिक कीजिये आगे एक कॉलम ओइर खुलेगा Apply Online का इस पर क्लिक कीजिये ।
आगे एक कॉलम और बना होगा new application portal व दूसरा कॉलम होगा old application portal अगर आपका इस वेबसाइट पर पहले से ही पंजीकरण हो चूका है तो old application portal पर क्लिक करके लॉग इन कर लीजिये अन्यथा new application portal पर क्लिक कीजिये ।
आगे आपको अपना पंजीकरण करना होगा तथा पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना ऑनलाइन चालान अपने वर्ग के हिसाब से कटवाना है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है ।
इस तरह आपका फॉर्म इस आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।