SAIL 2023 Recruitment : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली है 244 पदों पर भर्ती

SAIL 2023 Recruitment : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सलाहकार, चिकित्सा अधिकारी, सहायक प्रबंधक, प्रबंधन प्रशिक्षु इत्यादि के 244 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती के तहत सलाहकारों के 10 पदों, चिकित्सा अधिकारियों के 10 पद, चिकित्सा अधिकारियों के 3 पद. मैनेजमेंट ट्रेनी टेक के 3 पद, सहायक प्रबंधक के 4 पद को भरा जायेगा ।

ऑपरेटर सह तकनीशियन प्रशिक्षु के 87 पद, खनन फोरमैन के 9 पद, सर्वेयर के 6 पद, खनन मेट के 20 पद, खनन फोरमैन के 34 पद और अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी के 50 पद तथा अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी 8 पद निर्धारित किये गये है ।

सेल भर्ती 2023 में अगर आप आवेदन के इच्छुक है तो आपको चाहिये की इसकी निर्धारित योग्यता में पात्रता रखते हो तथा इसके नियमों पर खरा उतरते हो ।

SAIL Recruitment 2023 में Application form Apply online करना चाहते है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sailcareers.com पर या sail.co.in पर जाकर कर सकते है ।

Haryana Police Constable Recruitment 2023 : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

TATA Steel 2023 Recruitment में आप आवेदन दिनांक 24 मार्च से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 15 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है ।

SAIL 2023 Recruitment Eligibility

Steel Authority of India Limited Recruitment 2023 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीबीएस/बीई/बीटेक/डीएनबी की हुई होनी आवश्यक है ।

आयुसीमा में अभ्यर्थी की Age कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 41 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इस SAIL 2023 Recruitment में आरक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को आयुसीमा में छुट मिलेगी ।

CPRI Recruitment 2023 Notification : केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान भर्ती में आवेदन 25 मार्च से शुरू

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतन (Pay Scale) सलाहकार पद के लिए 80,000 – 2,20,000/- रूपये, चिकित्सा अधिकारी के लिए 50,000 – 1,60,000 / – रूपये, चिकित्सा अधिकारी (ओएचएस) के लिए 50,000 – 1,60,000/- रूपये, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 60,000 – 1,80,000/- रूपये तथा प्रबंधन प्रशिक्षु तकनीकी (पर्यावरण) के पद हेतु 60,000 – 1,80,000 / – रूपये प्रदान किये जायेंगे ।

आवेदन शुल्क का भुगतान सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 700/- रूपये करना होगा तथा अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / विकलांग तथा महिलाओं को 200/- रूपये करना होगा ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

How To Apply in SAIL 2023 Recruitment ?

आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sailcareers.com पर जायें तथा वहन से Apply online के विकल्प के द्वारा अपना आवेदन पत्र भर दें तथा आवश्यक दस्तावेज की कॉपी इसमें अपलोड कर दें । अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें ।

Shere this :

Leave a Comment