UP BC Sakhi Recruitment 2023 : बीसी सखी भर्ती में 3808 पदों पर 10वीं पास महिला आवेदन के योग्य, आयु 50 वर्ष तक

बीसी सखी भर्ती : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बैंक संवाददाता यानी बीसी सखी के पद पर महिलाओं की भर्ती के लिए BC Sakhi Bharti 2023 की अधिसूचना जारी की है । यूपी सरकार के पंचायती राज विभाग में निकली इस भर्ती में सिर्फ महिलाएं ही आवेदन के लिए पात्र है ।

UP BC Sakhi Yojana Recruitment 2023 में 3808 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य महिला अभ्यर्थियों से इसकी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहें है । यूपी बीसी सखी भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 5 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है ।

बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट यानी बैंक संवाददाता के पद पर महिलाओं की भर्ती कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा तथा ग्रामीणों को बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे । उन्हें घर बैठे ही बैंक का भुगतान मिल जायेगा । इसका मुख्य मुख्य उद्देश्य है बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक सुगमता से पहुंचाना इसीलिए बीसी सखी की भर्ती की जा रही है ।

आज के हमारे इस आर्टिकल में आप इस वेकेंसी में आवेदन से सम्बंधित जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन प्रकिया इत्यादि का अवलोकन कर सकते है । आवेदन से सम्बंधित आवश्यक लिंक भी आपको इसी आलेख में मिल जायेंगे ।

बीसी सखी भर्ती के पदों का विवरण

UP BC Sakhi Recruitment 2023 में बीसी सखी के कुल 3808 पदों पर भर्ती के लिए बीसी सखी बहाली 2023 का Notification जारी कर इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । बीसी सखी ऑनलाइन फॉर्म Apply करने के इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है ।

बीसी सखी का क्या काम है ?

उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार 58 हजार से अधिक अपनी ग्राम पंचायतों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर उन तक हर योजना का लाभ सुगम रूप से पहुंचाना चाहती है जिसके लिए उसे पुरे राज्य से कर्मठ कर्मचारियों की आवश्यकता थी । राज्य सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए साथ में तो 10वीं पास महिलाओं को रोजगार देने का कार्य किया साथ ही बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण इलाको तक पहुंचा दिया ।

भारतीय रिजर्व बैंक की गाँवों में संचालित शाखाओं की बैंक संवाददाता यानी प्रतिनिधि ये बीसी सखी ही होगी अर्थात इन चयनित महिलाओं को बैंक द्वारा माइक्रो एटीएम प्रदान किये जायेंगे जिसके द्वारा ये ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं की पहुँच करेगी तथा पैसे के लेन देन को सुगम बनाएगी और बैंकिंग समय को बचायेगी ।

बीसी सखी भर्ती
बीसी सखी भर्ती

बीसी सखी भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा

Educational Qualifications for BC Sakhi – इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

Age Limit BC Sakhi – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । माना जा रहा है की इस बीसी सखी भर्ती में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किए जायेगा । अधिक जानकारी के लिए आप इसकी अधिसूचना का अवलोकन कर लें ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

बीसी सखी का वेतन अथवा मानदेय कितना है

इस भर्ती में चयनित सखी को सरकार द्वारा लगभग 6 महीने 6000/- रूपये का वेतनमान दिया जाता है तथा साथ वे जितना भी पैसे का लेन देन यानी ट्रांजैक्शन करती उस पर उसे कमीशन भी दिया जायेगा । इस लाभ यह होगा की महिलाओं को रोजगार मिलेगा उनका सामाजिक जीवन सुधरेगा तथा बैंक योजनाओ का लाभ ग्रामीणों तक सुगमता से पहुंच जायेगा । इसमें महिलाओं को 6 महीने में 24000 रूपये मिलेगा तथा कमीशन अलग से दिया जायेगा ।

बीसी सखी भर्ती
बीसी सखी भर्ती

बीसी सखी एप कैसे डाउनलोड करें ?

BC Sakhi App Download करने के लिए आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में Google Play Store को ऑपन कीजिये तथा उसके सर्च बॉक्स को खोल लीजिये । अब सर्च बॉक्स में आपको इस एप्लीकेशन का नाम UP BCSakhi डाल देना है तथा सर्च बार पर क्लिक कर देना है ।

आगे आपकी स्क्रीन पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक नजर आने लगेगा जिस पर क्लिक कर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है । download करने से पहले आप इसकी प्राइवेसी पॉलिसी अवश्य पढ़ लें ताकि बाद में कोई समस्या ना आये ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2023 के आवेदन शुरूClick Here
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023Click Here

बीसी सखी ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई केसे करें ?

BC Sakhi Application Form अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाईल में बीसी ऐप खोल लें ।

उसमें आपको अपना फोन नंबर दर्ज कर देना है तथा login पर क्लिक कर देना है । आपके नंबर पर एक OTP आयेगी ।

ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर दीजिये तथा सबमिट पर क्लिक कर दीजिये आगे आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा ।

उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा Save and Next बटन पर क्लिक कर देना है ।

आगे आपको सभी जानकारी इसी प्रकार भरते जाना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म पूर्ण कर देना है ।

इस प्रकार आपका बीसी सखी योजना ऑनलाइन फॉर्म २०२१ अप्लाई हो जायेगा ।

बीसी सखी भर्ती से सम्बंधित सवाल जवाब

बीसी सखी की लास्ट डेट क्या है?

इसमें ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा बीसी सखी भर्ती की लास्ट डे 5 फरवरी 2023निर्धारित की गई है ।

BC Sakhi को पंचायत भवन में काम क्या-क्या है ?

BC Sakhi को पंचायत भवन में ग्रामीणों को बैंक से सम्बंधित सुविधाएँ उपलब्ध करवायेगी जैसे बैंक खाते में पैसे का लेन देन , योजनाओ की जानकारी, ग्रामीणों को बैंक वाली अधिकतर सुविधा घर बैठे ही उपलब्ध करवाने में ये सहयोग करेगी ।

बैंक सखी को कितनी सैलरी मिलती है?

बैंक सखी को लगभग 9000 रूपये से लेकर 20000 रूपये तक प्रतिमाह प्राप्त हो सकते है क्योंकि सखी द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन के कमीशन को मिलाया जाये तो इतने रूपये तो मिल ही जाते है ।

बीसी सखी भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

बीसी सखी भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है यह तारीख विभाग द्वारा आगे भी बढाई जा सकती है ।

Shere this :

Leave a Comment