TA officer Vacancy 2022 : प्रादेशिक सेना (Territorial Army) ने Territorial Army Bharti 2022 में अधिकारीयों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना (TA Army Recruitment 2022 Notification) जारी की है ।
भारतीय रक्षा बलों की वर्दी पहन कर देश सेवा की भावना रखने वाले भारतीय युवाओं के लिए यह भर्ती एक वरदान साबित हो सकती है । Territorial Army Service Period में शामिल हो कर आप एक नागरिक के रूप में और एक सैनिक के रूप में अपने अनुभवों में विस्तार कर सकतें है । इसमें केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकतें है ।
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इस वेकेंसी की सभी पात्रता तथा मापदंडो में अनिवार्य योग्यता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करे सकतें है । आवेदन हेतु इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in निर्धारित की गई है । इन पदों पर आवेदन दिनांक 1 जुलाई 2022 से प्रारम्भ हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है ।
आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको इस Territorial Army officer Recruitment 2022 से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि TA Army Bharti 2022 Hindi विस्तारपूर्वक देने जा रहें है आप आवेदन से पूर्व इनका अवलोकन अवश्य कर लें । TA Army Bharti 2022 Rajasthan का नोटिफिकेशन भी जल्दी ही जारी होने वाला है ।
TA officer Vacancy 2022 Post Details
हर बार की तरह इस बार भी प्रादेशिक सेना में Territorial Army Officer की भर्ती के लिए भारत के योग्य अभ्यर्थीयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इसमें टेरीटोरियल आर्मी द्वारा कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए गये है जिनमें से 12 पद पुरुषों के लिए तथा एक पद महिलाओं के लिए आरक्षित है । नियमित सेना/नौसेना/वायु सेना/पुलिस के सेवारत सदस्य/ GREF/अर्धसैनिक और समान बल इसमें आवेदन के पात्र नही होंगे ।
TA officer Vacancy 2022 Educational Qualifications
Territorial Army Officer Eligibility Criteria : इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय/ महाविधालय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये । साथ ही अभ्यर्थी शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्णतया फीट होना आवश्यक है ।
प्रादेशिक सेना भर्ती 2022 में आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 42 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । TA officer Vacancy 2022 अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस TA Army Bharti 2022 Notification का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Territorial Army officer Recruitment 2022 Important Dates
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रादेशिक सेना द्वारा TA officer Vacancy 2022 की कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ऐलान किया गया है जिनका विवरण हम निचे के कॉलम में देने जा रहें है जो की इस प्रकार है –
अधिसूचना जारी करने की तिथि | 16/06/2022 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 01/07/2022 |
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि | 30/07/2022 |
लिखित परीक्षा की तिथि | 25/09/2022 |

Territorial Army Officer Salary Details
इस TA officer Vacancy 2022 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को दिए जाने वाले वेतनमान की जानकारी हमने नीचे के कॉलम में संक्षिप्त में रूप में दी है जिसका विवरण निम्नानुसार है –
रैंक | लेवल | पे मेट्रिक्स | सैन्य सेवा वेतन |
लेफ्टिनेंट | लेवल 10 | 56,100 – 1,77,500/- रूपये | 15500/-रूपये |
कप्तान | लेवल 10A | 6,13,00-1,93,900/- रूपये | 15500/-रूपये |
मेजर | लेवल11 | 6,94,00 – 2,07,200/- रूपये | 15500/-रूपये |
लेफ्टिनेंट कर्नल | लेवल 12A | 1,21,200 – 2,12400/- रूपये | 15500/-रूपये |
कर्नल | लेवल 13 | 1,30,600- 2,15,900/- रूपये | 15500/-रूपये |
ब्रिगेडियर | लेवल 13A | 1,39,600-2,17,600/- रूपये | 15500/-रूपये |
TA officer Vacancy 2022 Application Fees
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को केवल 200/-रूपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा यह निर्धारित माध्यम से ही होना चाहिये । अन्य किसी माध्यम जैसे वेबसाइट / चालान/ डिमांड ड्राफ्ट द्वारा किये गये शुल्क को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा । एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा ।
How To Apply in TA officer Vacancy 2022 ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा ।
यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा जिस पर आपको Apply Online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक करें ।
आगे आपका पंजीकरण का विकल्प खुल जायेगा उसमें आप आवश्यक जानकारीयां भर कर सबमिट कर दें जिससे आपकी लॉग इन आईडी आपको प्राप्त हो जायेगी ।
आगे आपको उस आईडी से लॉग इन कर लेना है जिससे आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा ।
उसमें मांगी गई सभी जानकारीयां आपको ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देनी है तथा सबमिट बटन पट क्लिक कर देना है ।
आगे आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेज की फोटोप्रति इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा सबमिट कर देना है ।
अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दीजिये तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें । इसके बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिये जो की आगे आपके काम आयेगा ।
इस प्रकार आपका फॉर्म इस TA officer Vacancy 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।
3 thoughts on “TA officer Vacancy 2022 : प्रादेशिक सेना भर्ती 2022 में आवेदन 1 जुलाई 2022 से शुरू, ये है निर्धारित योग्यता”