यूकेएमएसएसबी भर्ती 2021| यूकेएमएसएसबी टेक्नीशियन भर्ती 2021 आवेदन फॉर्म |UKMSSB Technician Vacancy 2021 |UKMSSB Technician Recruitment 2021 Notification |UKMSSB Technician Recruitment 2021 Apply online | UKMSSB Technician Bharti 2021|
उत्तराखंड मेडिकल सर्विस चयन बोर्ड (Uttarakhand Medical Service Selection Board) ने राज्य के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन सवंर्ग (Technician Cadre) ग्रुप ‘सी’ के कुल 306 पदों पर भर्ती के लिए यूकेएमएसएसबी भर्ती अधिसूचना 2021 जारी की है । इन पदों आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।
इस वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 16 अगस्त 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 निर्धारित है । इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा , तथा बाद में फ़ाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति दी जायेगी । इन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे ,शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस Hindi Job Alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
पद विवरण यूकेएमएसएसबी भर्ती 2021
उतराखंड मेडिकल सर्विस सलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने उतराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन कैडर (लैब टेक्नीशियन , ओ.टी.टेक्नीशियन, सी.एस.एस.डी. टेक्नीशियन इत्यादि ) के कुल 306 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इन रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | पदों की संख्या |
लैब टेक्नीशियन | 104 |
सी.एस.एस.डी. टेक्नीशियन | 63 |
ओ.टी.टेक्नीशियन | 62 |
रेडियो ग्राफिक्स टेक्नीशियन | 34 |
डेंटल टेक्नीशियन | 16 |
ओक्युपैसनल थैरेपिस्ट | 08 |
फिजियोथेरेपिस्ट | 06 |
रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन | 05 |
ईसीजी टेक्नीशियन | 04 |
ऑडियोमेट्री तकनीशियन | 02 |
रीफ्रेक्सनिष्ट | 02 |
कुल पद | 306 |

शैक्षणिक योग्यता –
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इण्टरमीडिएट परीक्षा विज्ञानं विषय के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है तथा सम्बन्धित ट्रेड में टैक्नीशियन/ टैक्नालॉजी का डिप्लोमा या डिग्री अथवा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त डिप्लोमा अथवा डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
आयुसीमा –
इस वेकेंसी में अप्लाई करने के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है तथा अधिकतम आयुसीमा 42 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।
UKMSSB Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here
आवेदन शुल्क –
इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य | 300/- रूपये |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 150/- रूपये |
उतराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 300/- रूपये |
अनुसूचित जाति उतराखंड (SC) | 150/- रूपये |
अनुसूचित जनजाति उतराखंड (ST) | 150/- रूपये |
उतराखंड दिव्यांग | 150/- रूपये |
यूकेएमएसएसबी भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस वेकेंसी में फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक दिनाकं 16 अगस्त 2021 से लेकर 15 सितंबर 2021 तक (रात 11:59 बजे तक) उत्तराखंड मेडिकल सर्विस चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.ukmssb.org पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस यूकेएमएसएसबी भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।