SSC Stenographer Grade C and D Recruitment 2020: स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । हर बार की तरह Staff Selection Commission इस बार भी SSC Stenographer 2020-21 exam का आयोजन करने जा रहा है । ssc stenographer exam date भी घोषित की जा चुकी है ये एग्जाम 29 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक आयोजित किये जायेंगे ।
इस SSC Stenographer Vacancy 2020 में शैक्षणिक योग्यता 12वी कक्षा निर्धारित की गई है तथा आयुसीमा स्टेनोग्राफर ग्रेड-C के लिए 18 से 30 वर्ष और स्टेनोग्राफर ग्रेड- D के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण देय होगा ।
इस SSC Stenographer Jobs 2020 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन आज 10 अक्टूबर 2020 से शुरू कर दिए गये है तथा ये 4 नवम्बर 2020 तक चलेंगे । SSC Stenographer Grade C and D Recruitment 2020 Notification Online form, Exam date ,आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
चंडीगढ़ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 में 12वी पास आज ही आवेदन करें
Highlights Of SSC Stenographer Recruitment 2020
विभाग | स्टाफ सलेक्शन कमीशन |
विज्ञापन संख्या | 3/8/2020-P&P-II |
पदनाम | स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D |
पदों की संख्या | जारी नही की |
आवेदन दिनाकं | 10 अक्टूबर 2020 से 4 नवम्बर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा (CBT EXAM) |
ऑफिसियल वेबसाइट | ssc.nic.in |

SSC Stenographer Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वी कक्षा या इसके समकक्ष योग्यता वाली क्लास पास होनी चाहिए ।
- इस भर्ती में आवेदक को अंग्रेजी तथा हिंदी में 10 मिनट की समयसीमा दी जाएगी स्टेनोग्राफर ग्रेड-C के लिए 100 शब्द प्रति मिनट तथा स्टेनोग्राफर ग्रेड-D के पद के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति से एक समयसीमा दी जाएगी इसीलिए उम्मीदवार को स्टेनोग्राफी पर काम करने का अनुभव होना चाहिए ।
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 में ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें
SSC Stenographer Recruitment 2020 में वेतनमान
पदनाम | वेतनमान/ माह |
स्टेनोग्राफर ग्रेड-C | 9300-34800/- रूपये |
स्टेनोग्राफर ग्रेड- D | 5200-20200/- रूपये |
SSC Stenographer Recruitment 2020 में आयुसीमा
- स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’- इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक की आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है ।
- स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘D’- इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक की आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है ।
- इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा ।
SSC Stenographer Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य /ओबीसी | 100/- रूपये |
SC/ST | निशुल्क |
महिला आवेदक | निशुल्क |
एसएससी स्टेनोग्राफर 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
SSC Stenographer Recruitment 2020 में आवेदन कैसें करें
- आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा ।
- वहां जाने के बाद आपके सामने एसएससी की वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा जिसमें एक कॉलम बना होगा Recruitment का उस पर क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण का कॉलम खुल जायेगा ।
- वहां अपना पंजीकरण करें तथा पंजीकरण करने के बाद आपके सामने आपका फॉर्म खुल जायेगा उसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म इस SSC Stenographer Recruitment 2020 भर्ती में अप्लाई हो जायेगा।
एसएससी स्टेनोग्राफर 2020 भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब
प्रश्न 1: SSC Stenographer Application Form कब तक शुरू होंगे ?
उत्तर : SSC Stenographer Application Form 10 अक्टूबर 2020 से शुरू कर दिए गये है ।
प्रश्न 2 : एसएससी स्टेनोग्राफर 2020 भर्ती में आयुसीमा क्या रहेगी ?
उत्तर : एसएससी स्टेनोग्राफर 2020 भर्ती में आयुसीमा स्टेनोग्राफर ग्रेड C के लिए 18 से 30 वर्ष तथा स्टेनोग्राफर ग्रेड D के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है ।
प्रश्न 3 : SSC Stenographer official Notification 2020-21 कब जारी होगा ?
उत्तर : SSC Stenographer official Notification 2020-21 जारी हो गया है ।
Good news