SACRED Senior Citizen Job Portal 2021: सैक्रेड वरिष्ठ नागरिक नौकरी पोर्टल में आवेदन करें,इस प्रकार होगा फायदा

श्री नरेंद्र मोदी जी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए के SACRED Senior citizen job portal चालू कर 60 वर्ष से अधिक के रिटायर हो चुके लोग जो काम करना चाहते है उनके लिए यह सैक्रेड वरिष्ठ नागरिक नौकरी पोर्टल 2021 चालू किया है ।

What is SACRED Senior Citizen Job Portal 2021

अब लोगो के मन में सवाल उठेगा की “सैक्रेड सीनियर सिटीजन जॉब पोर्टल 2021 क्या है ? ” आपको बता दे की भारत सरकार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) के द्वारा भारत के वे वरिष्ठ नागरिक जो रिटायर हो चुके है तथा 60 वर्ष की आयु पार कर चुके है तथा अभी भी कार्य करने के इच्छुक है ।

SACRED Senior Citizen Job Portal

उनके लिए यह Senior able citizens for re-employment in Dignity ( SACRED ) सीनियर सिटीजन पोर्टल चालू किया गया है । इसके द्वारा केंद्र सरकार इस पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के लिए काम उपलब्ध करवाएगी ।

यह पोर्टल वरिष्ठ नागरिकों को जो काम करने के इच्छुक हैं उनको समर्पित रोजगार कार्यालय मैं पंजीकृत करेगा तथा उनकी योग्यता अनुसार जॉब मुहैया करवाएगा ।

Read Also – Rajasthan GK for Patwari Exam 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

सैक्रेड सीनियर सिटीजन जॉब पोर्टल 2021 का उद्देश्य

Purpose of Sacred Senior Citizen Job Portal 2021 – इस योजना का मुख्य उद्देश्य है 60 वर्ष की आयु पार कर चुके हुए बुजुर्ग नागरिक जो रिटायर हो चुके हैं तथा अभी भी कार्य करने की इच्छुक हैं उन को एक मंच पर लाकर रोजगार उपलब्ध करवाना ।

इस SACRED Senior citizen job portal में आवेदन के इच्छुक लोगो के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के सचिव आर. सुब्रमण्यम का कहना है की हमारे देश में रिटायर हो चुके लोग जो काम करना चाहते हैं उनकी कमी नहीं है तथा उनको एक मंच पर लाकर उनकी योग्यता, शिक्षा, कौशल, के अनुसार काम उपलब्ध करवाना हमारा कर्तव्य है ।

सैक्रेड वरिष्ठ नागरिक नौकरी पोर्टल 2021 में सरकार का योगदान

भारत सरकार ने एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की स्थापना के लिए गठित की गई एक अंतर मंत्रालयी समिति ने इस पोर्टल के रखरखाव व देखभाल के लिए कुल बजट 60 करोड़ पारित किया था तथा 10 करोड़ रुपए अलग से जारी किए हैं ।

Sacred Senior Citizen Job Portal

साथ ही भारत सरकार ने विभिन्न उद्योग संघों को इस पोर्टल पर है रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आमंत्रित किया है जिनमें से मुख्य उद्योग संघ भारतीय उद्योग परिसंघ , एसोसिएशंस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इत्यादि है । यह उद्योग इस SACRED Senior Citizen Job Portal पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के रोजगार उपलब्ध करवाएंगे ।

सैक्रेड सीनियर सिटीजन जॉब पोर्टल 2021 में आवेदन कब व कैसे होगा ?

SACRED Senior Citizen Job Portal में पंजीकरण 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसमें पंजीकरण के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sacred.dosje.gov.in पर जाना होगा ।

SACRED Senior Citizen Job Portal

इस वेबसाइट का होम पेज आपको मिलेगा इस पेज पर एक कॉलम होगा रजिस्ट्रेशन का उस पर क्लिक कीजिए क्लिक करते ही आग एक नया पेज खुल जाएगा ।

नया पेज आपका पंजीकरण फॉर्म होगा उसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इत्यादि आपको भरनी होगी जो कि अनिवार्य है ।

तथा उसी पेज में आपसे पूछा जाएगा कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं जैसे सरकारी क्षेत्र या प्राइवेट क्षेत्र तथा वही आपसे पूछा जाएगा कि आप किस क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं जैसे कृषि या बैंकिंग या डिफेंस या अन्य कार्यों में जाना चाहते हैं ।

आगे आपको एक कॉलम मिलेगा सीनियर सिटीजन का मैं भी आपको अपना नाम ,पता, ईमेल एड्रेस तथा अपने कार्य अनुभव और आपकी स्किल के बारे में लिखना होगा और आपके कार्य अनुभव तथा अन्य दस्तावेज आपको इस वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे ।

इसके बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है इस तरह आप का पंजीकरण इस SACRED Senior Citizen Job Portal पर हो जाएगा ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमारा यह SACRED Senior Citizen Job Portal पर लिखा लेख आपको पसंद आया होगा फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।

हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश करेंगे । आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को आगे भी शेयर करें ताकि औरों को भी इसकी जानकारी मिल सके,,,, धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment