यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020: यूको बैंक ने यूको बैंक भर्ती 2020 के तहत कैडर स्केल-I व कैडर स्केल-II के स्पेस्लिस्ट ऑफिसर (SO) के 91 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । UCO Bank vacancy में अप्लाई करने लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (graduate) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
UCO Bank recruitment में आयुसीमा SO पोस्ट के लिए 21 से 40 वर्ष है तथा अन्य पदों के लिये आयु 21 से 30 वर्ष निर्धारित है । इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2020 से शुरू होंगे तथा अंतिम तिथि 17 नवम्बर 2020 है । UCO Bank SO Recruitment 2020 भर्ती में आवेदन के लिएuco bank official site ucobank.com है ।
इसमें आवेदन के लिए आवेदन शुल्क आरक्षित वर्ग के लिए 100/- रूपये तथा सामान्य तथा ओबीसी के लिये 1000/- रूपये निर्धारित है । इन पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार तथा लिखित परीक्षा का आयोजन किया किया जायेगा । आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 में रेडियो व जनरल ड्यूटी कांस्टेबल भर्ती
यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020 की हाईलाइट्स
विभाग | यूको बैंक |
विज्ञापन संख्या | 10/2020 |
पदनाम | कैडर स्केल-I व कैडर स्केल-II के स्पेस्लिस्ट ऑफिसर (SO) |
पदों की संख्या | 91 |
आवेदन दिनाकं | 27 अक्टूबर 2020 से 17 नवम्बर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा , साक्षात्कार |
ऑफिसियल वेबसाइट | ucobank.com |
UCO Bank SO Recruitment 2020 Official Notification PDF File Download Here
यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020 में पदवार विवरण व आयुसीमा
इस भर्ती में आयुसीमा में छुट आरक्षित वर्गो को देय होगी । SC/ST को 5 साल की छुट / ओबीसी को 3 साल की छुट / PWD को 10 साल की छुट देय है ।
पदनाम | आयुसीमा | रिक्तियों की संख्या |
सुरक्षा अधिकारी | 21 से 40 वर्ष | 09 |
इंजीनियर | 21 से 30 वर्ष | 08 |
अर्थशास्त्री | 21 से 30 वर्ष | 02 |
सांख्यिकीविद | 21 से 30 वर्ष | 02 |
आईटी अधिकारी | 21 से 30 वर्ष | 20 |
चार्टड अकाउंटेंट / CAFA | 21 से 30 वर्ष | 50 |
UCO Bank SO Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- सुरक्षा अधिकारी- के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री कम से कम 60% अंको के साथ की हुई होनी आवश्यक है ।
- सेना का अधिकारी नौसेना,वायु सेना या सहायक के कमांडेंट अर्धसैनिक बल (बीएसएफ, सीआरपीएफ,आईटीबीपी, सीआईएसएफ एसएसबी आदि की सेवा में 5 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है ।
- इंजीनियरिंग ट्रेड- इस ट्रेड में आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग अथवा आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग में 60% प्रतिशत अंको के साथ डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । तथा आवेदित ट्रेड में कार्यानुभव होना आवश्यक है ।
- अर्थशास्त्री- पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की इकोनोमिक्स में 60% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी चाहिए / अथवा इकोनोमिक्स में PHD की हुई होनी आवश्यक है । और इस क्षेत्र में 2 साल का कार्यानुभव होना चाहिए ।
- सांख्यिकीविद- पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की इकोनोमिक्स में 60% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी चाहिए । तथा इस फिल्ड में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए ।
- आईटी अधिकारी- के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का कम्प्यूटर साइंस में B.E /B Tech डिग्री या AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त है संस्थान से प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स और TeleCommunications में MCA की डिग्री 60% अंको के साथ की हुई होनी आवश्यक है । तथा 1 साल का कार्यानुभव होना आवश्यक है ।
- चार्टड अकाउंटेंट / CAFA- इन पदों के तहत आवेदन के लिए उम्मीदवार की चार्टड अकाउंटेंट कोर्स (C.A.) किया हुआ होना आवश्यक है तथा इस फिल्ड में 3 साल का कार्यानुभव होना आवश्यक है ।
UCO Bank Vacancy में आवेदन शुल्क
पदनाम | आवेदन शुल्क |
सामान्य / ओबीसी/ EWS | 1180/- रूपये |
SC/ST/ PWD | 118/- रूपये |
यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?
- आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ucobank.com पर जाना होगा ।
- यहाँ जाने पर एक Careers का कॉलम मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये आगे एक पेज और खुलेगा जिस पर कॉलम होगा Recruitment Opportunities का उस पर क्लिक कीजिये ।
- आगे एक पेज और खुलेगा जिस पर एक कॉलम बना होगा Job Opportunities उस पर क्लिक करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है और फॉर्म submit कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।