SSC General Duty Constable Recruitment 2021:एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन शुरू

SSC General Duty Constable Recruitment 2021: स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल भर्ती 2021 के लिए SSC GD Constable Vacancy Notification 2021 जारी कर दिया है । इसके तहत बोर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), इंडो तिब्बत बोर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), और असम रायफलस (AR) में जीडी कांस्टेबल (पुरुष/ महिला) के कुल 25271 पदों पर भर्ती की जायेगी ।

SSC GD Constable Bharti 2021 Apply online के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को केंद्र सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।

इस वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 17 जुलाई 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है । इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा , शारीरिक दक्षता परीक्षा , मेडिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किये जायेंगे । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे , शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस फ्री जॉब अलर्ट पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

RPSC Lecturer Bharti 2021:आरपीएससी व्याख्याता भर्ती 2021में आवेदन शुरू

Highlights of SSC General Duty Constable Recruitment 2021

विभागकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
विज्ञापन संख्याF. No. 3-1/2020-P&P-I
पदनामजनरल ड्यूटी कांस्टेबल
पदों की संख्या25271
आवेदन दिनाकं17 जुलाई 2021 से 31 अगस्त 2021 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा , शारीरिक परीक्षा , मेडिकल ,अंतिम परिणाम
ऑफिसियल वेबसाइटssc.nic.in

SSC GD Recruitment 2021 Total Vacancy Details

कर्मचारी चयन आयोग ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत
सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें कांस्टेबल के कुल 25271 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों आवेदन आमंत्रित किये गये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है-

पुरुष पदों का विवरण –

फ़ोर्सएससी (SC)एसटी (ST)ओबीसी (OBC)EWSसामान्य (UR)कुल पद
बीएसएफ1026603145364126906413
सीआईएसएफ1133786171476032177610
सीआरपीएफ000000000000
एसएसबी60431489238016163806
आईटीबीपी177131250955631216
असम राइफल्स39150861531713543185
एनआईए (NIA)000000000000
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)2814491984194
कुल पद3359235649732212952422424
SSC General Duty Constable Recruitment 2021

महिला पदों का विवरण –

फ़ोर्सएससी (SC)एसटी (ST)ओबीसी (OBC)EWSसामान्य (UR)कुल पद
बीएसएफ1761102551134781132
सीआईएसएफ1288619388359854
सीआरपीएफ000000000000
एसएसबी000000000000
आईटीबीपी28204208117215
असम राइफल्स719911560255600
एनआईए (NIA)000000000000
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)070311042146
कुल पद41031861627312302847

SSC GD Constable Recruitment 2021 Educational qualification

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल भर्ती 2021 में आयुसीमा

SSC GD Constable Vacancy 2021 Age Limit – इस वेकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 1 अगस्त 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । आरक्षित वर्ग को भर्ती में छुट निम्नानुसार है-

वर्गआयुसीमा में छुट
एससी / एसटी5 वर्ष
ओबीसी3 वर्ष
पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)3 वर्ष (नियमानुसार )
1984 तथा 2002 में गुजरात दंगो में मारे गये पीड़ितों के बच्चे या आश्रित (अनारक्षित)5 वर्ष
1984 तथा 2002 में गुजरात दंगो में मारे गये पीड़ितों के बच्चे या आश्रित (ओबीसी)8 वर्ष
1984 तथा 2002 में गुजरात दंगो में मारे गये पीड़ितों के बच्चे या आश्रित (एससी / एसटी)10 वर्ष

Selection Process of SSC GD Constable Recruitment 2021 –

  • लिखित परीक्षा (Written exam)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)
  • अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

SSC GD Constable Exam Syllabus 2021 in Hindi

इस वेकेंसी में चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो की एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होता है जिसमें 100 प्रश्न होते हैं ,सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे । इन प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 90 मिनिट का समय दिया जायेगा , इस परीक्षा का पाठ्यक्रम तथा अंक निर्धारण निम्नानुसार है-

पार्टविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
Part- Aसामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति परीक्षण2525
Part- Bसामान्य ज्ञान तथा सामान्य जागरूकता2525
पार्ट – Cप्राथमिक गणित2525
पार्ट – Cअंग्रेजी/हिंदी2525

SSC GD 2021 Physical Efficiency Test –

वेकेंसी में अभ्यर्थीयों को लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर पीईटी/पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा । ये पीईटी/पीएसटी टेस्ट सीएपीएफ द्वारा अंतिम रूप से दिए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किये जायेंगे । शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) का विवरण निम्नानुसार है-

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) – दौड़ (Race)

पुरुषमहिला
5 किलोमीटर दोड़ 24 मिनिट में1600 मीटर दोड़ 8 ½ मिनिट में
1600 मीटर दोड़ 6 ½ मिनिट में (लद्दाख क्षेत्र)800 मीटर दोड़ 4 मिनिट में (लद्दाख क्षेत्र)

शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) – उंचाई (Height)

ऊंचाई पुरुषों के लिए – 170 सेंटीमीटर | ऊंचाई महिला के लिए – 157 सेंटीमीटर

छाती (Chest)-

सीना पुरुषों के लिए – 80 सेंटीमीटर | फुलावट – 5 सेंटीमीटर

Documents Required for SSC GD Constable –

  1. आधार कार्ड/ वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस
  2. 10 वी मार्कशीट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. EX. सर्विसमैन है तो उसके दस्तावेज
  8. NCC सर्टिफिकेट

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 में महत्वपूर्ण तिथियाँ –

इस वेकेंसी में आवेदन के लिए कुछ तारीखें महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनका विवरण निम्नानुसार है-

विज्ञापन जारी करने की तिथि17-07-2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि17-07-2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि31-08-2021
ऑनलाइन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि02-09-2021
ऑफलाइन चालान के भुगतान की अंतिम तिथि04-09-2021
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान) 07-09-2021
सीबीटी (CBT) की तिथि (टियर- I)बाद में सूचित किया जायेगा

SSC GD Constable Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here

SSC GD Form Fees –

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / मोबाईल वालेट के द्वारा कर सकतें है । आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / ओबीसी वर्ग100/- रूपये
एससी / एसटी / एक्स. सर्विसमैन / महिला आवेदककोई शुल्क नही

How To Apply SSC General Duty Constable Recruitment 2021 ?

इस पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 17 जुलाई 2021 से लेकर 31 अगस्त 2021 तक (रात 11:59 बजे तक) स्टाफ सलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस SSC General Duty Constable Recruitment 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment