RTE Admission 2022-23 Rajasthan | आरटीई पोर्टल 2022-23|आरटीई राजस्थान में नियम |RTE Final List 2022 23 | |RTE Portal (शिक्षा का अधिकार) |RTE Admission 2022-23 Rajasthan in Hindi| RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति | आरटीई हेल्पलाइन नंबर Rajasthan |
राजस्थान शिक्षा विभाग ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा 2022 (आरटीई अधिनियम) के अंतर्गत आरटीई प्रवेश 2022-23 राजस्थान के लिए सुचना जारी कर आरटीई पोर्टल rajpsp.nic.in पर 2022-23 आरटीआई निशुल्क एडमिशन हेतु आवेदन आमंत्रित किये है । फ्री स्कूल एडमिशन फॉर्म 2022-2023 अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।
यह भी पढ़ें – PNB Jobs Delhi 2022 : पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली में 145 पदों भर्ती, ये है जरूरी योग्यता
राज्य सरकार के आदेशनुसार प्राथमिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान ने RTE ke Tahat Admission हेतु निजी स्कूलों (Private School) में अब बच्चों का पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित करने का आदेश जारी कर दिया है। इसमें बच्चो का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाता है । इस आर्टिकल RTE Rajasthan 2022-23 में हम आपको RTE Admission 2022-23 Rajasthan से सम्बंधित आवश्यक जानकारी RTE 2022 Full Details in Hindi में देने जा रहें है इसका अवलोकन आप ध्यानपूर्वक कर लें ।
Highlights Of RTE Admission 2022-23 Rajasthan
विभाग | राजस्थान शिक्षा विभाग |
आवेदन दिनांक | 2 मई 2022 |
RTE Admission 2022-23 Rajasthan Last Date | 15 मई 2022 |
RTE Lottery Date 2022-23 | 17 मई 2022 |
आरक्षित सीट | 25% |
स्थान | राजस्थान |

आरटीई के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2022 ?
शिक्षा के अधिकार के अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत निजी विद्यालयों में निशुल्क सीट पर प्रवेश हेतु भौतिक सत्यापन (Physical Verification) के लिए एंव विद्यालयों की फीस पुनर्भरण के लिए आदेश पारित किये गये है तथा नये बच्चो के प्रवेश के लिए आदेश पारित किये गये है ।
इस योजना के अंतर्गत सरकार ने क़ानून बनाया है की प्रत्येक प्राइवेट संस्थान अपने स्कूल की कुल सीटो में से 25% सीटों पर “गरीब वर्ग” या “दुर्बल वर्ग’ के बच्चों को पहली कक्षा में निशुल्क प्रवेश देगा । तथा कक्षा 8th तक निशुल्क शिक्षा का लाभ उन बच्चो को प्रदान करेगा । इसमें 2 मई से आवेदन प्रारम्भ हो जायेंगे तथा 15 मई 2022 तक आवेदन लिंक सक्रिय रहेगा । इसके बाद ऑनलाइन वरीयताक्रम निर्धारित कर लॉटरी निकाली जायेगी ।
प्रवेश हेतु आयुसीमा
इस योजना अंतर्गत पहली कक्षा में प्रवेश हेतु विधार्थी की आयु 5 वर्ष से लेकर 7 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है तथा आयु की गणना 31 मार्च 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।

आरटीई की महत्वपूर्ण तिथियाँ
विज्ञापन जारी की तिथि | दिशा निर्देश जारी होने के तुरंत बाद |
विद्यालय प्रोफाइल अपडेट होने की तिथि | 30 अप्रेल 2022 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 2 मई से 15 मई 2022 तक |
ऑनलाइन लॉटरी जारी होने की तिथि | 17 मई 2022 |
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग | 18 मई से 25 मई 2022 |
आवेदन पत्रों की जाँच | 18 मई से 27 मई 2022 |
Correction/ reject की शिकायत करना | 18 मई से 18 जुलाई 2022 तक |
आरटीई सीट्स पर चयन शुरू करने की दिनांक | 27 मई 2022 से |
आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन करना | 18 मई से 31 मई 2022 |
आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में विद्यालय द्वारा जाँच करना | 1 जून 2022 से 4 जून 2022 तक |
पूर्व में रिपोर्टिंग से छुटे बच्चों द्वारा रिपोर्टिंग किया जाना | 1 जून 2022 से 12 जुलाई 2022 तक |
द्वितीय चरण में आवेदन पत्रों की जाँच किया जाना | 1 जून 2022 से 14 जुलाई 2022 तक |
आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन करना | 1 जून 2022 से 16 जुलाई 2022 तक |
आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में विद्यालय द्वारा जाँच करना | 1 जून 2022 से 18 जुलाई 2022 तक |
आरटीई सीट्स पर पोर्टल द्वारा स्वत: ही आवंटन की अंतिम तिथि | 20 जुलाई 2022 |

आरटीई हेतु पात्रता
इसमें आवेदन करने वाले विधार्थी की पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकतें है ।
जिनके माता पिता या विधार्थी खुद एचआईवी या केंसर से पीड़ित हो वे आवेदन के पात्र है ।
वे विधार्थी आवेदन कर सकतें है जो पिछड़ा वर्ग या अत्यंत पिछड़ा वर्ग से है तथा जिनकी पारिवारिक आय 1 लाख से कम है ।
अनाथ तथा PWD श्रेणी के बच्चे आवेदन के योग्य है ।
वे आवेदक जो राज्य की बीपीएल श्रेणी से जुड़े हुए है वे आवेदन कर सकतें है ।
RTE Documents Required in Rajasthan
जो अभ्यर्थी आरटीई 2022-23 में प्रवेश प्राप्त कर लेते है उनको RTE के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने है जिनका विवरण नीचे के कॉलम में दिया गया है –
- माता पिता का आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- अनाथ है तो अनाथालय का प्रमाण पत्र
- विकलांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र
- एचआईवी या केंसर पीड़ित है तो उसकी रिपोर्ट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण का प्रमाण पत्र
- मोबाईल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
RTE Final List 2022 23
विभाग द्वारा चयनित छात्रों की सूची इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी आप वहां जाकर इसका अवलोकन कर सकेंगे या हमारे द्वारा दिए गये लिंक पर क्लिक कर इस सूची को देख सकतें है ।
How To Apply in RTE Admission 2022-23 Rajasthan ?
इसमें आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा ।
यहाँ आपको स्कूल लॉग इन का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कर अपने पसंद के स्कूल जहाँ आप अपने बच्चे को प्रवेश दिलाना चाहते है उसको को चुन लेना है ।
आगे आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर दीजिये तथा कोई भी तथ्य छुपायें नही ।
अगले पृष्ठ में आपको मांगे गये सभी दस्तावेज़ की फोटो अपलोड कर देनी है । तथा आप इसमें अपनीसहूलियत के अनुसार 5 विद्यालय का चयन कर सकतें है ।
इस भरे हुए फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक पूर्ण कर दिहिये इस प्रकार आपका फॉर्म इस RTE Admission 2022-23 Rajasthan में अप्लाई हो जायेगा ।
आरटीई हेल्पलाइन नंबर Rajasthan – इसमें सरकार द्वारा आवेदकों के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है जिस पर कॉल कर आप आवश्यक जानकारी ले सकतें है ये नम्बर है – 011- 39589100 ।