आरआरसी उत्तर मध्य रेलवे भर्ती 2021आवेदन फॉर्म | RRC NCR Bharti 2021 |RRC North Central Railway Recruitment 2021 Apply online | NC Railway Recruitment 2021 | RRC North Central Railway Vacancy 2021
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (RRC) ने नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे में एक्ट अपरेंटिस (Act Apprentices) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस वेकेंसी में अपरेंटिस के कुल 1664 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 2 अगस्त 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 1 सितंबर 2021 निर्धारित है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrcpryj.org/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है ।
इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा 10वी के अंक तथा आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी तथा उसी के आधार पर चयन किया जायेगा । उसके बाद मेडिकल फिटनेस तथा फिजिकल फिटनेस चैक की जाएगी ।इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे ,शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस Hindi Job Alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
पद विवरण आरआरसी उत्तर मध्य रेलवे भर्ती 2021
रेलवे रिक्रूटमेंट सैल ने उत्तर मध्य रेलवे में विज्ञापन संख्या Advt No. 01/2021 के तहत एक्ट. अपरेंटिस के 1664 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर भर्ती पर डिवीजन के अनुसार होगी जिनका विवरण निम्नानुसार है-
डिविजन का नाम | पदों की संख्या |
प्रयागराज मैकेनिक डिपार्टमेंट | 364 |
प्रयागराज इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट | 339 |
झाँसी डिवीजन | 480 |
वर्क शॉप झाँसी | 185 |
आगरा डिवीजन | 296 |
कुल पद | 1664 |

RRC North Central Railway Act Apprentice Vacancy 2021 Educational qualification
इन पदों पर आवेदन के लिये अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिकुलेशन कक्षा कम से कम 50% अंको के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है । तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है ।
Welder (Gas & Electric), Wireman, & Carpenter – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 8वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी जरूरी है ।
आरआरसी उत्तर मध्य रेलवे भर्ती 2021 में आयुसीमा –
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयु कम से कम 15 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 24 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 1 सितंबर 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।
RRC NCR Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here
आवेदन शुल्क –
इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / चालान / ई मित्र कियोस्क का उपयोग करके ऑनलाइन कर सकतें है । इस शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है-
वर्ग | आवेदन शुल्क |
SC/ ST | कोई शुल्क नही |
PWD/ Women | कोई शुल्क नही |
अन्य वर्गो के लिए | 100/- रूपये |
आरआरसी उत्तर मध्य रेलवे भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 2 अगस्त 2021 से लेकर 1 सितंबर 2021 तक (रात 11:59 बजे तक) रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट rrcpryj.org पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस आरआरसी उत्तर मध्य रेलवे भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।