SSC MTS Havildar Recruitment : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2023 की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।
आपको बता दें की स्टाफ सलेक्शन कमीशन हर वर्ष मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सीबीआईसी/सीबीएन हवलदार की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है । और इसके द्वारा हजारों पदों पर बेरोजगारों की नियुक्ति की जाती है ।
वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसमें आवेदन दिनांक 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके है तथा अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई है ।
इस आर्टिकल में आप SSC MTS Havildar Recruitment से Related आवश्यक full Information Hindi में प्राप्त कर सकते है । पात्रता, पद विवरण, चयन प्रक्रिया, आवेदन केसे करें इत्यादि जानकारी नीचे के आलेख में देख जाँच लें ।
यह भी पढ़ें : छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती में 7वीं पास से आवेदन आमंत्रित
SSC MTS Havildar Recruitment Overview
एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की मुख्य बातें नीचे की टेबल में दी गई है । एक सामान्य केंद्रीय सेवा समूह ‘सी’ विभिन्न में अराजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय पद भारत सरकार के मंत्रालय/विभाग/कार्यालय और विभिन्न संवैधानिक निकाय/सांविधिक निकाय/अधिकरण आदि में रिक्त हुए पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञप्ति जारी की है ।
विभाग | स्टाफ सलेक्शन कमीशन |
परीक्षा | 2022 |
पद का नाम | एमटीएस व हवलदार |
पदों की संख्या | 11409 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन तिथि | 18 जनवरी से |
ऑफिसियल वेबसाइट | ssc.nic.in |
स्थान | भारत |
SSC MTS Havildar Recruitment 2023 Notification | Click Here |
SSC MTS Havildar Recruitment 2023 Vacancy Details
दिल्ली के स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 11409 पदों पर भर्ती के लिए योग्य महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है, इसमें एमटीएस के 10880 पद तथा हवलदार के 529 पद निर्धारित है । Application Form Apply करने के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भर सकते है । इसमें कमीशन द्वारा जारी हवलदार के पदों का विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | पदों की संख्या |
अनारक्षित वर्ग | 201 |
अनुसूचित जाति | 106 |
अनुसूचित जनजाति | 29 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 143 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 50 |
कुल पद | 529 |
एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ हवलदार भर्ती 2023 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि – 18-01-2023 से ।
- आवेदन बंद होने की तिथि – 17-02-2023 ।
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि – 19-2-2023 ।
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय – 19-2-2023 ।
- चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि – 20-02-2023 ।
- एप्लिकेशन फॉर्म सुधार के लिए विंडो’ और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथियां – 23-02-2023 से 24-02-2023 तक ।
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि – अप्रेल 2023 ।

SSC MTS Havildar Recruitment Age Limit
इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । इसमें आयुसीमा का विवरण निम्नानुसार है –
आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष के बीच होनी चाहिये यानी अभ्यर्थी का जन्म 02-01-1998 से पहले और 01-01-2005 के बाद नहीं हुआ हो ।
दुसरे पद के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिये यानी उम्मीदवारों का जन्म 02-01-1996 से पहले और 01-01-2005 के बाद नहीं हुआ ।

SSC MTS Vacancy 2023 Education Qualification
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये । आपको बता दें की मांगी गई शैक्षणिक अर्हता आवेदन की अंतिम तिथि से पहले पहले हासिल करने का प्रमाण पत्र यानी मार्कशीट पेश करनी होगी अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा ।
एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 में आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप अपने वर्ग के अनुसार वीज़ा, मास्टर कार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग या एसबीआई चालान/नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है ।
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए Application Fees 100/- रूपये तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ महिला/ विकलांग तथा एक्स.सर्विसमेन के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है ।
Selection Process in SSC MTS Havildar Recruitment ?
इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा परीक्षा के 2 चरण आयोजित किये जायेंगे जिसमें लिखित परीक्षा तथा फिजिकल फिटनेस टेस्ट मुख्य होंगे । इनका विवरण इस प्रकार है –
- कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट (PET/ PST) – केवल हवलदार पदों के लिए
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
How To Apply in SSC MTS Havildar Recruitment ?
- इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा ।
- यहाँ आपको Apply online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कर आवेदन पत्र खोल लें ।
- मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही भर दें तथा दिशा निर्देश की जाँच कर लें ।
- आगे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दें ।
- उसके बाद आप अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें ।
- सभी जानकारी चैक कर लें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म पूर्ण कर दें ।
- भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें जो की आगे आपकी परीक्षा में काम आयेगा ।
Frequently Asked Question
SSC MTS Havildar Notification 2023 कितने पदों के लिए जारी किया गया है?
SSC MTS Havildar Recruitment Notification 2023 कुल 11409 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है ।
SSC MTS Havildar Vacancy 2023 State Wise आवेदन कब शुरू होंगे ?
SSC MTS Havildar Vacancy 2023 State Wise आवेदन दिनांक 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके है तथा अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई है ।
मल्टी टास्किंग स्टाफ की सैलरी कितनी होती है ?
मल्टी टास्किंग स्टाफ की सैलरी की बात करें तो प्रतिमाह 18,000- 22,000/- रूपये दिये जाते है लेकिन 7वें वेतन आयोग के लागु होने के बाद अब सैलरी 27904 रुपये इन हैंड दी जायेगी ।
एसएससी एमटीएस, हवलदार के लिए आयुसीमा क्या है ?
एसएससी एमटीएस, हवलदार के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित है, हवलदार के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष तय की गई है ।