SDSC Career : सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार में स्नातकोत्तर व प्राथमिक अध्यापक की भर्ती, अंतिम तिथि 28 अगस्त 2022

SDSC Career : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार ने 6 अगस्त के रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन संख्या SDSC Shar/Bharti/01/2022 के तहत स्नातकोत्तर शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक एंव प्राथमिक अध्यापक के 19 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इन पदों पर आवेदन दिनांक 6 अगस्त से शुरू हो चुके है ।

Table of Contents

Satish Dhawan Space Center Recruitment में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखतें है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट apps.shar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है । इन पदों में इसरो द्वारा कभी भी कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है ये अधिकार विभाग के पास सुरक्षित है ।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय बंगलौर में है । इस संस्थान में कम से कम 17 हजार कर्मचारी एवं वैज्ञानिक कार्य करते है इस अनुसंधान संस्थान का मुख्य कार्य भारत के लिये अंतरिक्ष से सम्बंधित आवश्यक तकनीक ज्ञान उपलब्ध करवाना है ।

Indian Space Research Organization में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । आज के इस आर्टिकल में आप इसमें आवेदन से सम्बन्धित जानकारी जैसे पद विवरण, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया इत्यादी संक्षिप्त रूप में दी गई है इनका अवलोकन आप ध्यानपूर्वक कर लें ।

यह भी पढ़ें : BSF Head Constable Vacancy 2022 : सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 में 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

SDSC Career Vacancy Details

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन की सतीश धवन अंतरिक्ष संस्थान शार के लिए जारी किये गये इन पदों का विवरण विषयवार जारी किया गया है जो की इस प्रकार है –

विषयपदों की संख्या
गणित स्नातकोत्तर अध्यापक02
भौतिक शास्त्र01
जीव विज्ञान01
रसायन विज्ञान01
गणित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक02
हिंदी02
अंग्रेजी01
रसायन विज्ञान01
जैव विज्ञान01
शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षक (पुरुष)01
महिला शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षक01
प्राथमिक अध्यापक05
कुल पद19

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र भर्ती में आवश्यक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / विश्वविद्यालय / महाविद्यालय या NCRT के क्षेत्रीय महाविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री कम से कम 50% अंको के साथ पास की हुई हो तथा बीएड की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । तथा अभ्यर्थी को कम्प्युटर पर कार्य करने का ज्ञान भी होना चाहिये ।

आयुसीमा – आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । अधिक जानकारी के लिए आप एक बार SDSC Career के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

SDSC Career

वेतनमान – चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 14000 – 44900 प्रतिमाह दिया जायेगा तथा साथ ही सरकार द्वारा समय समय पर निर्धारित अन्य भत्ते प्रदान किये जायेंगे ।

Read Also : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

How To Apply in SDSC Career 2022 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट apps.shar.gov.in पर जाएँ यहाँ आपको Click Here For Registration पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कर लीजिये जिससे आपकी लॉगइन आईडी बन जायेगी । उससे Log in करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा उसमें आवश्यक जानकारी भर कर अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान कर दीजिये ।

आगे आप अपने शैक्षणिक दस्तावेज़ (Academic Document) की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दीजिये तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को भर दीजिये, तथा इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिये जो भविष्य में आपके काम आयेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म SDSC Career में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment