SBI Clerk 2022 online Form : भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क तथा जूनियर एसोसिएट के 5008 पदों पर भर्ती शुरू

SBI Clerk 2022 online Form : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने लिपिक संवर्ग रिक्ति में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) 5008 पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना (SBI Clerk Notification 2022) जारी की है । इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 7 सितंबर 2022 से प्रारम्भ हो चुके है तथा आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर विजिट कर सकते है ।

वे उम्मीदवार जो निम्नलिखित रिक्ति के इच्छुक हैं और सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है । SBI Clerk Exam Date 2022 प्रारंभिक परीक्षा की तिथि नवंबर 2022 तय की गई है ।

ग्रेजुएशन किये हुए अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए पात्र होंगे. यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2022-23/15 के तहत जारी की गई है । किसी विशेष राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार, उस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषा में कुशल (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिए ।

आवेदकों को SBI Clerk 2022 online Form की अधिसूचना के बारे में पूरी जानकारी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पता होनी चाहिए । हमने नीचे दी गई तालिका में भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी का उल्लेख किया है और आपको प्रदान की गई सभी महत्वपूर्ण विवरणों का पालन करना होगा ।

यह भी पढ़ें : FCI Vacancy 2022 in Hindi : भारतीय खाद्य निगम में 5043 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 5 अक्टूबर

SBI Clerk 2022 online Form Vacancy Details

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) द्वारा जारी की गई इस एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 में आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इस वेकेंसी में जारी 5008 पदों का विवरण राज्यवार जारी किया गया है जो की इस प्रकार है –

राज्य / State Nameपदों की संख्या
उत्तरप्रदेश631
मध्यप्रदेश398
राजस्थान284
दिल्ली32
उतराखंड120
छतीसगढ़92
तेलंगाना225
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह10
हिमाचल प्रदेश55
हरियाणा05
जम्मू कश्मीर35
उड़ीसा170
पंजाब130
सिक्किम26
तमिलनाडु355
पांडिचेरी07
पश्चिम बंगाल340
केरला270
लक्षद्वीप03
महाराष्ट्र747
गोवा50
असम258
अरुणाचल प्रदेश15
मणिपुर28
मेघालय23
मिज़ोरम10
नागालैंड15
त्रिपुरा10
गुजरात335
दमन एंड द्वीप04
कर्नाटक316
कुल पद5008

SBI Clerk Recruitment 2022 Education Qualification

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो ।

SBI Clerk 2022 online Form

SBI Junior Associate Recruitment 2022 Age Limit

इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए यानी उम्मीदवारों का जन्म 02.08.1994 से पहले और 01.08.2002 के बाद का नहीं होना चाहिए (दोनों दिन सम्मिलित) । इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा तथा आयु की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।

SBI Clerk 2022 online Form

भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क के भुगतान की प्रारंभिक तिथि – 07-09-2022

ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि – 27-09-2022

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि (अस्थायी) – नवंबर 2022

मुख्य परीक्षा की तिथि (अस्थायी) – दिसंबर 2022/जनवरी 2023

यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

SBI Clerk 2022 online Form Application Fees

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड (रुपे/वीसा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट, यूपीआई के माध्यम से) करना होगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क – 750/- रूपये

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्सएस / डीएक्सएस के लिए – शून्य

SBI Clerk Notification 2022 PDFयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

How To Apply SBI Clerk 2022 online Form ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आप सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएँ ।

वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिससे आगे नया पेज खुलेगा ।

उसमें आप मांगी गई सभी जानकारी सावधानी पूर्वक सही सही भर दें तथा Next बटन पर क्लिक कर दें ।

अब आपको इसमें अपने सभी दस्तावेज की स्केन की हुई प्रतिलिपि अपलोड कर देनी है तथा Next बटन पर क्लिक कर दें ।

आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस SBI Clerk 2022 online Form अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

2 thoughts on “SBI Clerk 2022 online Form : भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क तथा जूनियर एसोसिएट के 5008 पदों पर भर्ती शुरू”

Leave a Comment