Sbi Recruitment SCO 2020|भारतीय स्टेट बैंक में ऑफिसर के 83 पदों पर भर्ती

Sbi Recruitment SCO 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने विशेष संवर्ग के अधिकारयों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । sbi vacancy 2019-20 के तहत ये अधिसूचना 83 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस भर्ती की निर्धारित योग्यताओं में पात्रता रखने वालें आवेदक 18 सितम्बर 2020 से 8 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता वैसे तो स्नातक निर्धारित की गई है पर अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है ।

इस Sbi Recruitment SCO 2020 भर्ती में आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । इस भर्ती में आवेदन करनें पूर्व आवेदक इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है।

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 |214 पदों पर भर्ती के लिए आज ही आवेदन करें

Highlights of Sbi Recruitment SCO 2020

विभागभारतीय स्टेट बैंक
पदनामविशेष संवर्ग अधिकारी
कुल पदों की संख्या83
आवेदन दिनाकं18 सितम्बर 2020 से 8 अक्टूबर 2020 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियासाक्षात्कार
ऑफिसियल वेबसाइटsbi.co.in
Sbi Recruitment SCO 2020

Sbi Recruitment SCO 2020 पदवार विवरण-

इस भर्ती में पदों का विवरण इस प्रकार है –

पदनामरिक्तियों की संख्या
Deputy Manager (Securty)28
Manager (Retail Products)05
Data Protection officer01
Deputy Manager (Data scientist)11
Manager (Data scientist)11
Deputy Manager (System officer)05
Risk Specialist-Sector (Scale-III)05
Risk Specialist-Sector (Scale-II)05
Portfolio Managemant Specialist (Scale-II)03
Risk Specialist Credit (Scale-III)02
Risk Specialist Credit (Scale-II)02
Risk Specialist Enterprise (Scale-II)01
Risk Specialist Ind As (Scale-III)04

Sbi Recruitment SCO 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • Sbi Recruitment SCO 2020 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट (स्नातक) की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
  • इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास कम्प्यूटर डिप्लोमा जैसे की COPA या O लेवल कम्प्यूटर डिग्री या इसके समकक्ष डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
  • अन्य पदों में शैक्षणिक योग्यता बीटेक , इंजीनियर डिग्री , एमबीए आदि निर्धारित की गई है ।
  • इस भर्ती के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है इसीलिए इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ।

Sbi Recruitment SCO 2020 में निर्धारित आयुसीमा-

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।
  • इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय होगी ।

Sbi Recruitment SCO 2020 में निर्धारित आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग/EWS750/- रूपये
एससी / एसटी / PWD / EX. सर्विसमैनकोई शुल्क नही

Sbi Recruitment SCO 2020 में आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी
  • आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  • स्नातक मार्कशीट
  • अन्य शैक्षणिक दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • ईमेल आईडी

Sbi Recruitment SCO 2020 में आवेदन कैसे करें-

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in  पर जाना होगा ।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा ।
  • पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म इस Sbi Recruitment SCO 2020  में हो जायेगा ।

स्टेट बैंक इंडिया भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब

प्रश्न 1 : Sbi Recruitment SCO 2020 में कितने पदों पर भर्ती जा रही है ?

उत्तर : Sbi Recruitment SCO 2020 में 83 पदों पर भर्ती की जा रही है ।

प्रश्न 1 : Sbi Recruitment SCO 2020 में आवेदन दिनाकं कितनी निर्धारित की गई

उत्तर : Sbi Recruitment SCO 2020 में आवेदन दिनाकं 18 सितम्बर 2020 से 8 अक्टूबर 2020 तक है ।

प्रश्न 1 : Sbi Recruitment SCO 2020 में आयुसीमा क्या रखी गई है ?

उत्तर : इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।

Shere this :

Leave a Comment