यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022: यूपी पुलिस के रेडियो कैडर में पुलिस सहायक ऑपरेटर के 1374 पदों पर भर्ती

यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस की नई भर्ती के तहत पुलिस रेडियो संवर्ग के रिक्त पदों पर पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है ।

काफी समय से अभ्यर्थीयों द्वारा सवाल किया जा रहा था की यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती कब आएगी? इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग (UP Police Radio Cadre) में पुलिस सहायक ऑपरेटर (Police Assistant Operator) के 1374 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से यूपी पुलिस भर्ती में एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन आमंत्रित किये है ।

UP Police Vacancy 2022 में online Application Form Apply करने के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इस यूपी पुलिस भर्ती 2022 योग्यता तथा सभी पात्रता मानदंड पूरा कर चुके हैं अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022

पद विवरण यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस ने विज्ञापन संख्या PRPB-1-3(33)/2020 (पीआरपीबी-एक-3(33)/2020) के तहत रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक के कुल 1374 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की है । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

क्रम संख्यावर्गपदों की संख्या
1अनारक्षित वर्ग552
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)137
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)370
4अनुसूचित जाति (SC)288
5अनुसूचित जनजाति (ST)27
योग1374
यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022

Read Also – यूपी पुलिस भर्ती 2022: रिक्ति, अधिसूचना, परीक्षा तिथि, पात्रता, नौकरियां, वेतन, ऑनलाइन आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, और परिणाम

यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इन्टरमीडिएट कक्षा (10+2) भौतिकी तथा गणित (Physics, Mathematics) विषय के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है । अथवा किसी मान्यता प्राप्त ओपन बोर्ड या संस्थान से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

ज्ञात रहे की आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 तक अभ्यर्थी की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए अन्यथा आप इस यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022 में आवेदन के पात्र नही होंगे ।

यूपी पुलिस भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

पंजीकरण शुरू होने की तिथि – 20 जनवरी 2022 ।

पंजीकरण की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2022 ।

आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2022 ।

यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022 में आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2022 ।

यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022

UP Police Age Limit 2022

Age Limit – इस यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022 में आवेदन हेतु अभ्यर्थी दिनांक 1 जुलाई 2022 तक 18 वर्ष का हो चूका हो तथा 22 वर्ष से उपर नही हुआ हो । यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2000 से पहले ना हुआ हो तथा दिनांक 1 जुलाई 2004 के बाद ना हुआ हो । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकतें है ।

यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022

यूपी पुलिस भर्ती 2022 शारीरिक योग्यता

पुरुषों के लिए ऊंचाई: जनरल / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति के लिए 168 सेमी. ।

ऊंचाई : अनुसूचित जनजाति के लिए 160 सेमी. निर्धारित की गई है ।

सीना: जनरल / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति के लिए 79 सेमी. तथा फुलावट के साथ 84 सेमी. होना आवश्यक है ।

सीना: अनुसूचित जनजाति के लिए 77 सेमी. तथा फुलावट के साथ 82 सेमी. होना आवश्यक है ।

रनिंग: जनरल / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति को 28 मिनट में 4.8 किमी दौड़ना है और अनुसूचित जनजाति को 28 मिनट में 4.8 किमी दौड़ना ।

महिलाओं के लिए शारीरिक योग्यता

ऊंचाई: जनरल / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति के लिए 152 सेमी. ।

ऊंचाई : अनुसूचित जनजाति के लिए 147 सेमी. निर्धारित की गई है ।

सीना: NA

रनिंग: जनरल / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ना है और अनुसूचित जनजाति को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ना ।

यूपी पुलिस भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इस यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022 में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/एसबीआई कलेक्ट) के द्वारा कर सकता है । आवेदन शुल्क सभी वर्गो के लिए 400/- रूपये निर्धारित किया गया है जो की सभी को भरना अनिवार्य है ।

UP Police Radio Cadre Assistant Operator Recruitment 2022 official Notification PDF File Download Here

यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएंगे, आवेदन शुरू होते ही आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा ।

यहां जाने पर आपको इस वेबसाइट का होमपेज मिल जाएगा इसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । रजिस्ट्रेशन के लिए आपको यहां पर अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थाई पता इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देना है ।

इस पंजीकरण कॉलम को सबमिट करते ही आगे आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक व सही-सही भर देनी है ।

तथा मांगे गए सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतिलिपि यहां अपलोड कर देनी है तथा अपने वर्ग के हिसाब से अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना होगा ।

इसके बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है तथा इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है जो कि आपको आगे भविष्य में काम देगा ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022 मैं ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा । आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है इससे पहले पहले आपको आवेदन कर देना है ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, इस यूपीपीआरपीबी भर्ती 2022 से संबंधित आपको अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।

इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी सरकारी भर्ती की जानकारी मिल सके तथा वह भी इसमें आवेदन कर सकें ।

Shere this :

Leave a Comment