Satluj Jal Vidyut Nigam Recruitment : सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) ने फील्ड इलेक्ट्रीशियन, फील्ड फिटर, फील्ड वेल्डर के 70 पदों पर भर्ती के लिए एसजेवीएन भर्ती 2022-23 की अधिसूचना जारी की है । इसमें आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे SJVN official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी एक बार SJVN Recruitment Notification का अवलोकन अवश्य कर लें ।
Satluj Jal Vidyut Nigam Recruitment Vacancy Details
सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा इलेक्ट्रिशियन इत्यादि के 70 पदों पर भर्ती हेतु योग्य महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमत्रित किये गये है । इसमें पदों का विवरण इस प्रकार है –
ट्रेड | पद | संख्या | हिमाचल प्रदेश परियोजनाओं /कार्यालयों | ब्रिटेन/ एनएमएचईपी परियोजनाओं/ कार्यालय |
इलेक्ट्रीशियन | फील्ड इलेक्ट्रीशियन | 40 | 35 | 5 |
फिटर | फील्ड फिटर | 18 | 15 | 3 |
वेल्डर | फील्ड वेल्डर | 12 | 10 | 2 |
कुल पद | – | 70 | 60 | 10 |
Satluj Jal Vidyut Nigam Recruitment 2023 Eligibility
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) तथा आयुसीमा (Age Limit) का विवरण आप इसकी अधिकारिक अधिसूचना तथा नीचे दी गई टेबल में देख सकते है । SJVN Recruitment में आयु की बात करें तो इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें ।
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता | आयुसीमा |
Field इलेक्ट्रीशियन | इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई | 18 से 30 वर्ष |
Field फिटर | फिटर ट्रेड में आईटीआई | 18 से 30 वर्ष |
फील्ड वेल्डर | वेल्डर ट्रेड में आईटीआई | 18 से 30 वर्ष |
आयुसीमा में आरक्षण :- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के लिए ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट ।
शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए जो सामान्य श्रेणी के है उनको ऊपरी आयु में 10 वर्ष की छूट है ।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) नॉन क्रीमीलेयर को उपरी आयुसीमा में 3 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी ।
जम्मू और कश्मीर राज्य में आमतौर पर अधिवासित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट है ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23 | यहाँ क्लिक करें |
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 | यहाँ क्लिक करें |
Supreme Court Assistant Recruitment 2022 Notification | यहाँ क्लिक करें |
सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियाँ
निगम द्वारा इस वेकेंसी के लिए कुछ महत्वपूर्ण रहने वाली तिथियों का ऐलान किया गया है जिसका विवरण इस प्रकार है –
ऑनलाइन आवेदन करने प्रारम्भिक तिथि – 27-12-2022 ।
आवेदन शुल्क भुगतान की प्रथम तिथि – 27-12-2022 ।
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16-01-2023 ।
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 16-01-2023 ।

Satluj Jal Vidyut Nigam Vacancy Application Fees
अभ्यर्थी को इस वेकेंसी में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ फोन पे) से करना होगा जिसका विवरण आप नीचे के कॉलम में देख सकते है –
सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग – 200/- रूपये और 18% जीएसटी ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।
How To Apply in Satluj Jal Vidyut Nigam Recruitment ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sjvn.nic.in पर जायें तथा वहां apply online के विकल्प पर क्लिक कर अपना फॉर्म खोल लें । उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा आगे अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दें । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस Satluj Jal Vidyut Nigam Recruitment अप्लाई हो जायेगा ।