SSC GD Recruitment 2022-23 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में 10वीं पास महिला तथा पुरुषों से 24369 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, ये है लास्ट डेट

एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना 2022 आउट : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने SSC GD Recruitment 2022-23 के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी), असम राइफल्स में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की 24369 रिक्तियों भर्ती के लिए एसएससी जीडी वैकेंसी 2022 की 27 अक्टूबर 2022 को एसएससी जीडी न्यू वैकेंसी 2022-23 की अधिसूचना पीडीएफ अपलोड की है ।

पिछले काफी समय से अभ्यर्थी बार बार ये सवाल इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे की 2022 में एसएससी जीडी का फॉर्म कब निकलेगा उन्ही के सवाल का जवाब पेश करते हुए स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी जीडी नोटिफिकेशन जारी किया है । आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये सवाल SSC Gd ki Vacancy Kab Aayegi 2022 ये सर्चिंग में टॉप 10 में रहा था ।

SSC GD 2022 vacancy Date की बात करें तो बताते चले की एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27 अक्टूबर से शुरू हो चुके है, अगर आप इसकी आवश्यक पात्रता में योग्यता रखते है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते है । GD Bharti 2022 date यानि इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है ।

आज के इस आर्टिकल SSC GD New Vacancy 2022 की आवश्यक जानकारी जैसे एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए, एसएससी जीडी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, एसएससी जीडी का सिलेबस क्या है, एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट कब जारी होगी तथा एसएससी जीडी हाइट OBC के लिए कितनी होनी चाहिए, एसएससी जीडी फिजिकल कितने नंबर का होता है, एसएससी के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा क्या निर्धारित की गई है ये सभी Hindi में प्रदान की गई है। और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

SSC GD Recruitment 2022-23 Vacancy Details

SSC GD Post Details – इस एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022-23 में पदों का महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए विवरण वर्गवार (SSC GD State Wise Vacancy 2022) जारी किया गया है जो इस प्रकार है –

पुरुषों (Male) के लिए पद (ssc gd all post name) –

फ़ोर्सअनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (OBC)अनारक्षित वर्ग (UR)कुल पद
BSF1405917198088737338922
CISF080518095090
CRPF1357460197587837108380
SSB20476243544641041
ITBP1881592771106371371
AR1913133081697161697
SSF24014083278
कुल पद3377193048152115934221579

महिलाओं (Female) के लिए पद –

फ़ोर्सअनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (OBC)अनारक्षित वर्ग (UR)कुल पद
BSF2451633481586611575
CISF00001010
CRPF844911852228531
SSB6106690107243
ITBP30224807135242
AR000000
SSF08005021025
कुल पद42924658022111502626

Part II के पदों का विवरण –

फ़ोर्सअनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (OBC)अनारक्षित वर्ग (UR)कुल पद
NCB2511382367164
SSC GD Recruitment 2022-23

SSC GD Recruitment 2022 Education Qualification

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23यहाँ क्लिक करें
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
आईटीबीपी भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरूयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022-23 में आयुसीमा

एसएससी जीडी के लिए योग्यता की बात करें तो आयुसीमा इसका मुख्य बिंदु है जो की कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है, तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष होनी जरूरी है । इस SSC GD Recruitment 2022-23 में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । यानि उम्मीदवारों का जन्म 02-01-2000 से पहले और 01-01-2005 के बाद का नहीं होना चाहिए था। हालांकि ऊपरी आयु में तीन (03) वर्ष की छूट के बाद उम्मीदवार का जन्म 02-01-1997 से पहले नहीं होना चाहिए था ।

इसमें आरक्षित वर्गो को आरक्षण के आधार पर अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी जिसका विवरण इस प्रकार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
एक्स. सर्विसमेन3 वर्ष (नियमानुसार)
पिछले 1984 के दंगे या गुजरात के 2002 के सांप्रदायिक
दंगे में मारे गये पीड़ितों के आश्रित बच्चे (अनारक्षित वर्ग)
5 वर्ष
सन 1984 के दंगे या गुजरात के 2002 के सांप्रदायिक
दंगे में मारे गये पीड़ितों के आश्रित बच्चे (अन्य पिछड़ा वर्ग)
8 वर्ष
1984 के दंगे या गुजरात के 2002 के सांप्रदायिक
दंगे में मारे गये पीड़ितों के आश्रित बच्चे (SC/ST )
10 वर्ष
SSC GD Vacancy 2022-23

SSC GD Physical Efficiency Test (PET) & Physical Standard Test (PST)

इस SSC GD Recruitment 2022-23 में चयन के लिए एसएससी द्वारा लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शोर्टलिस्ट कर शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा शारीरिक मापदंड परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा । जिसका विवरण निम्नानुसार है –

Physical Efficiency Test (PET)

पुरुषो के लिए दोड़महिलाओं के लिए दोड़एरिया
5 किलोमीटर दोड़ 24 मिनिट में1600 मीटर दोड़ 8 ½ मिनिट में अन्य उम्मीदवारों के लिए
1600 मीटर दोड़ 6 ½ मिनिट में800 मीटर दोड़ 4 मिनिट मेंलद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए

शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)हाईट

पुरुष उम्मीदवार के लिए ऊंचाई – 170 सेमी. । महिलाओं के लिए उंचाई – 157 सेमी. ।

कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊंचाई में छूट की अनुमति है उनके लिए निर्धतित की गई ऊंचाई निम्नानुसार है –

वर्गपुरुषों के लिएमहिलाओं के लिए
अनुसूचित जनजाति के सभी उम्मीदवार के लिए162.5150.0
पूर्वोत्तर राज्यों के सभी अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए157.0147.5
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिले सभी अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार के लिए160.0147.5
गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा और के राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख से संबंधित उम्मीदवार के लिए165.0155.0
उत्तर-पूर्व से आने वाले उम्मीदवार अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम के उम्मीदवारों के लिए162.5152.5
गोरखा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए157.0152.5

सीना (Chest) -पुरुष उम्मीदवारों हेतु छाती के कुछ मापदंड निर्धारित किये गये है जो की इस प्रकार है –

सामान्य सीना – 80 सेमी. । फुलावट होनी चाहिये – 5 सेमी. । इस SSC GD Recruitment 2022-23 में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार इसमें छुट प्रदान की जायेगी जिसका विवरण आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकते है ।

SSC GD Recruitment 2022-23 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 27-10-2022

Online आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30-11-2022

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय – 30-11-2022 तक

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय – 1-12-2022 तक

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान): 01-12-2022

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि : जनवरी 2023

SSC GD Recruitment 2022

SSC GD Recruitment Notification PDF File Download Here

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में आवेदन शुल्क

केन्द्रीय पुलिस बल की इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपन वर्ग के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (वीज़ा का उपयोग करके एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग/भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड ) से करना होगा जो की सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए के लिए 100/- रूपये निर्धारित किया गया है तथा महिला/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / एक्स.सर्विसमेन के लिए यह निशुल्क रखा गया है ।

How To Apply in SSC GD Recruitment 2022-23 ?

एसएससी की इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस होम पेज मिल जायेगा ।

यहाँ आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा जिसके लिए आपके पास आधार कार्ड तथा इमेल आईडी व मोबाईल नम्बर होना आवश्यक है ।

आगे आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉग इन कर आवेदन पत्र खोल लेना है तथा उसके दिशा निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।

उसके बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर देनी है ।

अब आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा प्रीव्यू बटन पर क्लिक कर अपने फॉर्म की जाँच बारीकी से जाँच कर लेनी है ।

जांचने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है, इस प्रकार आपका फॉर्म इस SSC GD Recruitment 2022-23 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब

प्रश्न 1. एसएससी जीडी का मतलब क्या होता है ?

उत्तर . एसएससी जीडी कांस्टेबल का मतलब है जनरल ड्यूटी कांस्टेबल । इन पदों पर पुरे देश भर से नये जवानो की भर्ती की जाती है ।

प्रश्न 2. एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर . एससी जीडी में पुरुषों के लिए ऊंचाई 170 सेमी. तथा महिलाओं के लिए उंचाई 157 सेमी. होनी आवश्यक है ।

प्रश्न 3. एसएससी जीडी में दौड़ कितनी होगी ?

उत्तर . एसएससी जीडी में दौड़ पुरुषो के लिए 5 किलोमीटर 24 मिनिट में तथा महिलाओं के लिए 1600 मीटर दोड़ 8 ½ मिनिट में निर्धारित की गई है ।

प्रश्न 4. SSC GD Recruitment 2022-23 में आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर . SSC GD Recruitment 2022-23 में आवेदन दिनांक 27-10-2022 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम दिनांक 30-11-2022 निर्धारित की गई है ।

प्रश्न 5. एसएससी जीडी में लड़कियों की दौड़ कितनी होती है?

उत्तर. एसएससी जीडी में लड़कियों की दौड़ 1600 मीटर दोड़ 8 ½ मिनिट में निर्धारित की गई है ।

Shere this :

Leave a Comment