Railway Recruitment cell ने दक्षिण पश्चिम रेलवे में साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020–2021 के तहत अप्रेंटिस के 1004 पदों पर भर्ती जारी की है । रेलवे भर्ती सेल (RRC) हुबली ने अप्रेंटिस एक्ट. 1961 व Advt. No. 01/2020 के तहत ये भर्ती अधिसूचना जारी की है । इसमें आवेदन दिनाकं 10 दिसम्बर 2020 से शुरु हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 9 जनवरी 2021 है । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 (12वी) कक्षा कम से कम 50% अंको के साथ पास तथा आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
South Western Railway Apprentice Recruitment 2021 में आयुसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आयु की गणना 9 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।RRC SWR Apprentice online Form अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrchubli.in/ है ।
इसमें चयन के लिए 12वी तथा आईटीआई में अर्जित अंको के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी जिसमें सलेक्ट हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जायेगी । इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसें पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , आवेदन शुल्क तथा आवेदन कैसें करें आदि की जानकारी इस job alert in hindi पेज पर विस्तृत रूप से दी गई जिसका विवरण निम्नानुसार है-
सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती 2020 :पद 100
पद विवरण साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021
रेलवे भर्ती सेल द्वारा दक्षिण पश्चिम रेलवे में अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह भर्ती शुरू की गई है । रेलवे के अप्रेंटिस एक्ट. के तहत 1004 पदों पर यह भर्ती की जा रही है तथा इसमें पदों का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
हुबली | 287 |
कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, हुबली | 217 |
बेंगलुरु | 280 |
मैसूर | 177 |
सैंट्रल वर्कशॉप, मैसूर | 43 |
कुल पद | 1004 |

South Western Railway Apprentice Recruitment 2021 Educational Qualifications
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास होनी आवश्यक है अथवा 10+2 (12वी) कक्षा कम से कम 50% अंको के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई होनी जरूरी है । तथा जिस ट्रेड के पदों पर अप्लाई कर रहें है उस ट्रेड से सम्बन्धित विषय में NCVT (National Council of Vocational Training) / SCVT (The State Council of Vocational Training) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
दक्षिण पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 9 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
आरक्षित वर्ग | आयुसीमा में छुट |
ओबीसी | 3 वर्ष |
SC / ST | 5 वर्ष |
PWD | 10 वर्ष |
एक्स.सर्विसमैन | 10 तथा सेवानिवृती के 3 वर्ष |
इंडियन साउथ वेस्टर्न रेलवे जॉब 2021 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में सभी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रूपये निर्धारित है जो की आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकतें है ।
साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021 में आवेदन कैसें करें ?
इस भर्ती मेंब आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jobs.rrchubli.in पर जाना होगा । यहाँ जाने पर इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा इसमें एक कलम बना होगा NEW REGISTRATION का इस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा । इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020–2021 में अप्लाई हो जायेगा ।