एसएससी सीएचएसएल 4726 भर्ती 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL Bharti 2020 के तहत विभिन्न 4726 पदों पर भर्ती जारी की है । Staff Selection Commission ने कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2020 (CHSL) के तहत लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC) , जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ,पोस्टल असिस्टेंट सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर की रिक्तियों को भरा जायेगा । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 6 नवम्बर 2020 से शुरू हो गये है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 15 दिसम्बर 2020 निर्धारित है ।
SSC CHSL Apply Online के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी कक्षा पास होनी चाहिए या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की होनी आवश्यक है । इस भर्ती में आवेदन लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है , तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर जायेगी । ऑनलाइन अप्लाई के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in है ।
इन पदों के तहत चयन के लिए दो लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा बाद में टाइपिंग टेस्ट तथा स्किल टेस्ट लिया जायेगा । इस भर्ती से सम्बन्धित जानकारियाँ जैसें पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , आवेदन शुल्क तथा आवेदन कैसें करें आदि की जानकारी इस job alert in hindi पेज पर विस्तृत रूप से दी गई जिसका विवरण निम्नानुसार है-
राजस्थान हाईकोर्ट 1760 एलडीसी भर्ती:अंतिम तिथि 1 नवम्बर

पद विवरण एसएससी सीएचएसएल 4726 भर्ती 2020
स्टाफ सलेक्शन कमिशन Combined Higher Secondary Level Exam 2020 के द्वारा जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, लोअर डिविजनल क्लर्क के 4726 पदों पर भर्ती जारी की है उनका विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC)/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ( JSA) | 1538 |
पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट, | 3181 |
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) | 07 |
कुल पद | 4726 |
SSC CHSL Recruitment 4726 Post 2020 में शैक्षणिक योग्यता व वेतनमान
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12 कक्षा) पास की हुई होनी आवश्यक है तथा इस भर्ती की आवेदन की अंतिम दिनाकं से पहले पास की हुई होनी आवश्यक है । या आवेदक की किसी संस्थान अन्य बोर्ड से समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।
लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC)/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ( JSA) के लिए वेतनमान- पेय लेवल-2 , 19900-63200/- रूपये प्रतिमाह ।
पोस्टल असिस्टेंट (PA)/ सॉर्टिंग असिस्टेंट(SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) – इन पदों के लिए वेतनमान- पेय लेवल- 4 रूपये 25500-81100/- प्रतिमाह ।
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A के लिए वेतनमान -पेय लेवल- 4 25500-81100/- प्रतिमाह ।
SSC CHSL Bharti 2020 में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए आयुसीमा 18 से 27 साल निर्धारित हैं तथा आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ देकर आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी जिसका विवरण निम्नानुसार है-
आरक्षित वर्ग | आयुसीमा में छुट |
SC/ST | 5 साल |
OBC | 3 साल |
PWD (अनारक्षित) | 10 साल |
PWD (OBC) | 13 साल |
PWD (SC/ST) | 15 साल |
एक्स. सर्विसमैन | सेवानिवृती के बाद 3 साल |
SSC CHSL 2020 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकतें है तथा क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बेकिंग से भी भुगतान कर सकतें है जिसका विवरण निम्नानुसार है-
आरक्षित वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 100/- रूपये |
ओबीसी | 100/- रूपये |
SC/ST/PWD/एक्स सर्विसमेन | कोई शुल्क नही |
एसएससी सीएचएसएल 4726 भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ।
यहाँ एक कॉलम बना होगा APPLY का उस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आगे एक पृष्ठ और खुल जायेगा जिसमें एक कॉलम और बना होगा CHSL इस पर क्लिक कीजिये क्लीक करते ही आगे एक पेज और खुल जायेगा Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2020 Apply इस पर क्लिक कीजिये ।
आगे एक कॉलम और खुलेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा जिसमें पंजीकृत होते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है ।
इस तरह आपका फॉर्म इस एसएससी सीएचएसएल 4726 भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।