RRC Western Railway Bharti 2021: आरआरसी वेस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस की भर्ती 2021

RRC Western Railway Bharti 2021: Western Railway Recruitment Cell मुंबई ने विभिन्न डिवीजनों में अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत नामित ट्रेडों में अपरेंटिस प्रशिक्षण के लिए RRC WR Apprentice Recruitment 2021 Notification जारी की है । RRC WR Vacancy 2021 में अपरेंटिस के कुल 3591 पदों पर यह भर्ती की जा रही है । Western Railway Vacancy Apply Online दिनाकं 25 मई 2021 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 26 जून 2021 निर्धारित की गई है ।

आरआरसी वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी या 12वी कक्षा पास हो तथा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट/ कॉलेज से सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है । इन पदों पर अप्लाई करने हेतु आयुसीमा कम से कम 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 24 जून 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

इस वेकेंसी में चयन 10वी 12वी तथा आईटीआई में अर्जित अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तेयार कर किया जायेगा तथा नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) , आयुसीमा , परीक्षा सिलेबस (Exam syllabus) , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

DC Office Solan HP Recruitment 2021: कार्यालय उपायुक्त सोलन (हिमाचल प्रदेश) में 41 पदों पर भर्ती

RRC Western Railway Bharti 2021 Post Wise Details

वेस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अपने विभाग में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें कुल 3591 पदों को भरने के लिए यह वेकेंसी जारी की गई है जिनका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है-

डिवीजनपदों की संख्या
मुंबई (एमएमसीटी) डिवीजन738
वडोदरा (बीआरसी) डिवीजन489
अहमदाबाद डिवीजन611
रतलाम (आरटीएम) डिवीजन434
राजकोट (आरजेटी) डिवीजन176
भावनगर (बीवीपी) डिवीजन210
लोअर परेल (पीएल) डब्ल्यू/शॉप396
महालक्ष्मी (एमएक्स) डब्ल्यू / दुकान64
भावनगर (बीवीपी) डब्ल्यू / शॉप73
दाहोद (DHD) डब्ल्यू / दुकान187
प्रताप नगर (PRTN) डब्ल्यू/दुकान, वड़ोदरा45
साबरमती (एसबीआई) इंजीनियरिंग डब्ल्यू / शॉप, अहमदाबाद60
साबरमती (एसबीआई) सिग्नल डब्ल्यू/शॉप, अहमदाबाद25
हैड क्वाटर ऑफिस83
RRC Western Railway Bharti 2021

शैक्षणिक योग्यता –

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिक या 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए ।

डिप्लोमा – और अभ्यर्थी का किसी NCVT या SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज / संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

आयुसीमा –

RRC WR Apprentice Job में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना के लिए दिनाकं 24 जून 2021 को आधार माना जायेगा । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधितकम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।

RRC Western Railway Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here

आवेदन शुल्क –

इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य100/- रूपये
ओबीसी100/- रूपये
एससी/ एसटी/ महिला /पीडब्ल्यूडीकोई शुल्क नही

How to apply online for RRC Western Railway Bharti 2021

इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 25 मई 2021 से लेकर 26 जून 2021 (रात 11:59 बजे तक ) तक वेस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ऑफिसियल वेबसाइट rrc-wr.com पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें ।

Shere this :

Leave a Comment