SSC CGL New Vacancy 2022 23 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ग्रुप बी एंड सी में संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा 2022 रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना (SSC CGL 2022 Notification Hindi) प्रकाशित की है । इसमें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभाग/संगठन और विभिन्न संवैधानिक निकाय/सांविधिक निकाय/अधिकरण इत्यादि में खाली पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञप्ति जारी की गई है ।
Central Government Bharti 2022 में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो आयोग द्वारा निर्धारित की गई विभिन्न योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc nic in पर 2022 में जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17 सितंबर 2022 से शुरू हो चुके है ।
एसएससी सीजीएल न्यू वैकेंसी 2022-23 में आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है । ग्रेजुएशन या 12वीं पास अभ्यर्थी इस एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में आवेदन के पात्र है । SSC CGL Application form 2022 last date तक अभ्यर्थी की आवश्यक शैक्षणिक योग्यता हासिल करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए अन्यथा वे आवेदन के पात्र नही होंगे ।
SSC CGL New Vacancy 2022 23 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हमने इस पेज पर इस वेकेंसी के नोटिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए Combined Graduate Level Examination 2022 से जुडी हर जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश की है फिर भी अगर आपको कोई अन्य सुचना प्राप्त करनी हो तो आप हमें नीचे कमेंट में बॉक्स में लिख सकते है ।
बिहार को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 | यहाँ क्लिक करें |
डोगरा रेजिमेंटल सेंटर भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
सीआईएसएफ में एएसआई व हैड कांस्टेबल की भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
SSC CGL New Vacancy 2022 23 Post Details & Age Limit
स्टाफ सलेक्शन कमिशन द्वारा जारी की गई इस भर्ती में पदनाम जारी किये गये है लेकिन पदों की संख्या का विवरण अभी तक जारी नही किया गया है, निर्धारित समय पर इनका विवरण जारी कर दिया जायेगा , रिक्तियों के नाम तथा उनके लिए आवश्यक आयुसीमा का विवरण इस प्रकार है –
पद का नाम | रिक्तियों की संख्या |
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी | 18 से 30 वर्ष |
सहायक लेखा अधिकारी | 18 से 30 वर्ष |
सहायक अनुभाग अधिकारी | 20 से 30 वर्ष |
सहायक अनुभाग अधिकारी (आईबी) | 18 से 30 वर्ष |
सहायक अनुभाग अधिकारी (एमओआर) | 20 से 30 वर्ष |
सहायक अनुभाग अधिकारी (एमओईए) | 20 से 30 वर्ष |
सहायक अनुभाग अधिकारी (एएफएचक्यू) | 20 से 30 वर्ष |
सहायक अनुभाग अधिकारी (ईएल और आईटी) | 18 से 30 वर्ष |
सहायक | 20 से 30 वर्ष |
सहायक अनुभाग अधिकारी | 18 से 30 वर्ष |
आयकर निरीक्षक | 18 से 30 वर्ष |
इंस्पेक्टर, (सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) | 18 से 30 वर्ष |
निरीक्षक (निवारक अधिकारी) | 18 से 30 वर्ष |
निरीक्षक (परीक्षक) | 18 से 30 वर्ष |
सहायक प्रवर्तन अधिकारी | 18 से 32 वर्ष |
सहायक निरीक्षक | 20 से 30 वर्ष |
निरीक्षक (विभाग) पद) | 18 से 30 वर्ष |
सहायक / अधीक्षक | 18 से 30 वर्ष |
सहायक | 18 से 30 वर्ष |
सहायक (एनसीएलएटी) | 18 से 30 वर्ष |
अनुसंधान सहायक | 18 से 30 वर्ष |
मंडल लेखाकार | 18 से 30 वर्ष |
सहायक निरीक्षक | 18 से 30 वर्ष |
कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी | 18 से 30 वर्ष |
लेखा परीक्षक (सी एंड एजी) (ग्रुप सी की पोस्ट) | 18 से 27 वर्ष |
लेखा परीक्षक | 18 से 27 वर्ष |
लेखा परीक्षक (सीजीडीए) | 18 से 27 वर्ष |
अकाउंटेंट | 18 से 27 वर्ष |
लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार | 18 से 27 वर्ष |
वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिक | 18 से 27 वर्ष |
कर सहायक | 18 से 27 वर्ष |
सहायक निरीक्षक | 18 से 27 वर्ष |

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता
कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड 12 वीं कक्षा के स्तर पर गणित में कम से कम 60% अंकों के साथ कोई भी डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
ग्रुप बी/सी के अन्य पदों के लिए – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय / विश्वविद्यालय से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है । इस SSC CGL New Vacancy 2022 23 से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए आप एक बार इसकी अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें ।
SSC CGL Notification 2022 PDF File | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
SSC CGL Recruitment 2022 Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 17-09-2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08-10-2022 23:00 बजे तक
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 09-10-2022 23:00 बजे तक
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि : 08-10-2022 23:00 बजे तक
- चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान) : 10-10-2022
- ऑनलाइन भुगतान सहित आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो खुलने की तिथियां : 12-10-2022 से 13-10-2022 (23:00)
- टियर- I परीक्षा (सीबीई) की संभावित तिथियां : दिसंबर 2022
- टियर II परीक्षा (सीबीई) के लिए संभावित तिथि : बाद में अधिसूचित की जाएगी
SSC CGL New Vacancy 2022 23 Mode of Selection
इसमें चयन के लिए टियर- I यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, टियर- II परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को श्रेणी-वार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। टियर-II के पेपर-II (अर्थात जूनियर . के पद के लिए) के लिए अलग कट-ऑफ निर्धारित की जाएगी सांख्यिकी अधिकारी), टियर- II का पेपर-III (अर्थात सहायक लेखा परीक्षा के पदों के लिए) अधिकारी और सहायक लेखा अधिकारी) और टियर- II के पेपर- I के लिए शोर्टलिस्ट किया जायेगा ।

SSC CGL Vacancy 2022 Application Fees
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम यानी डेबिट/क्रेडिट कार्ड/एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 100/- रूपये ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – निशुल्क ।
How To Apply in SSC CGL New Vacancy 2022 23 ?
- इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम मिल जायेगा ।
- यहाँ आपको Registration का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कर अपने आधार कार्ड/ पहचान पत्र तथा मोबाईल नम्बर के द्वारा इस वेबसाइट पर पंजीकरण कर लीजिये ।
- पंजीकरण करते ही आपको अपनी लॉग इन आईडी मिल जायेगी उससे login करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा ।
- उसमें मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम , स्थाई पता इत्यादि , शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा की जानकारी इत्यादि जानकारी भर देनी है ।
- आगे आपको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर देनी है तथा अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड कर देनी है ।
- इसके बाद अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/एसबीआई चालान/ नेट बैंकिंग/फ़ोन पे के द्वारा कर देना है ।
- तथा इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर अपने आवेदन पत्र को पूर्ण कर दीजिये तथा इसका प्रिंट आउट जरुर निकाल ले जो की आगे आपके काम आएगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस SSC CGL New Vacancy 2022 23 में अप्लाई हो जायेगा ।
- इस आर्टिकल में आपको इस SSC CGL New Vacancy 2022 23 से सम्बन्धित सभी जानकारी हमने प्रदान करने की कोशिश की है फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है हम आपकी हर सम्भव सहायता करने की कोशिश करेंगे ।