Transit Camps Recruitment : भारतीय सेना की विभिन्न टुकड़ीयों (Ditchment) के ट्रांजिट केंप, मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, मूवमेंट कंट्रोल, मूवमेंट फ़ॉरवर्डिंग में ग्रुप सी के तहत सिविलियन के खाली पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये गये है । इन पदों पर आवेदन रोजगार समाचार पत्र में इस भर्ती की विज्ञप्ति के प्रकाशन की तिथि से शुरू हो चुके तथा अगले 21 दिनों तक आप इसमें आवेदन पत्र भेज सकतें है ।
Vacancy Details Transit Camps Recruitment
इस वेकेंसी में गृह मंत्रालय द्वारा इस सैनिक टुकड़ियों में एमटीएस, धोबी, मेस वेटर, मशालची, रसोइया, इत्यादि के कुल 41 पदों पर भर्ती के लिए इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इन पदों पर आवेदन आपको ऑफलाइन करना होगा ।इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
पद का नाम | सामान्य / अनारक्षित | ईडब्ल्यूएस | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | अन्य पिछड़ा वर्ग | कुल पद |
एमटीएस सफाईवाला | 6 | 1 | 3 | – | – | 10 |
धोबी | – | – | 2 | – | 1 | 3 |
मेस वेटर | 6 | – | – | – | – | 6 |
मशालची | 1 | 1 | 2 | |||
रसोइया | 5 | 2 | 4 | – | 5 | 16 |
गृहरक्षक | – | – | 1 | – | 1 | 2 |
नाई | 1 | – | – | – | 1 | 2 |

शैक्षणिक योग्यता
Transit Camps Recruitment में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो । साथ ही अभ्यर्थी को सम्बन्धित ट्रेड में कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है तथा कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है ।

आयुसीमा
Transit Camps Recruitment में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधितकम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । सरकारी सेवकों को अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी जिसके तहत उनके लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है ।
नियुक्ति का स्थान
इस Transit Camps Recruitment में चयनित उम्मीदवारों को गृह मंत्रालय (Home Ministry) की तरफ से नियुक्ति श्रीगंगानगर के सुरतगढ़ (राजस्थान), दिल्ली, रायवाला, पांग चंडीगढ़, पश्तो, लेह, द्रास, श्रीनगर, खानाबल, जम्मू , रामबन, बन्धिपुर तथा बीडी बारी में नियुक्ति दी जायेगी तथा बाद में पुरे भारत में कहीं भी नियुक्ति दी जा सकती है ।
वेतनमान
Transit Camps Recruitment में चयनित उम्मीदवारों को होम मिनिस्ट्री की तरफ से वेतनमान (Pay Scale) पेय बैंड – 1 के तहत 5200-20200/- रूपये दिया जायेगा तथा ग्रेड पे – 1800 निर्धारित किया गया है ।
आवेदन पत्र के साथ सलग्न योग्य आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- दो डाक लिफाफे 5 रूपये की डाक टिकट लगे
- पासपोर्ट आकार की 2 फोटो जो हाल ही में खिंची गई हो
- आवेदक यदि सरकारी सेवक है तो विभाग की NOC
लिखित परीक्षा का प्रारूप तथा स्थान
इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा तथा प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके स्थान दिल्ली केंट -10 निर्धारित किया गया है । Transit Camps Recruitment लिखित परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी कम से कम 2 या 3 दिन रहने की तैयारी करके आये । ठहरने के दोरान रहने तथा खाने के व्यवस्था अभ्यर्थीयों को स्वयं ही करनी होगी ।
Transit Camps, Movement Control Group C Recruitment offcial Notification PDF File Download Here
How To Apply in Transit Camps, Movement Control Group C Recruitment ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है ।
या किसी साधारण कागज पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिए गये अनुसार प्रारूप तैयार करके उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है ।

इसके बाद इसके फोटोवाले स्थान पर आपको पासपोर्ट साइज फोटो जो हाल ही में खिंचा गया हो चस्पा कर देना है ।
इसके बाद इस आवेदन पत्र को डाक लिफ़ाफ़े में डाल कर इसके निर्धारित पते पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है ।
अंतिम तिथि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों को सिरे से ख़ारिज कर दिया जायेगा । इसका निर्धारित पता नीचे दिया गया है –
ओसी, 412 एमसी/एमएफ डेट. हजरत निजामुददीन रेलवे स्टेशन ,110013