UKSSSC Revenue SI Recruitment 2021: उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन भर्ती 2021 ने UKSSC भर्ती 2021 के लिए UKSSSC Recruitment 2021 official Notification जारी किया है । इस यूकेएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती 2021 में राजस्व उप निरीक्षक पटवारी (Revenue Sub Inspector) और लेखाकार (Patwari & Accountant) के 513 पदों पर ग्रुप सी के तहत भर्ती की जा रही है । इस वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 22 जून 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 5 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है ।
Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission Bharti 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता (educational qualification) ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा आयु 21 से 28 वर्ष तथा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है । अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा (Written Exam) तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) आयोजित की जाएगी ,इनमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जायेगी । इस UKSSSC Vacancy 2021 online Form अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for UKSSSC Recruitment 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , Vacancy Details UKSSSC Recruitment 2021 , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Vacancy Details UKSSSC Revenue SI (Patwari & Accountant) Recruitment 2021
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने राजस्व विभाग के अधीन विभिन्न जनपदों के अंतर्गत राजस्व उपनिरक्षक (पटवारी) के 366 पदों पर तथा राजस्व उपनिरक्षक (लेखपाल) के 147 रिक्त पदों पर अर्थात कुल 513 पदों पर यह भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है , आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

उत्तराखंड राजस्व एसआई भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता –
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।
UKSSSC Age Limit
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो (Reserved Categories) को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।
राजस्व उप निरीक्षक पटवारी (Revenue Sub Inspector)- के पद पर आवेदन हेतु आयुसीमा कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है ।
राजस्व उप निरीक्षक लेखाकार (Accountant) – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी आवेदन से पहले इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) –
इस वेकेंसी में आवेदन के लिए कुछ तिथियाँ बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाली जिनकी जानकारी आपको होनी आवश्यक है जो की निम्नानुसार है-
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 17 जून 2021 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 22 जून 2021 |
आवेदन बंद होने की तिथि | 5 अगस्त 2021 |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 7 अगस्त 2021 |
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि (UKSSSC Exam Date 2021) | नवंबर 2021 |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)-
इस वेकेंसी में चयन के लिए आयोग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी तथा बाद में वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) की ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी । इस UKSSSC Group C vacancy Admit Card 2021 अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे ।
UKSSSC Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here
शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक (Physical Efficiency Test and Physical Standards) –
इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थीयों को शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा शारीरिक मानक के विभिन्न मापदंडों से गुजरना होगा जिनका विवरण निम्नानुसार है-
- राजस्व उप निरीक्षक पटवारी के लिए दोड़ – के पद के लिए पुरुष अभियर्थियों को 60 मिनिट में 7 किलोमीटर दोड़ तथा महिलाओं को 35 मिनिट में 3.5 किलोमीटर दोड़ करनी होगी । पुरुषो के लिए न्यूनतम हाईट 168 सेमी. तथा महिलाओं के लिए 152 सेमी. निर्धारित है । पुरुष अभियर्थियों का सीना 84 सेमी. तथा फुलावट 5 सेमी. होनी आवश्यक है । महिलाओं का न्यूनतम वजन 45 किलोग्राम होना आवश्यक है ।
- राजस्व उप निरीक्षक लेखाकार के लिए दोड़ – के पद के लिए पुरुष अभियर्थियों को 60 मिनिट में 9 किलोमीटर दोड़ तथा महिलाओं को 35 मिनिट में 4.5 किलोमीटर दोड़ करनी होगी । पुरुषो के लिए न्यूनतम हाईट 168 सेमी. तथा महिलाओं के लिए 152 सेमी. निर्धारित है । पुरुष अभियर्थियों का सीना 84 सेमी. तथा फुलावट 5 सेमी. होनी आवश्यक है । महिलाओं का न्यूनतम वजन 45 किलोग्राम होना आवश्यक है ।
आवेदन शुल्क –
इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 300/- रूपये |
उतराखंड के ओबीसी वर्ग के आवेदक | 300/- रूपये |
उतराखंड के एससी / एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग | 150/- रूपये |
How to apply online for UKSSSC Revenue SI (Patwari & Accountant) Recruitment 2021
इस भर्ती में आवेदन करने से सम्बन्धित सभी प्रक्रियाओं की जानकारी हम आपको स्टेप बाई स्टेप निचे के कॉलम में दे रहे है जिसे ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप आवेदन करें –
स्टेप 1. – सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.uksssconline.in पर जाना होगा । यहाँ जाने पर आपको इस भर्ती का फॉर्म मिल जायेगा ।
स्टेप 2. – पहले step में आपको अपनी personal information जेसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाईल नम्बर इत्यादि भरने होंगे तथा अगले स्टेप में अपना पता भरना होगा ।
step 3. – अगले कॉलम में आपको अन्य जानकारी तथा आगे के स्टेप में आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता भरनी होगी । उससे अगले स्टेप में आपको अपने अनुभव की जानकारी भरनी होगी ।
step 4.- आगे के स्टेप में आपको अपने सभी दस्तावेज़ स्केन कर अपलोड करने होंगे तथा उससे आगे के स्टेप में आप अपने फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक नजर देख सकतें है तथा उसके बाद निचे के कॉलम में आपका नाम ,मोबाईल नम्बर तथा इमेल आईडी भर के Generate OTP पर क्लिक करना होगा otp आते ही उसमें सबमिट कर दीजिये इस तरह आपका फॉर्म इस UKSSSC Revenue SI (Patwari & Accountant) Recruitment 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।