SBI Bank PO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2056 पदों पर भर्ती,ऐसे करें आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), केंद्रीय भर्ती एवं पदोन्नति विभाग, निगम केंद्र, मुंबई ने SBI Bank PO Recruitment के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2056 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।

Application For Recruitment of Probationary officers in State Bank of India | sbi po exam date 2021-22 notification | SBI PO 2021 application form apply online |

Highlights of SBI Bank PO Recruitment 2021

विभागState Bank of India
विज्ञापन संख्याAdvt No: CRPD/PO/2021-22/18
पदनामप्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO Post 2021)
पदों की संख्या2056
आवेदन दिनाकं5 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटsbi.co.in
SBI Bank PO Recruitment

Read Also – SSC Selection Posts Bharti 2021: कर्मचारी चयन आयोग में निकली है 3261 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021

भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2021 में पद विवरण

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने विभाग में प्रोबेशनरी ऑफीसर (Probationary Officer) के कुल 2056 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । यहाँ आपको हम बतायेंगे की इस भर्ती में चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन केसे करें, SBI PO 2021 Recruitment Process क्या रहेगी ।

इस SBI Bank PO Recruitment में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर इसकी SBI PO Apply online Last Date 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इन पदों का वर्ग वार विवरण निम्नानुसार है –

वर्ग / पदनाम रिक्तियों की संख्या (रेगुलर)बैकलॉग
जनरल प्रोबेशनरी ऑफीसर810
ओबीसी प्रोबेशनरी ऑफीसर54020
एससी प्रोबेशनरी ऑफीसर30024
एसटी प्रोबेशनरी ऑफीसर15012
इडब्ल्यूएस प्रोबेशनरी ऑफीसर200
कुल पद2056
SBI Bank PO Recruitment

SBI PO Recruitment 2021 Educational Qualification

इस SBI Bank PO Recruitment मैं आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की हुई होनी चाहिए ।

अथवा अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज/ महाविद्यालय से इसके समकक्ष शैक्षणिका अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

SBI Bank PO Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए । आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 को आधार मानकर की जाएगी ।

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक आवेदक का जन्म 2 अप्रैल 1991 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए तथा 1 अप्रैल 2000 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए ।

इस SBI Bank PO Recruitment में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयु सीमा में छूट के रूप में प्रदान किया जाएगा । वर्गवार आयुसीमा का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
एससी / एसटी (SC/ST)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर)3 वर्ष
दिव्यांग ( एससी / एसटी )15 वर्ष
दिव्यांग ( अन्य पिछड़ा वर्ग )13 वर्ष
दिव्यांग (जनरल / EWS)10 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक, कमीशंड अधिकारी जिनमें आपातकालीन कमीशन अधिकारी भी शामिल हैं (ईसीओ) / शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी5 वर्ष
SBI Bank PO Recruitment

SBI Bank PO Selection Process 2021

भारतीय स्टेट बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer) विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है –

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – प्रारम्भिक परीक्षा जिसमें 100 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठप्रश्नों प्रश्नों की परीक्षा शामिल है जो की विभाग द्वारा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 1 घंटे की अवधि की होगी जिसमें 3 खंड शामिल होंगे –

क्रम संख्याटेस्ट का नामप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
1अंग्रेजी भाषा303020 मिनिट
2मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)3535 20 मिनिट
3सोचने की क्षमता (Reasoning Ability)3535 20 मिनिट
कुल1001001 घंटा

मुख्य परीक्षा (Main Examination)- मुख्य परीक्षा (कुल 250 अंक) जिसमें वस्तुनिष्ठ परीक्षा (200 अंक) और वर्णनात्मक परीक्षा (50 अंक) शामिल हैं ।
(i) 3 घंटे की अवधि वाली वस्तुनिष्ठ परीक्षा में 4 खंड होंगे ।

क्रम संख्या टेस्ट का नाम प्रश्नों की संख्या अंक समय अवधि
1रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड456060 मिनिट
2डेटा विश्लेषण और व्याख्या356045 मिनिट
3सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता404035 मिनिट
4अंग्रेजी भाषा354040 मिनिट
5कुल1552003 घंटा

साक्षात्कार (Interview)- इन दोनों परीक्षाओं में पास होने वाले अभियर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा तथा बाद में फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी ।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2021 में महत्वपूर्ण तिथियाँ

इस SBI Bank PO Recruitment 2021 में आवेदन के लिए कुछ तिथियां महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनका विवरण हम नीचे के टेबल में विस्तृत रूप में दे रहे हैं –

आवेदन के संपादन / संशोधन सहित ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि05-10-2021
ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि25-10-2021
प्रारंभिक परीक्षा के कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथियांपहला / दूसरा सप्ताह नवंबर 2021 से
चरण- I के लिए तिथियां: ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षानवंबर/दिसंबर 2021
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणादिसंबर 2021
मुख्य परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथिदूसरा/तीसरा सप्ताह दिसंबर 2021 से
दिनांक f या चरण II: ऑनलाइन मुख्य परीक्षादिसंबर 2021
मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणाजनवरी 2022
चरण- III कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथिफरवरी 2022 के पहले / दूसरे सप्ताह के बाद
चरण- III: साक्षात्कार (या साक्षात्कार और समूह अभ्यासफरवरी 2022 का दूसरा/तीसरा सप्ताह
अंतिम परिणाम की घोषणाफरवरी/मार्च 2022
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करेंनवंबर 2021 के पहले सप्ताह से
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण का आयोजननवंबर 2021 का दूसरा सप्ताह
SBI Bank PO Recruitment

SBI PO 2021 Vacancy Application Fees

इस SBI Bank PO Recruitment में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर सकतें है । आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूसी,750/- रूपये
ओबीसी750/- रूपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडीकोई शुल्क नही

SBI Probationary officer Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here

How To Apply SBI Bank PO Recruitment 2021 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिसियल वेबसाइट(sbi po 2021 apply online link) ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा यहां जाने पर आपको आपका पंजीकरण (Registration) कॉलम मिलेगा ।

SBI Bank PO Recruitment

अगर इस वेबसाइट पर आपका पंजीकरण पहले ही हो चुका है तब तो आप सीधा लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा यहां एक कॉलम बना होगा Click Here for New Registration का इस पर क्लिक कीजिए ।

आगे आप का पंजीकरण कॉलम खुल जाएगा उसमें कॉलम बना होगा basic info का उसमें आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस इत्यादि भरना होगा तथा इसे सबमिट कर दीजिए ।

आगे एक नया पेज खुलेगा Photo And Signature का उसमें आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा हस्ताक्षर स्कैन करें अपलोड करने हैं तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

फिर आगे एक नया पेज खुलेगा Details का उसमें आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आदि भरनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

आगे के पेज में आपको अपने फोन का preview कर लेना है तथा सबमिट कर दीजिए आगे फिर एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रतिलिपि स्कैन करें अपलोड करनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

आगे फिर एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपना आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

इस तरह आपका फॉर्म इस SBI Bank PO Recruitment में ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

प्रिय अभ्यर्थी गण उम्मीद करते हैं कि आपको यह SBI Bank PO Recruitment पर लिखा हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित है आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।

हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे । इस SBI Bank PO Recruitment भर्ती से संबंधित है कोई भी नई जानकारी आती है तो हम आपको इसी आर्टिकल में अपडेट कर दें, इसलिए आप समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे,,, धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment