Staff Selection Commission has issued notification for the recruitment of 10th, 12th pass candidates under Phase-IX SSC Selection Posts Bharti 2021 in 271 departments.
Keywords : एसएससी सेलेक्शन पोस्ट भर्ती 2021 | SSC Selection Posts Phase IX Recruitment 2021 Apply online |
Highlights of SSC Selection Posts Bharti 2021
विभाग | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) |
विज्ञापन संख्या | Advt No. Phase-IX/2021 |
पदनाम | Various posts |
पदों की संख्या | 3261 |
आवेदन दिनाकं | 24 सितंबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा |
ऑफिसियल वेबसाइट | ssc.nic.in |
Read Also -दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022: जल्द शुरू होंगे आवेदन
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट भर्ती 2021
कर्मचारी चयन आयोग ने SSC Selection Posts Phase IX Vacancy 2021 के तहत 271 विभिन्न विभागों में कुल 3261 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस SSC Selection Posts Bharti में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | रिक्तियों की संख्या |
अनारक्षित वर्ग | 1366 |
ईडब्ल्यूएस | 381 |
ओबीसी | 788 |
एससी | 477 |
एसटी | 249 |
कुल पद | 3261 |

SSC Selection Posts Phase IX Recruitment 2021 Educational Qualifications
इस SSC Selection Posts Bharti में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है , शैक्षणिक योग्यता का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | शैक्षणिक योग्यता |
जूनियर सीड एनालिस्ट, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर, चार्जमैन (मैकेनिकल), चार्जमैन (धातुकर्म), साइंटिफिक असिस्टेंट, अकाउंटेंट, हेड क्लर्क, रिहैबिलिटेशन काउंसलर | स्नातक और ऊपर |
टेक्निकल सुपरिटेंडेंट(बुनाई), टेक्निकल असिस्टेंट(वन्यजीव), सब एडिटर (हिंदी), सब एडिटर (अंग्रेजी), सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (बायोलॉजी) | स्नातक और ऊपर |
कंजर्वेशन असिस्टेंट, रिसर्च इन्वेस्टिगेटर (फॉरेस्ट्री), जूनियर कंप्यूटर, | 10+2 पास |
स्टाफ कार ड्राइवर | 10वी पास |
मल्टी टास्किंग स्टाफ | 10वी पास |
कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2021 में आयुसीमा
इस SSC Selection Posts Bharti 2021 में आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी । तथा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयु सीमा में प्रदान किया जाएगा ।
- जूनियर सीड एनालिस्ट / चार्जमैन (मैकेनिकल), चार्जमैन (धातुकर्म), साइंटिफिक असिस्टेंट / हेड क्लर्क, रिहैबिलिटेशन काउंसलर / टेक्निकल सुपरिटेंडेंट / कंजर्वेशन असिस्टेंट / टेक्निकल असिस्टेंट / रिसर्च इन्वेस्टिगेटर – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए ।
- गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर – के पद पर आवेदन के लिए आयु कम से कम 20 वर्ष जरूरी है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए ।

- अकाउंटेंट / जूनियर कंप्यूटर – इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए ।
- स्टाफ कार ड्राइवर / सब एडिटर (हिंदी), सब एडिटर (अंग्रेजी) / मल्टी टास्किंग स्टाफ – इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए ।
स्टाफ सलेक्शन कमिशन भर्ती 2021 महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनाकं | 24-09-2021 |
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की दिनाकं | 25-10-2021 |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान और ऑफलाइन चालान करने की अंतिम तिथि | 28-10-2021 |
चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि | 28-10-2021 |
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान) | 01-11-2021 |
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (Exam Date) | जनवरी/फरवरी 2022 |
SSC Selection Post Recruitment Selection Process
- कम्प्यूटर आधारित परीक्षा
- शोर्टलिस्ट
- मेडिकल टेस्ट परीक्षण
- दस्तावेज सत्यापन
SSC Selection Posts Bharti 2021 Application fees
इस SSC Selection Posts Bharti 2021 में आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या एसबीआई की शाखाओं में एसबीआई चालान बनाकर भी कर सकतें है । आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 100/- रूपये |
ओबीसी | 100/- रूपये |
एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी/ एक्स.सर्विसमेन | कोई शुल्क नही |
SSC Selection Posts Bharti 2021 official Notification PDF File Download Here
How To Apply In SSC Selection Posts Bharti 2021 ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा ।
यहां एक कॉलम बना होगा login का अगर आप का रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर पहले ही हो चुका है तो आप आईडी पासवर्ड डालकर सीधा लॉगिन कर सकते हैं ।

अन्यथा आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा जिसके लिए नीचे कॉलम बना होगा Register now का उस पर क्लिक कीजिए क्लिक करते ही आगे नया पेज खुल जाएगा ।
यहां पहला कॉलम बेसिक डीटेल्स का होगा उसमें आपको अपना नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, स्थाई पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि जानकारियां भरनी होगी तथा सेव बटन पर क्लिक कर देना है ।
आगे कॉलम होगा एडिशनल एंड कॉन्टैक्ट डीटेल्स इसमें आपको अपने घर का स्थाई पता मोबाइल नंबर तथा पत्राचार का पता इत्यादि जानकारी भरनी होगी तथा सेव बटन पर क्लिक कर देना ।

आगे के कॉलम सिगनेचर एंड फोटोग्राफ मैं आपको अपने हस्ताक्षर तथा पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा तथा से बटन पर क्लिक कर देना है । इसी प्रकार आपका पंजीयन इस वेबसाइट पर हो जाएगा ।
आगे आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक है सही-सही भर देनी है तथा आवेदन शुल्क का भुगतान तथा शैक्षणिक दस्तावेजों प्रति अपलोड करनी है ।

तथा अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस SSC Selection Posts Bharti 2021 में ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा ।
प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह SSC Selection Posts Bharti 2021 पर लिखा आर्टिकल पसंद आया होगा, हमने इस भर्ती से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने की कोशिश की है ।
फिर भी आपको अगर कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे ।
दोस्तों आप इस गवर्नमेंट जॉब की जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस वैकेंसी की जानकारी मिल सके,,,,, धन्यवाद ।