सुधा डेयरी भर्ती बिहार 2020: Bihar State Milk Co-operative Federation Limited (BSMCFL) ने Sudha Dairy Vacancy के तहत 39 जूनियर टेक्निशियन एवं बॉयलर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी पास तथा आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए तथा कार्यानुभव भी आवश्यक है ।
Sudha Dairy Bihar Recruitment में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 37 साल के मध्य होनी चाहिए तथा आयु की गणना 6 दिसम्बर 2020 तक की जाएगी । आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन 6 नवम्बर 2020 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम दिनाकं 6 दिसम्बर 2020 है ।
Sudha Dairy Recruitment भर्ती की आवेदन की ऑफिसियल वेबसाइट www.sudha.coop vacancies 2020 है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, ,Official Notification की PDF File, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसें करें आदि की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है –
नैनीताल बैंक रिक्रूटमेंट 2020 :विपणन कार्यकारी के 15 पद
हाईलाइट्स सुधा डेयरी भर्ती बिहार 2020
विभाग | बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड |
विज्ञापन संख्या | नही दिया गया |
पदनाम | जूनियर टेक्निशियन व बॉयलर ऑपरेटर |
पदों की संख्या | 39 |
आवेदन दिनाकं | 6 नवम्बर 2020 से 6 दिसम्बर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा व साक्षात्कार |
ऑफिसियल वेबसाइट | sudha.coop |
सुधा डेयरी भर्ती बिहार 2020 पद व वेतनमान विवरण
पदनाम | रिक्तियों की संख्या | वेतनमान |
तकनीशियन इलेक्ट्रिकल | 08 | 5200-20200/- रूपये |
फिटर | 06 | 5200-20200/- रूपये |
वेल्डर | 01 | 5200-20200/- रूपये |
रेफ्रिजरेटर | 05 | 5200-20200/- रूपये |
बॉयलर ऑपरेटर | 19 | 5200-20200/- रूपये |
कुल पद | 39 | लेवल 3 ग्रेड पेय-2000 |
Comfed Bihar Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- जूनियर तकनीशियन इलेक्ट्रिशियन – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास हों तथा आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है और सम्बन्धित ट्रेड में 3 साल का कार्यानुभव होना चाहिए ।
- तकनीशियन फिटर- 10वी कक्षा पास हों तथा में आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है और सम्बन्धित ट्रेड में 3 साल का कार्यानुभव होना चाहिए ।
- वेल्डर- 10वी कक्षा पास हों तथा में आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है और सम्बन्धित ट्रेड में 3 साल का कार्यानुभव होना चाहिए ।
- रेफ्रिजरेटर तकनीशियन- कक्षा 10 पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई और 3 साल का कार्यानुभव होना आवश्यक है ।
- बॉयलर ऑपरेटर- इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की 10वी पास तथा बॉयलर ऑपरेटर में आईटीआई तथा बॉयलर ऑपरेटर के रूप में 3 साल का कार्यानुभव होना आवश्यक है ।
Sudha Dairy Recruitment 2020 PDF File Download Here
Bihar State Milk Co-Operative Federation Ltd Vacancy 2020 में आयुसीमा
इस Bihar Sudha COOP Junior Boiler Operator Vacancy 2020 भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 6 दिसम्बर 2020 तक की जाएगी परन्तु आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया तथा कोम्फेड कर्मचारियों को 5 वर्ष की अतिरिक्त छुट देय होगी । जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग (category) | आयुसीमा छुट के साथ |
सामान्य | 18 से 37 वर्ष |
UR(महिला),BC(महिला-पुरुष),EBC(महिला-पुरुष) | 18 से 40 वर्ष |
SC/ ST/ (महिला-पुरुष) | 18 से 42 वर्ष |
Sudha Dairy Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य / EBC/ BC | 700/- रूपये |
SC/ST | 350/- रूपये |
सुधा डेयरी भर्ती बिहार 2020 में आवेदन कैसें करें ?
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sudha.coop है ।
- यहाँ जाते ही इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जिसमें एक कॉलम बना होगा apply online इस पर क्लिक कीजिये आगे आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा ।
- पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इसके बाद आपको अपना चालान भर देना है ।
- इस तरह आपका फॉर्म इस सुधा डेयरी भर्ती बिहार 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।