सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया भर्ती 2021: सर्वोच्च न्यायालय भर्ती 2021 ने Supreme Court Recruitment 2021 Delhi में भर्ती के लिए Supreme Court of India Careers 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें कोर्ट असिस्टेंट व जूनियर ट्रांसलेटर के कुल 30 पदों पर भर्ती जारी की गई है । इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 15 फरवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 13 मार्च 2021 निर्धारित की गई है । आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sci.gov.in/ है ।
Supreme Court of India Jobs 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता जूनियर ट्रांसलेटर के लिए बैचलर डिग्री तथा सम्बन्धित भाषा अनुवाद में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है । तथा आवेदक को सम्बन्धित भाषा अनुवाद में अनुभव होना भी आवश्यक है । इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थीयों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा तथा बाद में वीवा टेस्ट लिया जायेगा । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी एक बार इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा , अधिकारिक विज्ञापन ,आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-
पद विवरण सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया भर्ती 2021
Supreme Court of India ने जूनियर ट्रांसलेटर तथा कोर्ट असिस्टेंट के खाली हुए पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से इसकी अंतिम दिनाकं से पहले आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में कुल पद 30 निर्धारित है तथा इसमें कोर्ट असिस्टेंट के भी पद शामिल इनका विवरण निम्नानुसार है –
क्रम. | जूनियर ट्रांसलेटर भाषा के तहत पद विवरण (ये पद अंग्रेजी भाषा से अन्य भाषाओँ में ट्रांसलेट करने के है उन अन्य भाषाओँ का विवरण निचे दिया गया हैं) | रिक्तियों की संख्या |
1 | हिंदी | 5 |
2 | असमिया (असम) | 2 |
3 | बंगाली | 2 |
4 | तेलगु | 2 |
5 | गुजराती | 2 |
6 | उर्दू | 2 |
7 | मराठी | 2 |
8 | तमिल | 2 |
9 | कन्नड़ | 2 |
10 | मलयालम | 2 |
11 | मणिपुरी | 2 |
12 | उड़िया | 2 |
13 | पंजाबी | 2 |
14 | नेपाली | 1 |

उच्चतम न्यायालय भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा सम्बन्धित भाषा ट्रांसलेशन में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए और अभ्यर्थी को भाषा ट्रांसलेटर में कार्य करने का अनुभव होना भी आवश्यक है । तथा कम्प्यूटर पर कार्य करने का अनुभव होना भी जरूरी है । अधिक जानकारी के लिए आप से अनुरोध है की एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लेंवे ।
Supreme Court of India Junior Translator Recruitment 2021 में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना का कोई विवरण नही दिया गया । इस भर्ती में केंद्र सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गो को आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आरक्षण की जानकारी के लिए आप एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
Supreme Court Recruitment Official Notification PDF File download Here
Supreme Court of India Vacancy 2021 में आवेदन शुल्क
इन पदों के तहत आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है या यूको बैंक द्वारा जारी चालान द्वारा भी कर सकतें है जिसका विवरण निम्नानुसार है –
आरक्षित वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 500/- रूपये |
ओबीसी वर्ग | 500/- रूपये |
एससी/ एसटी/ एक्स.सर्विसमैन/ PH वर्ग के लिए | 250/- रूपये |
सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाना होगा । इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा । इस वेबसाइट पर आपका पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म इस सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।