आरआरसी ग्रुप डी आवेदन संशोधन : रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (Railway Recruitment Cell) ने आरआरसी ग्रुप डी (01/2019) भर्ती में फोटो / हस्ताक्षर संशोधन लिंक उपलब्ध (Photo/ Signature Modification Link Available) करवा दिया है ।
आरआरसी ग्रुप डी आवेदन संशोधन सीधा लिंक कब सक्रिय होगा ?
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने एक अधिसूचना जारी कर RRC Group D Modification Link सक्रिय कर दिया है वे अभ्यर्थी जिन्होंने आरआरसी ग्रुप डी भर्ती 2019 मैं 103769 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था , तथा जिनके आवेदन में कोई त्रुटी रह गई थी उनके लिए रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) ने एक मोका और प्रदान करते हुए त्रुटी सुधार के लिए समय प्रदान किया है ।
वे आवेदक जो अपने फोटो / हस्ताक्षर में (आरआरसी ग्रुप डी आवेदन संशोधन) संशोधन अथवा आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार (Error Correction) करने के इच्छुक है ,वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के अधिकारिक लिंक पर जाकर ऑनलाइन त्रुटि सुधार कर सकते हैं । वेबसाइट का ऑफिसियल लिंक recruitapp.in निर्धारित किया गया है । इसी लिंक से आप RRC Group D Application Status 2021 भी चैक कर सकतें है ।
आरआरसी ग्रुप डी आवेदन संशोधन 2021 कब शुरू हुआ
इस RRC Group D Vacancy में आवेदन संशोधन दिनाकं 15 दिसंबर 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2021 (This Modification Link is Live From 15/12/2021, 10:00 HRS, To 26/12/2021, 23:59 HRS) निर्धारित की गई है ।

इसकी अंतिम तिथि के बाद यह लिंक निष्क्रिय हो जायेगा इसलिए अभ्यर्थीयों को सलाह दी जाती है की अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए अभी संशोधन करवा दें ताकि वेबसाइट हैंग या क्रेश जेसी समस्याओं से बचा जा सके।
RRC Group D Modification Activated Link
RRC Group D Application Status Check 2021
How to do RRC Group D Photo/Signature Modification ?
आरआरसी ग्रुप डी फोटो / हस्ताक्षर संशोधन केसे करें ? इसकी जानकारी हम आपको निचे के कॉलम में Step By Step देने जा रहें है , जिसे ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप संशोधन करें –
इस आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल लिंक recruitapp.in पर जाना होगा याद आने पर आपको एक कॉलम Link For Modification मिलेगा ।

आपको इस पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आगे नया पृष्ठ खुल जाएगा उसमें आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म दिनांक तथा नीचे दिया हुआ कैप्चा भरना होगा ।
यह प्रक्रिया पूरी करते ही आपका आवेदन पत्र आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसमें सभी डीटेल्स जो आपको सही करनी है वह ध्यान पूर्वक सुधार कर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है ।
आपका ऑनलाइन आरआरसी ग्रुप डी आवेदन संशोधन हो जाएगा, इस संशोधित आवेदन पत्र का प्रिंट आउट आपको निकाल लेना है जो कि भविष्य में आप के काम आएगा ।
इस आरआरसी ग्रुप डी आवेदन संशोधन में आवेदन से सम्बंधित अगर और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है , हम आपको जानकारी उपलब्ध कराने की हरसम्भव कोशिश करेंगे ।
प्रिय दोस्तों इस सुचना को आगे भी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी इस सरकारी रोजगार समाचार 2022 की जानकारी मिल सकें ।