दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021:साऊथईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के 26 पदों पर भर्ती

दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021: साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने (SECR Vacancy) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वैकेंसी 2021 के तहत ग्रुप सी में स्पोर्ट्स कोटा में 26 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती विज्ञापन संख्या P-HQ / RRC / 798 / Sports Quota 2020-21 / 83 के तहत जारी की गई है । इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 23 फरवरी 2021 है ।

Southeast Central Railway Recruitment 2021 के तहत आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वी पास तथा आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है या स्नातक की हुई होनी चाहिए । या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल होनी चाहिए। इसमें अप्लाई करने के लिए आयु 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है , आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

SECR Apprentices Bharti 2021 में चयन के लिए एक स्किल टेस्ट का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification PDF Fileसाऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे एडमिट कार्ड आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

जबलपुर आर्मी रैली भर्ती 2021:Sepoy D’ Pharma apply online

पद विवरण दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021

South East Central Railway ने Group C के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए खेल कोटे के तहत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें अलग अलग खेलों के अलग अलग पद निर्धारित है तथा अभियर्थियों से अनुरोध है की आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवलोकन जरुर करें । इस भर्ती में जिन खेलो में रिक्तियां निकाली गई है उनका विवरण निम्नानुसार है –

पदनामरिक्तियों की संख्या
तीरंदाजी02
एथलेटिक्स02
बास्केटबाल03
बॉक्सिंग03
क्रॉस कंट्री02
फूटबाल04
गोल्फ02
हैंडबॉल03
खो-खो03
पॉवर लिफ्टिंग01
वेट लिफ्टिंग01
कुल पद26
दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में गैर तकनीकी पदों पर आवेदन के लिए 10वी,12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा तकनीकी पदों पर आवेदन के लिए आईटीआई / बी.एसी या स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई हो ।

आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है , आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जायेगी । और आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ इस भर्ती में प्रदान किया जायेगा । आयुसीमा में वर्गवार दी गई छुट का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
ओबीसी3 वर्ष
एक्स.सर्विसमैन/ PWD/ अभ्यर्थियों के लिए10 वर्ष

दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल यहाँ से डाउनलोड करें

आवेदन शुल्क

इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए 500/- रूपये । अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति/ महिलाओं के लिए -250 /- रूपये निर्धारित है । आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से करा सकतें है ।

दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल लिंक secr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा ।

  • स्टेप 2- यहा जाने के बाद आपको अगर इस वेबसाइट पर आपका पहले ही पंजीकरण हो चुका है तो click Here to login पर क्लिक करें अन्यथा पंजीकरण करने के लिए NEW Registretion पर क्लिक कीजिये ।
  • स्टेप 3- क्लिक करने के बाद आगे आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।
  • step 3- पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भर दें तथा अपना फॉर्म सबमिट कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment