Samagra Shiksha Chandigarh Recruitment 2022 : समग्र शिक्षा चंडीगढ़ भर्ती में आवेदन शुरू, ये है अंतिम तिथि

समग्र शिक्षा चंडीगढ़ भर्ती : चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । SSA Chandigarh TGT Vacancy में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के कुल 90 पदों पर भर्ती के लिए या विज्ञप्ति जारी की गई है. यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या 01/2022 के तहत जारी की गई है ।

Samagra Shiksha Chandigarh Vacancy 2022 में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी निर्धारित योग्यताओं में पात्रता रखते वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssa.nic.in recruitment 2022 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इन पदों पर आवेदन दिनांक 12 सितंबर से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है ।

Samagra Shiksha Chandigarh Bharti 2022 में उम्मीदवार के पास आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक आवश्यक योग्यता प्राप्त की हुई होनी चाहिए । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।

आवेदकों को समग्र शिक्षा चंडीगढ़ भर्ती 2022 की अधिसूचना के बारे में पूरी जानकारी अभ्यर्थियों को पता होनी चाहिए । इसके लिए हमने नीचे दी गई तालिका में भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी का उल्लेख किया है और आपको प्रदान की गई सभी महत्वपूर्ण विवरणों का पालन ध्यानपूर्वक करना होगा ।

यह भी पढ़ें : Dogra Regimental Centre Ayodhya Recruitment : डोगरा रेजिमेंटल सेंटर अयोध्या कैंट में 10वीं पास की बंपर भर्ती, आवेदन ऑफलाइन

समग्र शिक्षा चंडीगढ़ भर्ती में पदों का विवरण

इसमें जारी किये गये पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले इसके पदों के विवरण के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लेनी चाहिए जो की अधिसूचना में इस प्रकार दिया गया है –

पद का नामसामान्य वर्गअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिआर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग
कुल पद
टीजीटी-अंग्रेजी0705030217
टीजीटी हिंदी02001003
टीजीटी पंजाबी0200002
TGT गणित704040217
टीजीटी विज्ञान (गैर-
चिकित्सा)
1408060331
टीजीटी विज्ञान
(चिकित्सा)
03010004
टीजीटी सामाजिक
अध्ययन
0704030216
कुल पद4222170990
समग्र शिक्षा चंडीगढ़ भर्ती

SSA Chandigarh Vacancy 2022 Education Qualification

अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । आवेदक का सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी- पेपर- II) पास की हुई होनी चाहिए । अथवा

4 साल एकीकृत बीएबीएड। / बी.एससी.बी.एड. या प्रासंगिक के साथ समकक्ष पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त विषयों या समकक्ष पाठ्यक्रम में कम से कम 50% अंकों के साथ पास किया हुआ हो । सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-पेपर- II) पास की हुई हो ।

समग्र शिक्षा चंडीगढ़ भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

समग्र शिक्षा चंडीगढ़ भर्ती में आयुसीमा

आवेदक की आयु 01.01.2022 तक 21 से 37 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है तथा एससी/ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्ग को भारत का सरकार/चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।

Samagra Shiksha Chandigarh Recruitment 2022

समग्र शिक्षा चंडीगढ़ भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन भरने और जमा करवाने की प्रारम्भिक तिथि – 12.09.2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 03.10.2022

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 06.10.2022

उन उम्मीदवारों की “शुल्क पुष्टि सूची” का प्रदर्शन जो निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन और शुल्क जमा करें – 14.10.2022

द्वारा अधिसूचित / अपलोड की जाने वाली लिखित परीक्षा की अनुसूची – 26.10.2022

यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

समग्र शिक्षा चंडीगढ़ भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?

इसमें आवेदन के लिए आपको सबसे पहले चंडीगढ़ शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट ssachd.nic.in पर जाना है यहाँ आपको इसका होम पेज मिलेगा जहाँ Apply online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कर Application Form खोल लीजिये ।

उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, स्थाई पता, सम्पर्क माध्यम इत्यादि ध्यानपूर्वक आपको इसमें भर देनी है । इसके बाद अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस समग्र शिक्षा चंडीगढ़ भर्ती 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment