एसएससी चयन पद विभाग भर्ती : स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने SSC Selection Posts (Phase-XI) Recruitment 2023 के तहत 5369 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें जारी किये पदों का वर्गवार विवरण नीचे की टेबल में दिया गया है ।
SSC Selection Posts (Phase-XI) Vacancy Details
वर्ग | पदों की संख्या |
अनुसूचित जाति | 687 |
अनुसूचित जनजाति | 343 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 1332 |
अनारक्षित वर्ग | 2540 |
एक्स.सर्विसमेन | 154 |
OH | 56 |
HH | 43 |
VH | 17 |
अन्य | 16 |
आर्थिक रूप से कमजोर | 467 |
कुल पद | 5369 |
SSC Selection Posts (Phase-XI) में Online Form 2023 अप्लाई करने के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इसकी पात्रता तथा मापदंड में योग्यता रखते है वे SSC की official Website के माध्यम से अप्लाई कर सकते है ।
यह भी पढ़ें :
- राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर, कंडक्टर के पदों पर भर्ती, आवेदन जल्द होंगे शुरू
- सहायक जिला अधिवक्ता भर्ती 2023 में 112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, ये है योग्य
- लाइनमैन भर्ती 2023 पंजाब में 1500 पदों पर 27 फरवरी से आवेदन शुरू
- नेहरू युवा केंद्र संगठन भर्ती 2023 में 10वीं पास युवा स्वयंसेवक की बंपर वेकेंसी जारी
- बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2023 में स्नातक पास के 546 पदों पर आवेदन शुरू, ये रही डिटेल्स
एसएससी चयन पद विभाग भर्ती के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता – अभ्यर्थी की मान्यता प्राप्त बोर्ड / महाविद्यालय / यूनिवर्सिटी से सम्बंधित विषय में 10वीं, 12वीं अथवा डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है । एसएससी चयन पद विभाग भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट अवश्य कर लें ।
आयुसीमा – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा 10वीं/12वीं स्तर के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा के लिए 25 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है तथा स्नातक स्तर के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा के लिए 30 वर्ष तय की गई है । एसएससी चयन पद विभाग भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । छुट का विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है ।
कैटेगरी | आयुसीमा में छुट |
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति | 5 वर्ष |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 3 वर्ष |
Pwbd | 10 वर्ष |
Pwbd + अन्य पिछड़ा वर्ग | 13 वर्ष |
Pwbd + अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति | 15 वर्ष |
एक्स.सर्विसमेन | 3 वर्ष |
रक्षा कार्मिक विकलांग | 3 वर्ष |
एसएससी चयन पद विभाग भर्ती 2023 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06-03-2023 ।
online आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27-03-2023 ।
ऑनलाइन / ऑफलाइन शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28-03-2023 ।
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान) – 29-03-2023 ।
ऑनलाइन भुगतान सहित ‘एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन के लिए विंडो’ की तारीखें – 03 से 05- 04-2023 तक ।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा का कार्यक्रम – जून/जुलाई 2023 (अस्थायी रूप से) ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
एसएससी चयन पद विभाग भर्ती की अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें |
SSC Selection Posts Vacancy 2023 Application Fees
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वीज़ा कार्ड, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड या SBI शाखाओं में एसबीआई चालान जनरेट करके आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा । एसएससी चयन पद विभाग भर्ती में शुल्क का विवरण नीचे देखिये :-
- अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क – 100/- रूपये ।
- महिला, एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।
- पीडब्ल्यूडी और ईएसएम के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।
एसएससी चयन पद विभाग भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?
आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जायें ।
यहाँ आपको इस भर्ती की अधिसूचना मिलेगा उस नोटिस में दिए गए निर्देशों को पढ़ें ।
आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा जिस पर One-Time Registration का विकल्प मिलेगा ।
इस पर क्लिक कर अगला कॉलम आपको खोल लेना है तथा रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाईल नंबर तथा आधार कार्ड संख्या या इमेल आईडी डाल देनी है ।

मोबाइल नंबर (OTP के माध्यम से सत्यापित किया जाना है) पर ओटीपी आते ही आपको कॉलम में डाल देनी है तथा सबमिट कर देना है । इससे आपकी लॉग इन आईडी आपको मिल जायेगी । उससे login कर लीजिये ।
लॉग इन करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर दीजिये । सभी शैक्षणिक दस्तावेज जो की मांगे गये है स्केन करके आप इसमें अपलोड कर दें ।

आगे अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दीजिये । इस प्रकार आपका फॉर्म इस एसएससी चयन पद विभाग भर्ती 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।
4 thoughts on “SSC Selection Posts Recruitment 2023 Notification : एसएससी चयन पद विभाग भर्ती 2023 में आवेदन शुरू, ये है जरूरी योग्यता”