RRCSER Recruitment 2022 : कार्यालय प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) में स्पोर्ट्स कोटे के तहत खिलाड़ियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।
Vacancy Datails RRCSER Recruitment 2022
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने वर्ष 2021-2022 के लिए खेल कोटे (Sports Quota) के तहत मेधावी खिलाड़ियों (Meritorious Players) के 21 पदों पर भर्ती के लिए RRCSER Recruitment 2022 की एक केन्द्रीकृत अधिसूचना जारी कर भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन (online Application Form) आमंत्रित किये है ।

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अधिसूचना पढ़ सकतें है तथा इसकी पात्रता तथा मापदंडो योग्यता रखतें है तो इसमें ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है
इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
क्रम संख्या | विभाग | ग्रेड भुगतान 2800/2400 स्तर 5/ स्तर 4 | ग्रेड भुगतान 2000/1900 स्तर 3/ स्तर 2 |
1 | तीरंदाजी | 02 | 01 |
2 | एथलेटिक्स (पुरुष) | 02 | – |
3 | बैडमिंटन (महिला) | – | 01 |
4 | बॉडी बिल्डिंग (पुरुष ) | – | 01 |
5 | बॉक्सिंग (पुरुष) | – | 01 |
6 | ब्रिड्ज | 01 | – |
7 | क्रिकेट (पुरुष) | – | 01 |
8 | जिम्नास्टिक (पुरुष) | – | 01 |
9 | हॉकी (पुरुष) | – | 01 |
10 | कब्बडी (महिला) | – | 01 |
11 | पावर लिफ्टिंग (महिला) | – | 02 |
12 | राइफल शूटिंग (पुरुष या महिला) | – | 01 |
13 | तैराकी (पुरुष) | – | 01 |
14 | टेनिस | – | 02 |
15 | वाटर पोलो | – | 01 |
16 | कुल पद | 05 | 16 |
RRCSER Recruitment 2022 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करके इसके निर्धारित पते पर भेज कर अप्लाई कर सकतें है ।

यह भर्ती रोजगार सुचना संख्या एसईआर/पीइआरएस/स्पोर्ट्स कोटा/ओए/2021-22 ( Advertisement Number SER/PERS/SPORTS QUOTA/OA/2021-22 ) के तहत जारी की गई है ।
RRCSER Recruitment 2022 Educational Qualification
ग्रेड भुगतान-2800/2400 -स्तर 5/ स्तर 4 – वाले पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ यूनिवर्सिटी से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।
ग्रेड भुगतान 2400 – इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 12वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिये तथा शोर्टहैंड (हिंदी/ अंग्रेजी ) में 80 शब्द प्रतिमिनिट की स्पीड होनी आवश्यक है । RRCSER Recruitment 2022 के सकेंत तथा दूरसंचार विभाग में इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर II के पद पर आवेदन हेतु बीएससी. (फिजिक्स) प्रथम वर्ष में उत्तीर्ण या उच्चतर माध्यमिक में 10+2 चरण में विज्ञान (फिजिक्स तथा गणित) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
ग्रेड भुगतान-2000/1900- इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
ग्रेड भुगतान-2000/1900- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा इसके समकक्ष उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार भी टेक -III के लिए आवेदन कर सकतें है । 3 साल की प्रशिक्षण अवधि से गुजरने के लिए सम्बंधित ट्रेड में अभ्यर्थी की आईटीआई की हुई होनी चाहिए ।
South Eastern Railway Recruitment Age Limit
RRCSER Recruitment 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम नही होनी तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए । आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग व अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी । जन्मतिथि के प्रमाण के लिए किस मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक कक्षा या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र की प्रति या जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथि – 3 जनवरी 2022 ।
आवेदन बंद होने की तिथि – 2 फरवरी 2022 ।
पूर्वोतर राज्यों सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, लाहोल और स्पीती जिले, और हिमाचल राज्य के चंबा जिले के उपमंडल- पांगी,अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के निवासियों के लिए RRCSER Recruitment 2022 में आवेदन की अंतिम तिथि – 11 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है ।
दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती 2022 में चयन प्रक्रिया
इस RRCSER Recruitment 2022 में चयन के लिए रेल विभाग की ट्रायल भर्ती समिति द्वारा खेल ट्रायल में प्रदर्शन एवं उसके बाद दस्तावेज सत्यापन क्या आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर चयन किया जाएगा । ट्रायल और प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए स्थान और तारीख की सूचना बाद में पात्र उम्मीदवारों को दी जाएगी ।

South Eastern Railway Recruitment 2022 Application Fees
इस RRCSER Recruitment 2022 में आवेदन शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल ऑर्डर के द्वारा या बैंक ड्राफ्ट के द्वारा करना होगा । आईपीओ या बैंक ड्राफ्ट जारी करने की तारीख इस अधिसूचना की तारीख से पहले की नही होनी चाहिए ।
तथा बैंक ड्राफ्ट या आईपीओ जीपीओ/कोलकता में देय एफए एंड सीएओ, दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रीच- 700043 के पक्ष में जारी किया हुआ होना आवश्यक है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
अनारक्षित वर्ग / अन्य पिछड़ी जाति से सम्बन्धित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 500/- रूपये ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक / विकलांग व्यक्तियों (PWD), महिलाओं , अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 250/- रूपये निर्धारित किये गये है ।

उम्मीदवारों को आईपीओ/ बैंक ड्राफ्ट में दिए गये स्थान पर अपना नाम ,पूरा पता भरना होगा । RRCSER Recruitment 2022 में अन्य किसी माध्यम से भेजे गये आवेदन शुल्क को निरस्त कर दिया जायेगा ।
How To Apply in RRCSER Recruitment 2022 ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, दक्षिण पूर्व रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाना होगा यहाँ से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है अथवा किसी सादे कागज पर इसका फोर्मेट तैयार कर लेना है ।
उम्मीदवार द्वारा अपनी सभी जानकारी इसमें नीले या काले बॉल पॉइंट से अपनी खुद की हैण्डराइटिंग में भरनी होगी तथा आवेदन सिर्फ हिंदी / अंग्रेजी भाषा में स्वीकार होंगे अन्य किसी भाषा में किये गये आवेदन पत्रों को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा ।
आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम , स्थाई पता, शैक्षणिक योग्यता, खेलों में आप किस स्तर तक खेल चुके है इत्यादि जानकारी आपको ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देनी है ।
इसके बाद हाल ही में खिंचा गया पासपोर्ट साइज फोटो जो की 3 महीने से ज्यादा पुराना ना हो तथा रंगीन हो को इसके उपर चस्पा कर देना है ।
फोटो एकदम स्पष्ट होना चाहिए तथा इस पर कोई हस्ताक्षर नही किये हुए होने चाहिए । फोटो को चिपकाना है किसी पिन या स्टेपलर से स्टेपल किया हुआ होना नही चाहिए ।
आवेदन पत्र के लिफाफे पर स्पष्ट रूप से ” वर्ष 2021-22 के लिए स्पोर्ट्स कोटा (खुला विज्ञापन) नियुक्ति के तहत आवेदन ” लिखा हुआ होना आवश्यक है ।
इसके साथ आपको अपने सभी मांगे गये शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटोकॉपी तथा स्पोर्ट्स प्रमाण पत्रों की प्रति आपको इसके साथ सलंग्न कर देनी है ।
और इस विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को इसके निर्धारित पते ” सहायक कार्मिक अधिकारी (भर्ती), रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ , बंगलो संख्या 12ए, गार्डन रीच, कोलकता 700043 (बीएनआर सेंट्रल अस्पताल के पास ) पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है ।
आवेदन पत्र डालने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सैल कार्यालय में ड्रॉप बॉक्स भी उपलब्ध करवाया गया है । अंतिम तिथि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा । इस तरह आपका फॉर्म इस दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस RRCSER Recruitment 2022 की हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक लिख सकते हैं हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे.. धन्यवाद ।