RSMSSB Exam Calendar 2022-23 : आरएसएमएसएसबी की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, इस तारीख को होगी वनपाल वनरक्षक भर्ती परीक्षा

RSMSSB Exam Calendar 2022-23 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने विभाग की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की समय सारिणी का कैलेंडर जारी कर दिया है । राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड ने समय सारिणी जारी कर 11 प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है । ये सुचना उन बेरोजगार अभ्यर्थीयों के लिए वरदान साबित होगी जो काफी समय से इन परीक्षाओं का इन्तजार कर रहे थे तथा लगातार इनकी तैयारी कर रहें है ।

राजस्थान अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड हर साल राजस्थान में विभिन्न विभागों के लिए सरकारी नौकरियों की अधिसूचना जारी करता है। RSSB द्वारा आयोजित की जाने वाली मुख्य भर्तियाँ सहायक जन सम्पर्क अधिकारी भर्ती, कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा ग्राम विकास अधिकार भर्ती, प्रयोगशाला सहायक, भर्ती कनिष्ठ अभियंता भर्ती, कृषि सहायक ,पशुधन सहायक भर्ती, राजस्व लेखाकार एंव कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा,वनपाल वनरक्षक भर्ती परीक्षा सुपरवाइजर, महिला अधिकारिता भर्ती, लिपिक ग्रेड II भर्ती तथा राजस्थान पुलिस भर्ती इत्यादि और कई अन्य हैं भर्तियों का आयोजन हर साल करता है ।

Read Also – ESIC Rajasthan Vacancy 2022 : ईएसआईसी राजस्थान भर्ती में यूडीसी, स्टेनोग्राफर और एमटीएस के 105 रिक्त पदों भर्ती शुरू

RSMSSB Exam Calendar 2022-23

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board) ने अपने राजस्थान के विभिन्न विभागों में जारी की भर्तियों की परीक्षा की सम्भावित तिथि का केलेंडर प्रकाशित कर दिया है ।

RSMSSB Exam Calendar 2022-23

वे अभ्यर्थी जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें है तथा इन परीक्षाओं की तारीखों का इन्तजार कर रहें है उनके लिए यह अधिसूचना (RSMSSB Exam Calendar 2022-23) खुशखबरी लेकर आई है । यह केलेंडर विज्ञापन संख्या क्रमांक प.RSSB/प.आ.2022/1334 तहत जारी किया गया है । इस RSMSSB Exam Calendar 2022-23 विवरण निम्नानुसार है –

क्रम संख्यापरीक्षा का नामसंभावित तिथि
1सहायक जन सम्पर्क अधिकारी भर्ती24 अप्रेल 2022
2कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा7, 8, व 9 मई 2022
3ग्राम विकास अधिकार भर्ती मुख्य परीक्षामई
4बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षामई / जून
5वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशकमई / जून
6प्रयोगशाला सहायक भर्ती4 जून 2022
7कनिष्ठ अभियंता, कृषि अभियांत्रिकी परीक्षा18 व 19 जून 2022
8पशुधन सहायक भर्ती परीक्षाजुलाई
9तहसील राजस्व लेखाकार एंव कनिष्ठ लेखाकार परीक्षासितंबर
10वनपाल भर्ती परीक्षाअक्टूबर
11वनरक्षक भर्ती परीक्षाअक्टूबर
12सुपरवाइजर, महिला अधिकारिता भर्ती परीक्षानवंबर
13 कनिष्ठ सहायक , लिपिक ग्रेड II भर्ती परीक्षादिसंबर
RSMSSB Exam Calendar 2022-23

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा कैलेंडर की खास बात

इस RSMSSB Exam Calendar 2022-23 के अनुसार इस साल के आने वाले 10 महीनों में ये बोर्ड लगभग 11 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन अपने स्तर पर करेगा । ये परीक्षाएं कम से कम 20 हजार पदों के लिए आयोजित की जायेगी तथा इनमें 40 से 50 लाख बीच अभ्यर्थी भाग लेंगे ।और विभाग की यही मंशा है की अगले 10 महीनों में इन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन कर इस लक्ष्य को हासिल कर पाये । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस सुचना के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

RSMSSB Exam Calendar 2022-23 Official Notification PDF File Download Here

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) राजस्थान के बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए मुख्य भर्ती परीक्षा निकाय है। राजस्थान में एक अन्य भर्ती विभाग “राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) भी है। राजस्थान में होने वाली तमाम भर्तियाँ यहीं दोनों विभाग सम्पन्न करवाते है ।

RSMSSB Exam Calendar 2022-23

अगर आप 10वीं पास, 12वीं पास या स्नातक पास किये हुए उम्मीदवार हैं और राजस्थान में आरएसएमएसएसबी की सरकारी नौकरी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। तो आप यह आलेख RSMSSB Exam Calendar 2022-23 पूरा पढ़ें और इस पोस्ट के माध्यम से RSMSSB परीक्षा कैलेंडर 2022-2023 के सभी नवीनतम विवरण प्राप्त करें । अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकतें है ।

Shere this :

Leave a Comment