UHSR Rohtak Recruitment : पंडित भागवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज रोहतक (यूएचएसआर रोहतक) में सीनियर रेजिडेंट/डिमॉन्स्ट्रेटर के 234 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या UHSR/Rectt/2022/01 के तहत जारी की गई है । इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट uhsr.ac.in पर जाकर अपना Application फॉर्म अप्लाई कर सकतें है ।
यूएचएसआर रोहतक भर्ती 2022 में Online Form दिनांक 01 अगस्त से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 12 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है । अपने आवेदन पत्र में अपने सम्पर्क विवरण तथा स्थाई पते को अच्छे से भरे ताकि पत्राचार में कोई समस्या ना आये । इसमें चयन के लिए विभाग द्वारा मुख्य रूप से लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा ।
एप्लीकेशन अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की MD/ MS/ DNB की हुई होनी आवश्यक है । इस UHSR Rohtak Recruitment आर्टिकल में आप इसमें आवेदन से सम्बंधित आवश्यक जानकारी पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क वगैरह देख सकतें है ।
UHSR Rohtak Recruitment Vacancy Details
Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences Rohtak द्वारा इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में पदों का विवरण इस प्रकार जारी किया गया है –
- सीनियर रेजिडेंट – 190 पद
- डिमॉन्स्ट्रेटर – 38 पद
- डेंटल सीनियर रेजिडेंट – 06 पद
UHSR Rohtak Vacancy Eligibilty
शैक्षणिक योग्यता – सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की सम्बंधित विषय में एमडी / एमएस / डीएनबी की हुई होनी आवश्यक है, तथा डिमॉन्स्ट्रेटर के पद के लिए MBBS की हुई हो और डेंटल सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन हेतु आवेदक की एमडीएस (MDS) डिग्री की हुई हो ।
आयुसीमा – डिमॉन्स्ट्रेटर/सीनियर रेजिडेंट के लिए आयु (Age Limit) कम से कम 22 वर्ष होनी आवश्यक है तथा 45 वर्ष से उपर ना हो. आरक्षित वर्गो अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग इत्यादि को सरकारी नियमानुसार उपरी आयुसीमा में आरक्षण का लाभ छुट के रूप में देय होगा ।
वेतनमान – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार की और से सीनियर रेजिडेंट (एमडी / एमएस / डीएनबी डिग्री होल्डर) को वेतनमान (Pay Band) 67700+13540+ NPA+DA तथा पीजी (डिप्लोमा होल्डर/एमडी / एमएस) को 17440+5400+NPA तथा नॉन पीजी (MBBS /M.Sc.(मेडिकल) 56100+DA दिया जायेगा ।
आवेदन शुल्क – इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना होगा जो की सामान्य वर्ग के लिए 1000/- रूपये तथा हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गो के लिए यह 250/- रूपये निर्धारित किया गया है । UHSR Rohtak Recruitment की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
चयन प्रक्रिया – विभाग द्वारा इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को आगे साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जायेगा तथा उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी ।

यूएचएसआर रोहतक भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट uhsr.ac.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें । आपको भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दो हाल में खिंची गई रंगीन पास पोर्ट साइज फोटो जो 6 महीने से ज्यादा पुरानी ना हो और सभी मार्कशीट और प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ सलंग्न कर लिफ़ाफ़े में डाल जिस पर लिखा हो Application for the post of __ ‘ Senior Resident/ Demonstrator को दिनांक 12-08-2022 तक दिए गए पते “कार्यालय उप रजिस्ट्रार, Rectt। और स्था. शाखा, पंडित भागवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक” पर पहुंचा दे ।
हरियाणा की इस UHSR Rohtak Recruitment में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन या प्रोफोर्मा का उपयोग किया जा सकता है । अंतिम तिथि के बाद आये आवेदन पत्रों पर विश्वविद्यालय द्वारा कोई विचार नही किए जायेगा ।