प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद में वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर तथा हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती, वेतन 103000/- रूपये प्रतिमाह

मध्यप्रदेश –प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद (Securities Paper Factory Hoshangabad) ने वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर (स्टोर), सुपरवाइजर (पर्यावरण) तथा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस भर्ती में विज्ञापन संख्या SPM/HR/2 (167)/2021-22/114 के तहत कुल 6 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है । आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट spmhoshangabad.spmcil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12 फरवरी 2022 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 11 मार्च 2022 निर्धारित की गई है । विस्तृत विज्ञापन तथा ऑनलाइन आवेदन करने सम्बन्धित जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकतें है अथवा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर अवलोकन कर सकतें है ।

प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद भर्ती के पदों का विवरण

इस भर्ती में विभाग द्वारा पदों का विवरण वर्गवार दिया गया है तथा जो अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहते है वे सबसे पहले इसकी अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें ।

प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद
पदनामअनारक्षित वर्गआदु वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ वर्गकुल पद
कल्याण अधिकारी0101
पर्यवेक्षक (भंडार )01010103
पर्यवेक्षक (पर्यावरण)0101
कनिष्ठ हिंदी अनुवादक0101
कुल पद06
प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद

प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद भर्ती में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

इन पदों आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण निम्नानुसार है –

कल्याण अधिकारी (Welfare Officer) – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री की हुई हो तथा कारखाने में अधिकता से बोली जाने वाली भाषा का ज्ञान रखता है ।

पर्यवेक्षक भंडार (Supervisor Store) – यांत्रिक / विद्युत/ इलेक्ट्रोनिक्स / रसायन अभ्यांत्रिकी में डिप्लोमा या बी.टेक / बी. ई./ बी.एससी की हुई होनी आवश्यक है ।

पर्यवेक्षक पर्यावरण (Supervisor Environment) – पर्यावरण अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या बी.टेक / बी. ई./ बी.एससी की हुई होनी आवश्यक है ।

कनिष्ठ हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator) – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी विषय में स्नातक की डिग्री की हुई हो । तथा अभ्यर्थी को संस्कृत या किसी आधुनिक भारतीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है । साथ कम्प्यूटर पर कार्य करने में प्रवीण हो ।

Read Also – TFRI Jabalpur Recruitment 2022 : उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर में 12वीं पास की इतने पदों के लिए निकली है सीधी भर्ती

सुरक्षा पेपर मिल होशंगाबाद भर्ती 2022 में आयुसीमा

प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष से नीचे नही होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से उपर ना हो । आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।

Securities Paper Factory Hoshangabad Recruitment Pay Scale

कल्याण अधिकारी – के पद पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान 29740 – 103000/- रूपये प्रतिमाह देय होगा ।

पर्यवेक्षक भंडार / पर्यवेक्षक पर्यावरण / कनिष्ठ हिंदी अनुवादक – के पद पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान 27600 – 95910/- रूपये प्रतिमाह देय होगा ।

प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद

प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद भर्ती में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट spmhoshangabad.spmcil.com पर जाना होगा यहाँ आपको इसका होम पेज मिल जायेगा ।

यहाँ पंजीकरण का कॉलम मिलेगा उस पर जाकर आप अपना पंजीकरण कर लीजिये ।

पंजीकरण करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें आवश्यक जानकारीयां भर दीजिये तथा अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की स्केन की हुई फोटो कॉपी इसमें अपलोड कर दीजिये तथा Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस Securities Paper Factory Hoshangabad Vacancy अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment