SSC CAPF SI Recruitment 2022 : एसएससी सीएपीएफ एसआई भर्ती में 4300 पदों पर महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित

SSC CAPF SI Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा 2022 में उप-निरीक्षकों (एसआई) के 4300 पदों पर सीएपीएफ एसआई भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित एग्जाम आयोजित करने के लिए अधिसूचना प्रकाशित (SSC CPO 2022 Notification) की है ।

इसमें ऑनलाइन आवेदन (SSC CPO 2022 Application form) करने के इच्छुक अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है, वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते है । SSC CAPF SI Vacancy में फॉर्म दिनांक 10 अगस्त से शुरू हो चुके है, सीएपीएफ में एसआई के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी सेवा के लिए नियुक्ति किया जा सकता है ।

Educational Qualifications में आवेदक की स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । विज्ञप्ति में भूतपूर्व सैनिको के भी पद आरक्षित किये गये है । SSC CAPF SI Bharti में आवेदन की अंतिम 30 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है । ये वेकेंसी उन अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है जो अधिकारी वर्ग में शामिल होकर अपने कैरियर में रोमांच भरना चाहते है ।

आज के इस आर्टिकल में आप CAPF Recruitment 2022 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियाँ, चयन प्रक्रिया, आवेदन केसे करें इत्यादि देख सकते है । विस्तृत विवरण के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट अवश्य करें ।

SSC CAPF SI Recruitment 2022 Vacancy Details

सब इंस्पेक्टर के इन पदों की डिटेल्स विभाग के अनुसार जारी किया गया है जिसका विवरण आप नीचे के कॉलम में विस्तृत रूप में देखे सकते है –

दिल्ली पुलिस-पुरुष में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी)

वर्गयूआरओबीसीएससीएसटीइडब्ल्यूएसकुल
खुली रिक्ति7942241223180
एक्स. सर्विसमेन06030202013
एक्स.सर्विसमेन
विशेष केटेगरी
06030102012
विभागीय कर्मचारी12060302023
कुल पद10354301823228

महिला दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी)

वर्गयूआरओबीसीएससीएसटीइडब्ल्यूएसकुल
खुली रिक्ति5127150811112

सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी)

सीएपीएफलिंगयूआरइडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
बीएसएफपुरुष133201045821336
बीएसएफमहिला070105030117
सीआईएसएफपुरुष330721110577
सीआईएसएफमहिला040102010109
सीआरपीएफपुरुष12173018124502263006
सीआरपीएफमहिला4310291608106
आईटीबीपीपुरुष6614512209162
आईटीबीपीमहिला120209040229
एसएसबीपुरुष6521564424210
एसएसबीमहिला03001020208
महिला कुल पद151436310445852853791
पुरुष कुल पद6914462614169
SSC CAPF SI Recruitment 2022

SSC CAPF SI Recruitment 2022 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

आयुसीमा – सब इंस्पेक्टर के पदों पर फॉर्म अप्लाई करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2022 कम से कम 20 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । यानी आवेदक का जन्म 02-01-1997 से पहले ना हुआ हो तथा 01-01-2002 के बाद न हुआ हो । केंद्र सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग को SSC CAPF SI Recruitment 2022 में आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । इसका विवरण इस प्रकार है –

  • एससी / एसटी वर्ग को छुट – 5 वर्ष
  • अन्य पिछड़ा वर्ग को छुट – 3 वर्ष
  • एक्स.सर्विस मेन को छुट – 3 वर्ष की छुट (सरकारी नियमानुसार)
  • विधवाएं, तलाकशुदा / परित्यक्ता महिलाएं – 35 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकती है
  • विधवाएं, तलाकशुदा / परित्यक्ता महिलाएं (SC/ST) – 40 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकती है
  • विभागीय उम्मीदवार को छुट – 30 वर्ष तक छुट (नियमावली के अनुसार)
  • विभागीय उम्मीदवार (ओबीसी) – 33 वर्ष की आयु तक
  • विभागीय उम्मीदवार (एससी / एसटी) – 35 वर्ष की आयु तक

आवेदन शुल्कएसएससी सीएपीएफ एसआई भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क का भुगतान आप भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीज़ा मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो रुपे क्रेडिट, या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या एसबीआई शाखा में नकद चालान जनरेट के द्वारा कर सकतें है, इसका विवरण इस प्रकार है –

  • सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 100/- रूपये
  • महिलाओं, एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिकों के लिए – कोई शुल्क नही
बीएसएफ में हेड कांस्टेबल और एएसआई की भर्तीजारी है
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023जारी है
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022 में 12वीं के लिए भर्तीजारी है
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022जारी है
राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022जारी है

SSC CAPF SI Recruitment 2022 Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 10-08-2022
  • online आवेदन करने और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 30-08-2022
  • ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय – 30-08-2022
  • शुल्क ऑनलाइन माध्यम से के भुगतान की अंतिम तिथि – 31-08-2022
  • आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथि – 01-09-2022
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि – नवंबर, 2022
SSC CAPF SI Vacancy 2022

शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)

पुरुष उम्मीदवार के लिए – हाईट -170 सेमी. , सीना – 80 सेमी. तथा फुलावट के साथ – 85 सेमी.

गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख क्षेत्रों, उत्तर-पूर्वी राज्यों और सिक्किम के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवार के लिए – हाईट -165 सेमी. , सीना – 80 सेमी. तथा फुलावट के साथ – 85 सेमी.

अनुसूचित जनजाति के सभी उम्मीदवार के लिए – हाईट -162.5 सेमी. , सीना – 77 सेमी. तथा फुलावट के साथ – 82 सेमी.

महिला उम्मीदवार के लिए – हाईट – 157 सेमी.

कुमाऊं, गढ़वाल, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख क्षेत्रों, उत्तर-पूर्वी राज्यों और सिक्किम के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित महिला उम्मीदवार के लिए – हाईट – 155 सेमी.

और महिला उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से संबंधित सभी के लिए – हाईट – 154 सेमी.

शारीरिक दक्षता परीक्षणपुरुष उम्मीदवारों के लिए

  • 16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़
  • 6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़
  • लंबी कूद: 3.65 मीटर 3 मौके
  • ऊंची कूद : 1.2 मीटर 3 मौकों में
  • शॉट पुट (16 पाउंड): 3 मौके में 4.5 मीटर

महिला उम्मीदवारों के लिए

  • 18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़
  • 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़
  • लंबी कूद 2.7 मीटर 3 मौकों में
  • ऊंची कूद 3 अवसरों में 0.9 मीटर

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा – Written exam
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण – physical efficiency test
  • मापदंड परीक्षण – physical standard test
  • चिकित्सीय परीक्षा – medical test
  • साक्षात्कार – Interview
  • अंतिम योग्यता सूची – final merit list

SSC CAPF SI Recruitment 2022 official Notification

How To Apply in SSC CAPF SI Recruitment 2022 ?

  • इन पदों पे आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा ।
  • यहाँ आप Apply Online का विकल्प देख लीजिये तथा उस पर क्लिक कर अपना आवेदन पत्र खोलिए ।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी आप ध्यानपूर्वक भर दीजिये तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये ।
  • आगे आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से करना होगा ।
  • इसके बाद आप मांगे गये सभी दस्तावेज़ की स्केन की हुई फोटो इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है ।
  • अब इस फॉर्म को प्रीव्यू बटन पर क्लिक कर फॉर्म का एक बार फिर अवलोकन कर लें अगर कोई गलती हुई है तो उसे सुधार दे ।
  • सबमिट बटन पर क्लिक कर इस फॉर्म का प्रिंट आउट जरुर निकाल ले जो की आगे आपकी परीक्षा के समय काम आयेगा ।
  • इस प्रकार आपका फॉर्म इस SSC CAPF SI Recruitment 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

7 thoughts on “SSC CAPF SI Recruitment 2022 : एसएससी सीएपीएफ एसआई भर्ती में 4300 पदों पर महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित”

Leave a Comment