कपड़ा मंत्रालय भर्ती 2020: Ministry of Textiles (कपड़ा मंत्रालय) ने Textile Committee Recruitment 2020 के तहत फेलो के पदों पर भर्ती जारी की है । इसके माध्यम से Fellow के 10 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई । इसमें आवेदन दिनाकं 3 दिसम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 31 दिसम्बर 2020 है । इसमें चयनित उम्मीदवारों को कपड़ा समिति प्रयोगशालाएँ जेएनपीटी, बैंगलोर, तिरुपुर, कोयंबटूर, जयपुर, हैदराबाद, गुंटूर, और चेन्नई में नियुक्ति दी जायेगी ।
इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है तथा यह सम्बन्धित स्ट्रीम से की हुई होनी आवश्यक है । आयुसीमा में छुट ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छुट देय होगी। आयु की गणना 31 अक्टूबर 2020 को आधार मान कर की जायेगी ।
टेक्सटाइल्स समिति भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए इसकी वेबसाइट textilescommittee.nic.in है । इस वस्त्र मंत्रालय सरकारी जॉब में चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी । इन पदों पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पद विवरण ,Textile Committee Recruitment 2020 in Hindi, शैक्षणिक योग्यता , वेतनमान ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन प्रक्रिया , आवेदन कैसें करें की विस्तृत जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज दी गई है जो की निम्नानुसार है-
एनटीपीसी 70 इंजीनियर भर्ती 2020 : अंतिम तिथि 12 दिसम्बर 2020
पद विवरण कपड़ा मंत्रालय भर्ती 2020
कपड़ा मंत्रालय समिति द्वारा जारी इस भर्ती में 10 फेलो के पदों को भरा जायेगा जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये है । इस भर्ती में पद विवरण व उनके नियुक्ति स्थल कोनसे होंगे उसकी जानकारी निम्नानुसार है –
नियुक्ति स्थल | रिक्तियों की संख्या |
जेएनपीटी | 01 |
बैंगलोर | 01 |
तिरुपुर | 02 |
कोयंबटूर | 01 |
जयपुर | 01 |
हैदराबाद | 02 |
गुंटूर | 01 |
चेन्नई | 01 |
कुल पद | 10 |
टेक्सटाइल्स समिति भर्ती 2020 में शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम या सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षनिक योग्यता हासिल की हुई है आवश्यक है ।इस भर्ती में चयन के लिए होने वाली परीक्षा से में अभ्यर्थी को निर्धारित शैक्षणिक योग्यता हासिल के सबूत पेश करने होंगे अन्यथा उसके आवेदन को निरस्त माना जायेगा ।
Textile Committee Recruitment 2020 age limit (आयुसीमा )
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु का विवरण देखने के लिए एक बार अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें । आयु की गणना 31 अक्टूबर 2020 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्ग ओबीसी को आयु में 3 वर्ष की छुट देय होगी तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभियर्थियो को 5 वर्ष की छुट मिलेगी ।
वस्त्र मंत्रालय भर्ती 2020 में आवेदन शुल्क व वेतनमान और चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क से सभी वर्गो को छुट दी गई है अर्थात इस भर्ती में आवेदन करने का कोई भी शुल्क नही लगेगा इस जॉब में नियुक्ति पूरी तरह से कांट्रेक्ट बेस पर होगी तथा अस्थाई (विशुद्ध रूप से 11 महीने की अवधि के लिए अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर) होगी । तथा इस भर्ती में चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा तथा चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 12000/- रूपये प्रतिमाह देय होगा ।
वस्त्र मंत्रालय भर्ती 2020 का आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
कपड़ा मंत्रालय भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट textilescommittee.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा । यह डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें मांगी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है । उसके बाद आपको इस आवेदन पत्र में मांगे गये सभी दस्तावेज इसके साथ सलग्न कर देने है ।
तथा इस आवेदन पत्र को समिति के निर्धारित पते पर डाक द्वारा या स्वयं प्रस्तुत होकर जमा करवा दें निर्धारित अंतिम दिनाकं के बाद भेजे गये सभी आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे ।

इस तरह आपका फॉर्म इस कपड़ा मंत्रालय भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।