SBI CBO Recruitment 2021 2022 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1226 पदों पर भर्ती

SBI CBO Recruitment 2021 2022: (एसबीआई) ने सर्किल आधारित अधिकारी भर्ती 2021 (SBI Circle Based officer Recruitment 2022) के तहत 1226 रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है।

SBI CBO Recruitment 2021 2022

Read Also – Delhi Police Recruitment 2022 Vacancy Details: दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती

Vacancy Details SBI CBO Recruitment 2021 2022

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विज्ञापन संख्या ADVERTISEMENT NO: CRPD/ CBO/ 2021-22/19 के तहत एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2021 में 1226 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित किये है ।

SBI CBO Recruitment 2021 2022

रेगुलर वेकेंसी –

सर्किलराज्यभाषाएससीएसटीओबीसीइडब्ल्यूएसजनरलकुल
अहमदाबादगुजरातगुजराती37248730122300
बैंगलोरकर्नाटककन्नड़37196925100250
भोपालमध्यप्रदेशहिंदी241140156060
भोपालछत्तीसगढ़हिंदी84452950
चेन्नईतमिलनाडुतमिल33444825100250
जयपुरराजस्थानहिंदी195241042100
कुल1581072721104531100
SBI CBO Recruitment 2021 2022

बैकलॉग वेकेंसी –

सर्किलराज्यभाषाएससीएसटीओबीसीइडब्ल्यूएसजनरलकुल
अहमदाबादगुजरातगुजराती163854
बैंगलोरकर्नाटककन्नड़72128
भोपालमध्यप्रदेशहिंदी82212
भोपालछत्तीसगढ़हिंदी112
चेन्नईतमिलनाडुतमिल2626
जयपुरराजस्थानहिंदी44
कुल135261126

वे उम्मीदवार जो इस SBI CBO Recruitment 2021 2022 के रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता व मानदंडों को पूरा करते हैं, वे इसके आवेदन शुरू होते ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकतें है ।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि वे पात्रता की तिथि के अनुसार पद के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं ।

इस SBI CBO Recruitment 2021 2022 में पंजीकरण की प्रक्रिया तभी पूरी होती है जब शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा किया जाता है ।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विवरण और अपडेट के लिए नियमित रूप से बैंक की वेबसाइट bank.sbi/careers देखते रहें। किसी भी परिवर्तन/अद्यतन के मामले में अलग से कोई सूचना जारी नहीं की जाएगी। सभी परिवर्तन/अपडेट/शुद्धिपत्र केवल बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/careers अपडेट किये जायेंगे ।

एसबीआई भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

इन पदों आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष योग्यता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

SBI Bank Exam Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम नही हो तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से अधिक ना हो यानी अभ्यर्थी का जन्म 02.12.1991 से पहले ना हुआ हो तथा 01.12.2000 के बाद ना हुआ हो ।

इस SBI CBO Recruitment 2021 2022 में आयुसीमा की गणना 1 दिसंबर 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)3 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) – पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी)15 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (ओबीसी)13 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (जनरल/ईडब्ल्यूएस)10 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक, आपातकाल सहित कमीशन प्राप्त अधिकारी कमीशन अधिकारी (ईसीओ) / शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी (एसएससीओ)5 वर्ष
SBI CBO Recruitment 2021 2022

SBI CBO Vacancy Important Dates

इन पदों पर आवेदन तथा परीक्षा की दृष्टी से कुछ तारीखें महत्वपूर्ण रहने वाली जिनका विवरण हम यहाँ नीचे के कॉलम में देने जा रहें है जो की निम्नानुसार है –

ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की प्रारंभिक तिथि –  09-12-2021

ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि – 29-12-2021

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि – 12-01-2021

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि – जनवरी 2022

एसबीआई भर्ती 2022 में चयन प्रक्रिया

इस SBI CBO Recruitment 2021 2022 में चयन के लिए विभाग द्वारा चयन प्रक्रिया (Selection Process) निम्नानुसार आयोजित की जाएगी –

(i) ऑनलाइन लिखित परीक्षा (ii) स्क्रीनिंग और (ii) साक्षात्कार इसके बाद फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी ।

सर्किल आधारित अधिकारी भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क

SBI CBO Recruitment 2021 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित वर्गवार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ मोबाईल वोलेट के द्वारा कर सकतें है । इसमें वर्गवार आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है –

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क – 750/- रूपये ।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/ के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।

SBI CBO Recruitment Official Notification PDF File Download Here

How To Apply in SBI CBO Recruitment 2021 2022 ?

  1. इस SBI Bharti 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरू होते ही आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर sbi.co.in पर जाना होगा । यहां पर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज मिल जाएगा ।

2. यहां आपको अपना पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा, उसमें मांगी गई की सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक सही-सही भर देनी है ।

3. इसके बाद मांगी गई सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो प्रति जोकि स्केन की हुई हो इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है ।

4. इसके बाद आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है, इस तरह आपका फॉर्म इस SBI CBO Recruitment 2021 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा ।  

5. इस भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट आपको निकाल लेना है जो कि आगे आप के काम आएगा । प्रिय अभ्यर्थी आशा करते हैं कि आपको हमारा यह है SBI CBO Recruitment 2021 2022 पर लिखा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आपकी आशा अनुरूप ही आपको जानकारी मिली होगी, और हमने यह कोशिश की है की आप तक इस भर्ती से जुड़ी हर एक जानकारी पहुंचे ।

फिर भी अगर आपको इस भर्ती अप्लाई करने में कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे धन्यवाद ।

प्रिय दोस्तों इस वेकेंसी को आगे भी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी इस सरकारी रोजगार समाचार 2022 की जानकारी मिल सकें , अगर इस SBI CBO Vacancy online Form से सम्बन्धित और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस SBI CBO Recruitment 2021 2022 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

एसबीआई भर्ती से सम्बंधित सवाल-जवाब

प्रश्न 1. भारतीय स्टेट बैंक आज खुला है ?

उत्तर . जी हा भारतीय स्टेट बैंक आज खुला है तथा बैंक में रविवार को छुट्टी रहती है तथा महीने के दुसरे शनिवार तथा चोथे शनिवार को छुट्टी रहती है ।

प्रश्न 2. SBI भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं ?

उत्तर . SBI CBO Recruitment 2021 2022 में कुल 1226 पदों पर भर्ती जारी की गई है ।

Shere this :

Leave a Comment