भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020: State Bank of India ने स्टेट बैंक भर्ती 2020 के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । SBI PO 2020 Apply Online दिनाकं 14 नवम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 14 दिसम्बर 2020 है । इस भर्ती में अप्लाई के लिए करने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन(स्नातक) की डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
SBI Jobs 2020 में आयुसीमा (Age limit) 21 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आयु की गणना 1 अप्रेल 2020 को आधार मान कर की जायेगी । इस भर्ती में आवेदन ऑनलाइन होंगे तथा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sbi.co.in है ।
SBI Bharti 2020 में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा बाद में साक्षात्कार लिया जायेगा। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 23700-42020/- रूपये देय होगा । SBI PO Recruitment 2020 में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारियां जैसे आवेदन कैसें करें, आवेदन शुल्क, SBI po age limit , Official Notification की PDF File इत्यादि की जानकारी इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
पोस्ट ऑफिस भर्ती झारखंड 2020: 1118 पदों पर भर्ती
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020 में वर्गवार पदों का विवरण
इस भर्ती में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों का विवरण वर्गवार निम्नानुसार है-
वर्ग (category) | रिक्तियों की संख्या |
UR | 810 |
OBC | 540 |
EWS | 200 |
SC | 300 |
ST | 150 |
कुल पद | 2000 |
SBI PO Vacancy 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (graduate) की डिग्री की हुई होनी चाहिए या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल होनी आवश्यक है ।
- इस भर्ती में आवेदन करने वाले फ़ाइनल इयर के आवेदकों को पूर्व विदित रहे की उन्हें साक्षात्कार से पहले से फ़ाइनल इयर पास के सबूत देने होंगे या 31/12/2020 से पहले उनकी डिग्री पूरी हो जानी चाहिए तभी वे इस भर्ती में पात्र होंगे ।
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2020 में आयुसीमा (SBI PO Age Limit)
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है तथा आयु की गणना 1 अप्रेल 2020 को आधार मान कर की जायेगी । तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ देकर आयुसीमा में छुट प्रदान की जाएगी जिसका विवरण निम्नानुसार है-
वर्ग | आयुसीमा में छुट |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 5 वर्ष |
अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) | 3 वर्ष |
विकलांग व्यक्ति PWD अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 15 वर्ष |
विकलांग व्यक्ति PWD अन्य पिछड़ा वर्ग | 13 वर्ष |
विकलांग व्यक्ति PWD सामान्य/EWS | 10 वर्ष |
एक्स सर्विसमैन व अन्य | 5 वर्ष |
SBI PROBATIONARY OFFICERS RECRUITMENT 2020 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आप आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड/ इन्टरनेट बेंकिंग/ या डेबिट कार्ड के द्वारा जमा करवा सकतें है ।
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य / EWS | 750/- रूपये |
ओबीसी | 750/- रूपये |
SC/ST/PWD | कोई शुल्क नही |
SBI PO Bharti 2020 Official Notification Download Here
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?

- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा ।
- यहाँ जाने के बाद आपके सामने आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें पहले स्टेप में आपको basic info यानी आपका नाम , मोबाईल नम्बर , इमेल आईडी इत्यादि भरनी होगी ।
- इसके बाद आपको दुसरे स्टेप में अपनी फोटो व सिगनेचर स्केन करने है तथा उन्हें सेव कर देने है ।
- आगे आपको तीसरे स्टेप में अपनी पूरी जानकारी जैसे अपना नाम , शैक्षणिक योग्यता , अन्य सभी जानकारी भर देनी है ।
- तथा चोथे स्टेप में आप अपने फॉर्म को submit करने से पहले दोबारा चैक कर सकतें है
- इसके बाद अगले स्टेप में आप को अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना है ।
- इस तरह आपका फॉर्म इस भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020 में पूछे जाने वाले सवाल-जवाब
प्रश्न 1 : SBI भर्ती में आवेदन करने के लिए आयुसीमा क्या है ?
उत्तर : SBI भर्ती में आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है ।
प्रश्न 2 : विभिन्न श्रेणियों के लिए SBI भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है ?
उत्तर : विभिन्न श्रेणियों के लिए SBI भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर 2020 है ।
प्रश्न 3 : SBI भर्ती का वेतनमान क्या है ?
उत्तर : SBI भर्ती का वेतनमान 23700-42020/- रूपये देय है ।
प्रश्न 4 : SBI भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है ?
उत्तर : SBI भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा व साक्षात्कार है ।