कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL Vacancy 2022 के लिए अधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है । कर्मचारी चयन आयोग सीएचएसएल भर्ती 2022 में 10+2 पास भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये है । लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) तथा पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना स्टाफ सलेक्शन कमिशन द्वारा प्रकाशित की गई है ।
इसमें आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इसमें आवेदन दिनांक 1 फरवरी 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 निर्धारित की गई है । इस लेख में हम आपको आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण, आयुसीमा ,शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क इत्यादि देने जा रहें है ।
SSC CHSL Vacancy 2022 Important Dates
इस वेकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होने आवश्यक है और इनका विस्तृत विवरण इस प्रकार है –
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 फरवरी 2022 ।
- आवेदन की अंतिम तिथि – 7 मार्च 2022 ।
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 8 मार्च 2022 ।
- ऑफलाइन आवेदन चालान जनरेट की अंतिम तिथि – 9 मार्च 2022 ।
- चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि ।
- आवेदन पत्र में गलती सुधार की तिथि – 11 मार्च से 15 मार्च 2022 तक ।
- कम्प्यूटर आधारित परीक्षा की सम्भावित तिथि (टियर I) – मई 2022 ।
- टियर II परीक्षा की सम्भावित तिथि – आगे सुचना जारी होगी ।

SSC CHSL Vacancy 2022 Age Limit
इस SSC CHSL Vacancy 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से नीचे नही होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से उपर ना हो । यानि अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले ना हुआ हो तथा 1 जनवरी 2004 के बाद ना हुआ ।
आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जाएगी तथा आरक्षित वर्गो को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी । छुट का विवरण निम्नानुसार है –
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 5 वर्ष
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 3 वर्ष
- दिव्यांग – 10 वर्ष
- दिव्यांग अन्य पिछड़ा वर्ग – 13 वर्ष
- दिव्यांग अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 15 वर्ष
- एक्स. सर्विसमेन – सेवाकाल के बाद 3 वर्ष

Read Also -SSC GD Constable Bharti 2022 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022
एसएससी सीएचएसएल वेकेंसी 2022 में शैक्षणिक योग्यता
इस SSC CHSL Vacancy 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है । SSC CHSL Vacancy 2022 में उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07-03-2022 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए ।
SSC CHSL Vacancy 2022 Pay Scale
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को आयोग की अलग अलग वेतनमान दिया जायेगा जिसका विवरण नीचे के कॉलम में विस्तृत रूप में दिया गया है ।
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) के पद पर चयनितों को वेतन स्तर -2 के तहत वेतन – 19900 -63200/- रूपये देय है ।
डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (एसए) वेतन स्तर -4 के तहत वेतन – 25500- 81100/- रूपये देय होगा ।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) को वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपये) और स्तर -5 (रु। 29,200-92,300) देय होंगे ।
डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड ‘ए’ के तहत वेतन स्तर -4 25,500-81,100/- रुपये देय होगा ।

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदकों को वर्गवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है –
सामान्य वर्ग / अनारक्षित – 100/- रूपये ।
महिला /अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग / एक्स. सर्विसमेन – कोई शुल्क नही ।
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?
SSC CHSL Vacancy 2022 में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा ।
यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा इस पर Apply का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें ।
आगे एक नया पृष्ठ खुलेगा उसमें CHSL का विकल्प आपको मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये ।
Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2021 का विकल्प होगा उसके आगे Apply का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें ।

यहाँ से आपको पंजीकरण कर लॉग इन कर लेना है, लॉग इन करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है ।
आगे आपके वर्ग के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस SSC CHSL Vacancy 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 से सम्बंधित सवाल-जवाब
प्रश्न 1. एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 में कितने पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई है ?
उत्तर . एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 में रिक्तियों का विवरण अभी तक दिया नही गया है ।
प्रश्न 2. कर्मचारी चयन आयोग सीएचएसएल भर्ती 2022 में आवेदन कब शुरू होंगे ?
उत्तर . कर्मचारी चयन आयोग सीएचएसएल भर्ती 2022 में आवेदन दिनांक 1 फरवरी 2022 से शुरू होंगे ।