SSC Constable Driver Recruitment 2022 : दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 : स्टाफ सलेक्शन कमिशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के 1411 पदों पर भर्ती के लिए ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र (Application Form) आमंत्रित किये है । आवेदन करने वाले अभ्यर्थी दिल्ली पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2022 नोटिफिकेशन pdf फ़ाइल का अवलोकन अवश्य कर लें । कर्मचारी चयन आयोग ने यह भर्ती दिल्ली पुलिस में ड्राइवरों की भारी कमी को देखते हुए जारी की है ।

विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली पुलिस और कर्मचारी चयन आयोग के बीच समझोते के तहत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (चालक)-पुरुष की भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा । इस दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 में देश के किसी भी हिस्से से अभ्यर्थी आवेदन कर सकतें है । इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 8 जुलाई 2022 से शुरू हो चुके हैं । आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।

विभागदिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट
विज्ञापन संख्या2022
पदनामकांस्टेबल ड्राइवर
पदों की संख्या1411
आवेदन दिनांक8 जुलाई 2022
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानदिल्ली
ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.in

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 के पदों का विवरण

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी कर इस वैकेंसी की आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगवाए हैं । इसमें कुल 1411 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है । इनमें 141 पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं । इन पदों का वर्ग वार विवरण निम्नानुसार है –

कैटेगरीसामान्य वर्ग/अनारक्षित वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्गअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल पद
ओपन543128318236451270
एक्स सर्विसमैन6114352605141
कुल पद604142353262501411
दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस में ड्राइवरों की भर्ती मैं आवेदन से संबंध कुछ महत्वपूर्ण अतिथियों (Important Dates) का ऐलान किया है जो की परीक्षा की दृष्टि से सभी उम्मीदवारों के लिए जान लेना आवश्यक है । इन तिथियों का विवरण निम्नानुसार है –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि8 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि29 जुलाई 2022
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि29 जुलाई 2022
ऑनलाइन चालान जनरेट करने की तिथि29 जुलाई 2022
ऑनलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि30 जुलाई 2022
आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार की तिथि2 अगस्त 2022
सीबीटी एग्जाम की तिथि (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)अक्टूबर 2022
दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022

Delhi Police Driver Recruitment 2022 Education Qualification

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 मैं आवेदक के इच्छुक अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा 5 की हुई होनी चाहिए अथवा ओपन बोर्ड/संस्थान इत्यादि से इसके समकक्ष शैक्षणिका अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

साथ ही अभ्यर्थी आत्मविश्वास से भारी वाहन चलाने में सक्षम होना चाहिए ।

अभ्यर्थी के पास भारी वाहन चलाने का वैलिड हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है ।

साथ ही अभ्यर्थी को वाहनों के रखरखाव तथा मरम्मत का काम आना आवश्यक है ।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022अभी शुरू है
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022अभी शुरू है
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्तीअभी शुरू है
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2022अभी शुरू है

Delhi Police Driver age limit 2022

एसएससी दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती में आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए । इस दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 में आयु की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी । केंद्र सरकार के नियमानुसार SSC Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022 में आरक्षित वर्गों को आरक्षण का लाभ अधिकतम आयु सीमा में छूट के रूप में प्रदान किया जाएगा । अधिकतम आयु सीमा में छूट का विवरण निम्नानुसार है –

The Age Relaxation Details Are As Follows – दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 में आयुसीमा छुट का विवरण

वर्ग (कैटेगरी) का नामअधिकतम आयु सीमा में छुट
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
एक्स सर्विसमैन03 वर्ष बाद से प्रदान की गई सैन्य सेवा की तिथि के अनुसार वास्तविक आयु गणना
स्पोर्ट्स पर्सन5 वर्ष
दिल्ली पुलिस के कर्मचारी (अनारक्षित वर्ग)40 साल तक
दिल्ली पुलिस के कर्मचारी (अन्य पिछड़ा वर्ग)43 साल तक
दिल्ली पुलिस के कर्मचारी (अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति)45 साल तक

Delhi Police Driver Vacancy 2022 Selection Process

दिल्ली पुलिस द्वारा ड्राइवरों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के रूप में कई गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी जिनका विवरण हम आपको यहाँ दे रहें है –

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

शारीरिक दक्षता एवं माप परीक्षण (Physical Endurance and Measurement Test (PE&MT)

कौशल परीक्षण (Skill Test)

चयनित उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण

Delhi Police Computer Based Examination

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का बहुविकल्पीय पेपर शामिल होगा जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं, इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 90 मिनिट का समय दिया जायेगा । जिसका विवरण निम्नानुसार है –

पार्टविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
पार्ट एसामान्य जागरूकता2020
पार्ट बीसामान्य बुद्धि2020
पार्ट सीसंख्यात्मक क्षमता1010
पार्ट डीरोड सेंस, वाहन रखरखाव, यातायात नियम/सिग्नल वाहन और पर्यावरण प्रदूषण यानी पेट्रोल और डीजल वाहन, सीएनजी संचालित वाहन, ध्वनि प्रदूषण आदि5050
कुल100100

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) होगा । इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 परीक्षा के प्रश्नों का उत्तर देते समय वे इसका विशेष रूप से ध्यान रखें ।

Physical Endurance and Measurement Test (PE&MT)

इस दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 में चयन के लिए पुलिस विभाग द्वारा दोड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप इत्यादि प्रकियाएं आयोजित की जायेगी जिसका विवरण निम्नानुसार है –

आयुदोड़ 1600 मीटरलॉन्ग जंपहाई जंप
30 साल तक7 मिनिट12½ feet3½ feet
30 से 40 वर्ष से ऊपर8 मिनिट11½ feet3¼ feet
40 साल से ऊपर9 मिनिट10½ feet3 feet (3’)

Standard of Physical Measurement

शारीरिक मापन परीक्षण केवल उन्हीं उम्मीदवारों का लिया जाएगा जो शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफलता प्राप्त करेंगे । भौतिक माप के मानक इस प्रकार हैं –

ऊंचाई (Height) – 170 सेमी. होनी चाहिये तथा सीना (Chest) – 81 सेमी. तथा फुलावट 4 सेमी. होनी आवश्यक है यानी अभ्यर्थी का सीना माप 81 – 85 सेमी. होना आवश्यक है ।

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इस वेकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने वर्ग के अनुसार एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से कर सकतें है । आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

सामान्य वर्ग / अनारक्षित वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए : 100/- रूपये ।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / एक्स सर्विसमैन के लिए : कोई शुल्क नही ।

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आप सबसे पहले इस एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं ।

यहां आपको स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज मिल जाएगा ।

वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प आपको मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए ।

इसमें आपको अपनी इमेल आईडी, मोबाईल नम्बर इत्यादि भर कर अपनी लॉग इन आईडी प्राप्त कर लेनी है ।

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022

Apply online के विकल्प पर क्लिक करें , आगे आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा ।

उसमें आपसे नाम, पता, माता पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, का विवरण माँगा जायेगा जो की आपको सही सही भर देना है ।

आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देना है ।

इसके बाद इस भरे हुए फॉर्म को आप सबमिट कर दीजिये । इस प्रकार आपका फॉर्म इस दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :