एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020: 8500 पदों पर आवेदन शुरू

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने SBI Apprentice Recruitment 2020 के तहत अप्रेंटिस के 8500 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । SBI Apprentice Bharti Online Apply के लिए आवेदन दिनाकं 20 नवम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 10 दिसम्बर 2020 है । इसमें आवश्यक शैक्षणिक योग्यता स्नातक (ग्रेजुएशन) निर्धारित है । इसमें आवेदन के लिए आवश्यक आयुसीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा। आयु की गणना 31 अक्टूबर 2020 को आधार मान कर की जायेगी।

एसबीआई भर्ती 2020में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in है ।इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा ली जाएगी जिसमें पास हुए उम्मीदवारों का स्थानीय भाषा परीक्षण लिया जायेगा । ये परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित किये जाने की सम्भावना है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसें पद विवरण , आयुसीमा ,शैक्षणिक योग्यता ,आवेदन कैसें करें , आवेदन शुल्क आदि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर विस्तृत रूप से दी गई है ।

भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020: SBI PO Recruitment 2020

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 की हाईलाइट्स

विभागState Bank of India
विज्ञापन संख्याCRPD/APPR/2020-21/07
पदनामअप्रेंटिस
पदों की संख्या8500
आवेदन दिनाकं20 नवम्बर 2020 से 10 दिसम्बर 2020 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा , स्थानीय भाषा परीक्षण
ऑफिसियल वेबसाइटsbi.co.in

SBI Apprentice Recruitment 2020 में पदों का विवरण

राज्यभाषापद संख्या
गुजरातगुजराती480
आंध्रप्रदेशतेलगु/उर्दू620
कर्नाटकाकन्नड़600
मध्यप्रदेशहिंदी430
छतीसगढ़हिंदी90
पश्चिम बंगालबंगाली/नेपाली480
उड़ीसाउड़िया400
हिमाचल प्रदेशहिंदी130
हरियाणाहिंदी/पंजाबी162
पंजाबपंजाबी /हिंदी260
तमिलनाडुतमिल470
पोंडिचेरीतमिल06
दिल्लीहिंदी07
उतराखंडहिंदी269
तेलंगानातेलगु/उर्दू460
राजस्थानहिंदी720
केरलामलयालम141
उत्तरप्रदेशहिंदी/उर्दू1206
महाराष्ट्रमराठी644
अरुणाचल प्रदेशइंग्लिश25
असमअसमी/बंगाली/बोडो90
मणिपुरमणिपुरी12
मेघालयइंग्लिश/गारो/खासी40
मिज़ोरममिज़ो18
नागालैंडइंग्लिश35
त्रिपुराबंगाली / कोकबोरोक30
बिहारहिंदी/ उर्दू475
झारखंडहिंदी/संथाली200

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 में शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
अथवा अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

स्नातक अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी को ये सुचना दी जाती है की अंतिम वर्ष पास के दस्तावेज 31 अक्टूबर 2020 से पहले के हासिल किये हुए होने चाहिए अन्यथा वे इसमें आवेदन नही कर पाएंगे ।

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020

SBI Bank Bharti 2020 में आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आयुसीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

आयु की गणना 31 अक्टूबर 2020 तक की जायेगी । यानी की अभ्यर्थी का जन्म 1 नवम्बर 1992 से पहले नही हुआ होना चाहिये और ना ही 31 अक्टूबर 2000 के बाद हुआ होना चाहिए ।

आरक्षित वर्गो(OBC,SC, ST, PWD, EWS) को केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा ।

SBI Apprentice Recruitment 2020 Application fee (आवेदन शुल्क )

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य300/- रूपये
OBC/ EWS/300/- रूपये
SC/ST/ PWDकोई शुल्क नही

SBI Apprentice Recruitment Selection Process & structure of online written examination ( चयन प्रक्रिया व परीक्षा का प्रारूप)

इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा तथा स्थानीय भाषा परीक्षण किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को इसमें नियुक्ति दी जाएगी परीक्षा का प्रारूप कैसा होगा उसका विवरण निम्नानुसार है –

क्रम स.परीक्षण का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
1.सामान्य / वित्तीय जागरूकता252515
2.सामान्य अंग्रेजी252515
3.क्वांट एप्टीट्यूड252515
4.रीज़निंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड252515
कुल1001001 घंटा

SBI Apprentice Bharti 2020 official notification PDF File Download Here

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा ।
यहाँ जाने पर इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जिसमें एक तरफ कोलम बना होगा कैरियर का उस पर क्लिक कीजिये । क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुलेगा जिसमें एक कॉलम और बना होगा letest announcemnts इस पर क्लिक कीजिये ।
क्लिक करते ही आगे एक नया पृष्ठ और खुलेगा जिसमें एक कॉलम और बना होगा engagement of Apprentices उसके नीचे एक कॉलम होगा apply online का उस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आगे एक कॉलम और बना होगा ।


यहाँ आपको पहले अपना पंजीकरण करना होगा अगर आपका पंजीकरण पहले से ही हो गया है तो आप सीधा लॉग इन कर सकते है ।

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020

पंजीकरण करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकरी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म submit कर देना है ।
इस तरह आपका फॉर्म इस एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment