UKSSSC LT Grade Teacher Recruitment 2020 |उतराखंड में सहायक शिक्षक के 1431 पदों पर भर्ती आवेदन 19 अक्टूबर 2020 से शुरू

UKSSSC LT Grade Teacher Recruitment 2020: Vacancy for 1431 LT Grade Assistant Teacher-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने यूकेएसएसएससी सहायक शिक्षक भर्ती 2020 के तहत सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह सूचना 1431 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता स्नातक, एलटी डिप्लोमा या बी.एड. निर्धारित की गई है ।

इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 1 जुलाई 2020 तक 21 से 42 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है । इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन 19 अक्टूबर 2020 से शुरू होंगे तथा अंतिम दिनाकं 4 दिसम्बर 2020 है । आवेदन के लिए uksssc official site sssc.uk.gov.in है ।

इस यूकेएसएसएससी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2020 में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा । इस uksssc govt job में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा UKSSSC Uttarakhand LT Syllabus आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-

 बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति भर्ती 2020:हॉस्पिटल मैनेजर,कोऑर्डिनेटर और सुपरवाइजर पद

UKSSSC LT Grade Teacher Recruitment 2020 पदवार विवरण

पदनामस्थानपदों की संख्या
एलटी ग्रेड सहायक शिक्षककुमाऊं759 पद
एलटी ग्रेड सहायक शिक्षकगालवान672 पद
UKSSSC LT Grade Teacher Recruitment 2020

Uttarakhand LT Teacher Vacancy 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक- इन पदों पर भर्ती एक लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (graduate) की डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
  • या इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक का किसी विधि द्वारा स्थापित संस्थान से एलटी डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
  • अथवा इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.एड. की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

यूकेएसएसएससी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2020 में आयुसीमा

  • एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयुसीमा बोर्ड द्वारा 1 जुलाई 2020 तक 21 से 42 वर्ष तय की गई है । अधिक जानकारी के लिए आवेदक एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अध्ययन जरुर कर लेवें ।
  • इस uksssc new vacancy 2020 भर्ती में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को राज्य सरकार के नियमानुसार पात्र अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

यूकेएसएसएससी सहायक शिक्षक भर्ती 2020 में आवेदन शुल्क

वर्ग (category)आवेदन शुल्क (Application fee)
सामान्य / ओबीसी/ EWS300/- रूपये
उतराखंड के SC/ST/PWD150/- रूपये

UKSSSC LT Grade Teacher Recruitment 2020 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन शुरू होने की तिथि19 अक्टूबर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि4 दिसम्बर 2020
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि6 दिसम्बर 2020
लिखित परीक्षा की तिथिअप्रेल 2021

UKSSSC LT Grade Teacher Recruitment 2020 में आवेदन कैसें करें

  • uksssc apply online के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट uksssconline.in पर जाना होगा वहां एक नया पेज खुलेगा ।
  • उस पेज में एक कॉलम बना होगा Login का उस पर क्लिक करते ही आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।
  • पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दीजिये तथा अपना फॉर्म submit कर दीजिये ।
  • इस तरह आपका फॉर्म इस uksssc recruitment 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।

निष्कर्ष – प्रिय दोस्तों हमने इस UKSSSC LT Grade Teacher Recruitment 2020 से जुडी हर प्रकार जानकारी आपको उपलब्ध करवाने की कोशिश की है , फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है । हम आपकी समस्या को दूर करने का हरसम्भव प्रयास करेंगे । आप इस आलेख को आगे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर कीजिये ताकि उनको भी hindi job alert की जानकारी मिल सकें ,,,,धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment