SBI Bank Job Vacancy 2022 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है । इसमें विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/2022-23/14/16/13 के तहत कुल 714 पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञप्ति जारी की गई है । इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31 अगस्त से शुरु हो चुके है ।
SBI Specialist Cadre Officer Online Form 2022 अप्लाई करने के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी अंतिम तिथि 20 सितंबर 2022 से पहले पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस के लिए अनुबंध के आधार पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स की भर्ती के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह वेकेंसी जारी की है । इन पदों पर चयन के लिए बैंक द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए पहले उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर शोर्टलिस्ट किया जायेगा ।
साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को बुलाने का बैंक का निर्णय अंतिम होगा । बैंक की तरफ से कोई पत्राचार नहीं किया जायेगा अभ्यर्थी तमाम सुचना इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से देख सकते है । उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस रिक्ति के लिए नीचे दिए गए Job Alert 2022 के विवरण और पात्रता मानदंड को पढ़ें । अभ्यर्थी को अपनी पात्रता यानी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें अनुभव इत्यादि की आवेदन से पूर्व जांच करनी चाहिए ।
SBI Bank Job Vacancy 2022 Post Details
State Bank Of India द्वारा अपने विभाग में स्पेस्लिस्ट कैडर के 714 पदों पर भर्ती के लिए योग्य महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. उल्लेखित आरक्षित रिक्तियों सहित रिक्तियों की संख्या अंतिम रूप से जारी की गई है और बैंक की वास्तविक आवश्यकता के अनुसार भिन्न हो सकती है. इसमें पदों का विवरण निम्नुसार है –

पदनाम | पदों की संख्या |
मैनेजर (बिजिनेस प्रोसेस) | 01 |
सेंट्रल ऑपरेशंस टीम – सपोर्ट | 02 |
मैनेजर (बिजिनेस डेवलपमेंट) | 02 |
परियोजना विकास प्रबंधक (व्यवसाय) | 02 |
संबंधी प्रबंधक | 335 |
निवेश अधिकारी | 52 |
वरिष्ठ संबंध प्रबंधन | 147 |
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) | 37 |
क्षेत्रीय प्रमुख | 12 |
ग्राहक संबंध कार्यकारी | 75 |
प्रबंधक (डेटा वैज्ञानिक विशेषज्ञ) | 11 |
उप. प्रबंधक (डेटा वैज्ञानिक विशेषज्ञ) | 05 |
सिस्टम ऑफिसर (स्पेशलिस्ट)- i. डेटाबेस प्रशासक ii. आवेदन प्रशासक iii. कार्यकारी प्रबंधक | 03 |
सहायक प्रबंधक (डॉट नेट डेवलपर) | 05 |
उप प्रबंधक (डॉट नेट डेवलपर) | 04 |
सहायक प्रबंधक (जावा डेवलपर) | 04 |
उप प्रबंधक (जावा डेवलपर) | 04 |
उप प्रबंधक (एआई / एमएल डेवलपर) | 01 |
सहायक प्रबंधक (विंडोज प्रशासक) | 02 |
सहायक प्रबंधक (लिनक्स प्रशासक) | 02 |
उप प्रबंधक (डेटाबेस प्रशासक) | 01 |
उप प्रबंधक (एप्लिकेशन सर्वर प्रशासक) | 01 |
उप प्रबंधक (स्वचालन परीक्षण अभियंता) | 01 |
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (बुनियादी ढांचा संचालन) | 01 |
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (DevOps) | 01 |
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (क्लाउड नेटिव इंजीनियर) | 01 |
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (उभरती प्रौद्योगिकी) | 01 |
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (माइक्रोसर्विसेज डेवलपर) | 01 |

SBI Bank Job Vacancy 2022 Educational Qualifications
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय से MBA/ PGDM, PG डिग्री, IT/डेटा साइंस/मशीन लर्निंग B. Tech/ B.E./ M. Tech/ M.E. (कंप्यूटर साइंस), आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / मशीन लर्निंग / बी टेक / बीई / एम टेक / एमई (कंप्यूटर साइंस), बीई/बी.टेक/एमसीए/एम.टेक/एमएससी (कंप्यूटर साइंस/इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2022 आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिनका विवरण आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकते है । इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।
How To Apply in SBI Bank Job Vacancy 2022 ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा यहाँ आपको Apply online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कर अपना आवेदन पत्र खोल ले. उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दीजिये तथा अपने दस्तावेज उसमें अपलोड कर दीजिये । इस प्रकार आपका फॉर्म इस SBI Bank Job Vacancy 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।