SPO Bharti Haryana 2022 : हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर के 2000 पदों पर भर्ती, योग्यता 12वीं

SPO Bharti Haryana 2022 : हरियाणा पुलिस ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की भर्ती के लिए SPO Police Bharti Latest 2022 एक अधिसूचना जारी की है । Haryana Police SPO Recruitment 2022 में कुल 2000 पदों पर भर्ती के लिए यह Haryana Police SPO Vacancy 2022 का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है ।

हरियाणा पुलिस स्पेशल पुलिस ऑफिसर भर्ती 2022 में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यता में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर जा सकते है । इस वेकेंसी में 12वीं पास अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है । आवेदन से सम्बन्धित तिथियों की घोषणा जल्द ही विभाग द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर कर दी जायेगी ।

इन पदों पर चयन के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जायेगी. इसमें केन्द्रीय पुलिस बल के जवान, भूतपूर्व सैनिक, हरियाणा पुलिस के जवानो को वरीयता प्रदान की जायेगी ।

आवेदकों को SPO Bharti Haryana 2022 की अधिसूचना के बारे में पूरी जानकारी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पता होनी चाहिए । हमने नीचे दी गई तालिका में भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी का उल्लेख किया है और आपको प्रदान की गई सभी महत्वपूर्ण विवरणों का पालन करना होगा ।

यह भी पढ़ें -दिल्ली पुलिस भर्ती 2022 में 12वीं के लिए भर्ती होने का सुनहरा मोका, जल्द शुरू होंगे आवेदन ये अभ्यर्थी ना गवाएँ अवसर

SPO Bharti Haryana 2022 Vacancy Details

हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई इस वेकेंसी में विशेष पुलिस अधिकारी भर्ती 2022 में आवश्यक योग्यता रखने वाले महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है. इसमें पदों का विवरण यूनिट के अनुसार किया गया है जो की इस प्रकार है –

UNIT / यूनिट का नामपदों की संख्या
GGM133
FBD141
PKL75
AMB86
YNR113
KKR85
KNL99
KTL44
NUH118
PWL109
RWR70
NNL97
RTR133
SPT141
PPT65
HR77
HSR53
FTB41
SRS79
BWN52
DDR44
HNS65
JND80
कुल पद2000

Haryana Police SPO Recruitment 2022 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

SPO Bharti Haryana 2022

आयुसीमा – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा का विवरण नही दिया गया है इसकी जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट अवश्य करें ।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

How To Apply in SPO Bharti Haryana 2022 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा ।

जिस पर आपको Apply online का सक्रिय लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर अपना आवेदन पत्र खोल लीजिये तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी भर कर अपने शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन फोटो इसमें अपलोड कर दीजिये ।

इसके बाद अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दीजिये, तथा इस भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस SPO Bharti Haryana 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

विस्तृत निर्देश, पात्रता योग्यता, वेतनमान और तौर-तरीके / चयन मानदंड और ऑनलाइन आवेदन जमा करने और हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती से संबंधित लिंक हरियाणा पुलिस विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
Shere this :

Leave a Comment