SBI Clerk Bharti 2021 Apply Online: एसबीआई बैंक में क्लर्क के 5121 पदों पर भर्ती

SBI Clerk Bharti 2021 Apply Online: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क भर्ती एसबीआई 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । SBI Bank Clerk Jobs 2021 में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) तथा क्लेरिकल कैडर (रैगुलर एंड बैकलॉग) के कुल 5121 पदों पर भर्ती की जायेगी ।

SBI 2021 Clerk Recruitment में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थी की किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी जरूरी है । इस स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2021 में ऑनलाइन आवेदन के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है । इस SBI Clerk Vacancy Notification 2021 के अनुसार आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ देते हुए अधितकम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।

इस SBI Bank Clerk Bharti 2021 आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा ,वेतनमान, परीक्षा सिलेबस (Syllabus) ,आवेदन शुल्क ,आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी इस हिंदी जॉब अलर्ट पेज पर या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विस्तृत रूप से दी गई है ,जिसका विवरण निम्नानुसार है-

Indian Navy Sailor Bharti 2021: भारतीय नोसेना में सेलर के 2500 पदों पर भर्ती

SBI Clerk Bharti 2021 Post Wise Details

State Bank of India (SBI) ने क्लर्क कनिष्ठ सहयोगी (Junior Associate) तथा लिपिक संवर्ग (Clerical Cadre) के 5121 के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का सर्किल वाईज विवरण निम्नानुसार है-

सर्किलरैगुलरबैकलॉग
अहमदाबाद90240
बैंगलोर40026
भोपाल19810
बंगाल3000
भुवनेश्वर750
चंडीगढ़5100
चैन्नई4750
दिल्ली1508
दिल्ली / चंडीगढ़1100
हैदराबाद2750
जयपुर17512
केरल1006
लखनऊ/ दिल्ली35019
महाराष्ट्र / मुम्बई मेट्रो6400
महाराष्ट्र100
नार्थ इस्टर्न24511
स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव (चंडीगढ़)550
स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव (नार्थ इस्टर्न)300
SBI Clerk Bharti 2021

शैक्षणिक योग्यता –

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो ।

आयुसीमा –

इस वेकेंसी में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होनी आवश्यक है तथा आयु की गणना 1 अप्रेल 2021 को आधार मान कर की जाएगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

SBI Clerk Vacancy 2021 official notification PDF File Download Here

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने दिनाकं – 27 अप्रेल 2021
आवेदन बंद होने की तिथि- 20 मई 2021
आवेदन विवरण संपादित करने की अंतिम तिथि- 20 मई 2021
अपने आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि- 1 जून 2021
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि (टेंटेटिव)- जून 2021
मुख्य परीक्षा की तिथि (टेंटेटिव)- 31 जुलाई 2021

आवेदन शुल्क –

इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
General/ OBC/ EWS750/- रूपये
SC/ ST/ PWD/ XS/ DXSकोई शुल्क नही

SBI Clerk Bharti 2021 How to Apply Online ?

आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा, यहाँ जाने के बाद आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा । उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है और अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस SBI Clerk Bharti 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment