सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2021: झुंझुनू सैनिक स्कूल ने Sainik School Jhunjhunu Vacancy 2021 के तहत Army School Jhunjhunu Bharti 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसके तहत लेखाकार, पीईएम / पीटीआई और मैट्रॉन, आया, नर्सिंग सहायक / बहन, वार्ड बॉय, सामान्य कर्मचारी, काउंसलर के 13 पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञापन जारी किया गया है । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 6 मार्च 2021 से शुरू हो चुके तथा इसकी अंतिम तिथि 27 मार्च 2021 निर्धारित है । इसमें आवेदन के लिए Sainik School Jhunjhunu Website जो की ssjhunjhunu.com है पर जाना होगा ।
SS Jhunjhunu Recruitment 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण हमने इसी आर्टिकल में विस्तृत रूप से दिया है जो की आप निचे के पेराग्राफ में देख सकतें है । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तथा वर्ष तथा 21 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 31 मार्च 2021 आधार मान कर की जाएगी ।
Sainik School Jhunjhunu Job 2021 में चयन के लिए स्कूल द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थीयों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा तथा बाद में इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा तथा बाद में नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,Sainik School Jhunjhunu Admit Card,आवेदन शुल्क, आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
यूपीएससी इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2021:अंतिम तिथि 24 मार्च 2021
पद विवरण सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2021
Sainik School Jhunjhunu ने अपने विभाग में खाली हुए पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में लेखाकार, पीईएम / पीटीआई और मैट्रॉन, अया, नर्सिंग सहायक / बहन, वार्ड बॉय, सामान्य कर्मचारी, काउंसलर के कुल 13 पदों के लिए यह भर्ती शुरू की गई है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
अकाउंटेंट (रेगुलर) | 01 |
PEM/ PTI कम मेटरोन (Contractual) | 01 |
सामान्य कर्मचारी महिला (आया) | 02 |
नर्सिंग असिस्टेंट / सिस्टर (Contractual) महिला | 01 |
वार्ड बॉय (Contractual) | 02 |
सामान्य कर्मचारी (Contractual) | 05 |
काउंसलर | 01 |

Jhunjhunu Military School Vacancy 2021 में शैक्षणिक योग्यता
- अकाउंटेंट (रेगुलर)- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की B.COM. अकाउंटिंग डिग्री डबल एंट्री सिस्टम से की हुई होनी आवश्यक है । साथ ही किसी प्रतिष्ठत निजी संगठन में डबल-एंट्री सिस्टम में खातों की हैंडलिंग और रखरखाव की जानकारी होनी आवश्यक है ।
- PEM/ PTI कम मेटरोन (Contractual)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B PED का 4 वर्षीय कोर्स या ग्रेजुएशन (3 वर्ष) साथ में एक साल B PED डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
- सामान्य कर्मचारी महिला (आया) – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
- नर्सिंग असिस्टेंट / सिस्टर (Contractual) महिला- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज से नर्सिंग का डिप्लोमा, डिग्री कम से कम 40% अंकों के साथ की हुई होनी आवश्यक है । तथा इस फिल्ड में काम करने का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है ।
- वार्ड बॉय (Contractual)- मैट्रिकुलेशन की हुई हो तथा अंग्रेजी में समझाने में पारगंत हो ।
- सामान्य कर्मचारी (Contractual)- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
- काउंसलर- अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय काउंसलिंग में डिप्लोमा किया हुआ हो तथा मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री की हुई हों आवश्यक है ।

सैनिक स्कूल वेकेंसी 2021 में आयुसीमा
इन लेखाकार, आया, नर्सिंग सहायक / बहन, वार्ड बॉय, सामान्य कर्मचारी के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है तथा अधिकतम आयु 50 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए ।
PEM/ PTI कम मेटरोन (Contractual)/काउंसलर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी जरूरी है तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 31 मार्च 2021 आधार मान कर की जाएगी ।
Sainik School Jhunjhunu Vacancy Notification pdf File Download Here
आर्मी स्कूल भर्ती झुंझुनू 2021 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थीयों को डिमांड ड्राफ्ट द्वारा करना होगा जो की बैंक द्वारा जारी किया हुआ हो तथा सैनिक स्कूल झुंझुनू के प्राचार्य के पक्ष में देय हो । आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है ।
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल | 500/-रूपये |
ओबीसी | 500/-रूपये |
एससी / एसटी | 250/-रूपये |
सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssjhunjhunu.com पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद आपको यहाँ से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा तथा इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है । और अपने समस्त मागे गये सभी शैक्षणिक दस्तावेजों / प्रमाण पत्र और स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ स्कूल वेबसाइट के “भर्ती” टैब में उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर केवल ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल झुंझुनू राजस्थान पते पर भेजना होगा । इस तरह आपका फॉर्म इस सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।