RRC Central Railway Vacancy 2022 : मध्य रेलवे में 2422 रिक्तियों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022

RRC Central Railway Vacancy 2022 : रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), मध्य रेलवे ने मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 के तहत अपरेंटिस 2422 रिक्तियों के लिए RRCCR Registration 2022 के तहत भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है । यह RRC Central Railway Bharti 2022 अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत जारी की गई है ।

Vacancy Details RRC Central Railway Vacancy 2022

इस भर्ती की पात्रता तथा मापदंडों में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में स्थित कार्यशालाओं / इकाइयों में विभिन्न ट्रेड में जारी 2422 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17 जनवरी 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है ।

इन पदों का डिवीजन वार विवरण निम्नानुसार है –

RRC Central Railway Vacancy 2022
डिवीजन/ मुंबई क्लस्टरपदों की संख्या
कैरिज और वैगन (कोचिंग) वाडी बंदर258
कल्याण डीजल शेड50
कुर्ला डीजल शेड60
सीनियर डीईई (टीआरएस) कल्याण179
सीनियर डीईई (टीआरएस) कुर्ला192
परेल वर्कशॉप313
माटुंगा वर्कशॉप547
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्यशाला, भायखला60
डिवीजन / भुसावल क्लस्टरपदों की संख्या
कैरिज और वैगन डिपो122
इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावली80
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप118
मनमाड वर्कशॉप51
टीएमडब्ल्यू नासिक रोड47
डिवीजन / पुणे क्लस्टर
कैरिज और वैगन डिपो31
डीजल लोको शेड121
डिवीजन / नागपुर क्लस्टर
इलेक्ट्रिक लोको शेड48
कैरिज और वैगन डिपो66
डिवीजन / सोलापुर क्लस्टर
कैरिज और वैगन डिपो58
कुर्दुवाड़ी कार्यशाला21
कुल पद 2422
RRC Central Railway Vacancy 2022

Read Also – SFIO Vacancy 2022 : गम्भीर धोखाधड़ी जाँच कार्यालय (एसएफआईओ) में अपर सयुंक्त निदेशक, उप निदेशक ,वरिष्ठ सहायक निदेशक, कार्यालय अधीक्षक के 75 पदों पर भर्ती

RRC Central Railway Vacancy 2022 Education Qualification

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा कम से कम 50% अंको के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

साथ ही अभ्यर्थी की NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान से सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी चाहिए ।

Indian Railway Apprenticeship 2022 Age limit

इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु कम से कम 15 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 24 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 17 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।

इस RRC Central Railway Vacancy 2022 में आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट निर्धारित है तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यह छुट 3 वर्ष निर्धारित की गई है ।

RRC Central Railway Vacancy 2022

विभिन्न वर्गो के लिए पात्र जन्म तिथि सीमा इस प्रकार होगी –

अनारक्षित वर्ग – 17/01/1998 से 17/01/2007 के बीच हुआ होना आवश्यक है ।

अनुसूचित जाति वर्ग – 17/01/1993 से 17/01/2007 के बीच हुआ होना आवश्यक है ।

अनुसूचित जनजाति – 17/01/1993 से 17/01/2007 के बीच हुआ होना आवश्यक है ।

अन्य पिछड़ा वर्ग – 17/01/1995 से 17/01/2007 के बीच हुआ होना आवश्यक है ।

RRC Central Railway Vacancy 2022

आरआरसी सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 में आवश्यक दस्तावेज

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों को आवेदन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Required Documents) की आवश्यकता होगी जिनका विवरण हम यहाँ आपको देने जा रहें है –

  • 10 वीं या इसके समकक्ष मार्कशीट
  • जन्म तिथि के प्रमाण के लिए प्रमाण पत्र
  • जिस ट्रेड में आवेदन किया है, उसके सभी सेमेस्टर की मार्कशीट
  • NCVT या SCVT द्वारा जारी आईटीआई प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र, जहां भी लागू हो
  • विकलांग उम्मीदवार के मामले में विकलांगता प्रमाण पत्र

मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन के लिए सभी वर्गो के लिए आवेदन शुल्क 100/- रूपये निर्धारित किया गया है । इस भर्ती में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/एसबीआई कलेक्ट) के द्वारा कर सकता है ।

RRC Central Railway Vacancy 2022 official Notification PDF File Download Here

How To Apply in RRC Central Railway Vacancy 2022 ?

RRC Central Railway Vacancy 2022 में आवेदन के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा उसके बाद आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा, उसे ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको अपना फॉर्म Submit कर देना है । इस तरह इस तरह आपका फॉर्म इस RRC Central Railway Vacancy 2022 ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

अभ्यर्थीगण उम्मीद करते हैं कि इस RRC Central Railway Recruitment 2022 की जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी तथा सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आपकी सहायता करेगी ।

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस भर्ती की हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक लिख सकते हैं हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे.. धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment