सशस्त्र सीमा बल भर्ती 2020:1522 ट्रेडमैन की भर्ती

सशस्त्र सीमा बल भर्ती 2020 : SSB Constable (tradesman) Recruitment गृह मंत्रालय (ministry of home affairs) ने सशस्त्र सीमा बल में ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । Sashastra Seema Bal ने ये अधिसूचना 1522 पदों पर भर्ती के लिए जारी की है । इसमें आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वी क्लास (Matriculation) रखी गई है । इस भर्ती की निर्धारित योग्यताओ में पात्रता रखने वाले आवेदक 29 अगस्त 2020 से लेकर 27 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में आवेदन की समय सीमा अब बढ़ा दी गई है अब आवेदन दोबारा 20 दिसम्बर 2020 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम दिनाकं 27 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई है ।

इस भर्ती में आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । SSB Constable (tradesman) Recruitment 2020 के तहत इस भर्ती में ट्रेड्समैन के कांस्टेबल ड्राइवर , लेबोरेट्री असिस्टेंट ,वेटनरी ,आया ,कारपेंटर ,प्लम्बर ,पेंटर ,टेलर ,काबलर, गार्डनर ,कुक ,नाई , वाशरमैन, जलवाहक , सफाईवाला, और वेटर की ट्रेड पर ये भर्ती हो रही है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है।

भारतीय स्टेट बैंक में ऑफिसर के 83 पदों पर भर्ती

सशस्त्र सीमा बल भर्ती 2020 विवरण

पदनामशैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल ड्राईवर (Only man)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास तथा वैलिड हेवी ड्राइविंग लाइसेंस |
कांस्टेबल लेबोरेट्री असिस्टेंटकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी साइंस सब्जेक्ट के साथ / लेबोरेट्री असिस्टेंट कौर्स का सर्टिफिकेट ।
कांस्टेबल वेटरनरीकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी साइंस सब्जेक्ट के साथ / वेटनरी सर्टिफिकेट व एक साल का ट्रीटमेंट अनुभव ।
कांस्टेबल आया (Only woman )किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी साइंस सब्जेक्ट के साथ / रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित फर्स्ट एड सर्टिफिकेट कोर्स अथवा ट्रेंड दाई से प्रशिक्षण लिया हुआ होना आवश्यक है / सम्बन्धित स्ट्रीम में एक साल का अनुभव ।
कांस्टेबल कारपेंटर/प्लम्बर/पेंटरकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी तथा सम्बन्धित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव अथवा सम्बन्धित क्षेत्र में एक वर्षीय ITI तथा एक साल का अनुभव अथवा 2 साल का डिप्लोमा तथा ट्रेड टेस्ट पास किया हुआ होना आवश्यक है ।
टेलर,कॉबलर,माली,कुक,वाशरमैन,नाई,इत्यादिमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास 2. सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई , ट्रेड टेस्ट पास।
SSB Constable (tradesman) Recruitment 2020

SSB Constable (tradesman) Recruitment 2020 में आयुसीमा-

  • कांस्टेबल ड्राईवर (सिर्फ पुरुष) के लिए निर्धारित आयुसीमा 21 से 27 साल है ।
  • कांस्टेबल लेबोरेट्री असिस्टेंट, कांस्टेबल वेटरनरी ,कांस्टेबल आया (Only woman ),कांस्टेबल कारपेंटर/प्लम्बर/पेंटर पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा 18 से 25 साल है ।
  • SSB कांस्टेबल टेलर, कॉबलर, माली, कुक, वाशरमैन, नाई, सफाईवाला, जलवाहक, वेटर पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा 18 से 23 साल है ।
  • इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय होगी ।

एसएसबी ट्रेडमैन भर्ती2020 में आवेदन शुल्क –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग100/- रूपये
एससी / एसटी / EX. सर्विसमैन/ महिला आवेदककोई शुल्क देय नही

SSB Constable (tradesman) Recruitment 2020 में आवश्यक दस्तावेज-

  • आधार कार्ड या वोटर आईडी
  • आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  • 10वी मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • कार्य अनुभव सम्बन्धित दस्तावेज
  • ट्रेड सम्बन्धित दस्तावेज
  • फोटो

SSB Constable (tradesman) Recruitment 2020 official Notification PDF file Download Here

SSB Constable (tradesman) Recruitment 2020 में आवेदन कैसे करें-

सशस्त्र सीमा बल भर्ती 2020
  • सबसे पहले आवेदक को इस भर्ती में आवेदन के लिए इसकी की ऑफिसियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक को अपना पंजीकरण इस वेबसाईट पर करना होगा ।
  • पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म इस SSB Constable (tradesman) Recruitment 2020 में हो जायेगा ।

सशस्त्र सीमा बल भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब

प्रश्न 1 : SSB Constable (tradesman) Recruitment 2020 में कुल कितने पदों पर भर्ती हो रही है ?

उत्तर : SSB Constable (tradesman) Recruitment 2020 में कुल 1522 पदों पर भर्ती हो रही है ।

प्रश्न 2: SSB भर्ती 2020 में ऑनलाइन आवेदन कब तक कर सकतें है ?

उत्तर : इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2020 से लेकर 27 सितम्बर 2020 तक कर सकतें है ।

प्रश्न 3 : SSB Constable (tradesman) Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क कितना है ?

उत्तर : इन पदों में आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए तो 100 रूपये है तथा एससी / एसटी / EX. सर्विसमैन/ महिला आवेदक के लिए कोई आवेदन शुल्क नही है ।

Shere this :

1 thought on “सशस्त्र सीमा बल भर्ती 2020:1522 ट्रेडमैन की भर्ती”

Leave a Comment